गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में पहली बार 10 लाख युवा डालेंगे लोकसभा चुनाव में वोट, जानें कितने हुए कुल वोटर

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, गांधीनगर। चुनाव आयोग (Election commission of india) द्वारा 25 मार्च को हुए मतदाता सूची संशोधन के बाद गुजरात में मतदाताओं से जुड़े आंकड़े जारी किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, सूबे में 10,50,407 नए मतदाता जुड़े हैं। यानी, यहां लोकसभा चुनाव में पहली बार 10 लाख युवा वोट डाल सकते हैं। राज्य में कुल वोटरों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। गुजरात में 4.51 करोड़ वोटर हो गए हैं।

कुल वोटर साढ़े चार करोड़ से भी ज्यादा हो गए

कुल वोटर साढ़े चार करोड़ से भी ज्यादा हो गए

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के गुजरात स्टेट सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी ) एस. मुरली क्रिश्ना ने बताया है कि 1 सितंबर, 2018 तक गुजरात में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 4.40 करोड़ थी। विशेष रोल संशोधन अभियान के तहत इस साल 6.70 लाख मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया। मतदाता अभियान 25 मार्च को जब समाप्त हुआ तो पता चला है कि मतदाताओं की संख्या में 3.79 लाख की बढ़ोतरी हुई। अब मतदाता की अंतिम सूची का उपयोग लोकसभा चुनाव में किया जायेगा। कुल वोटर साढ़े चार करोड़ से भी ज्यादा हो गए हैं।

पढ़ें: जब देश की तीसरी लोकसभा के चुनाव हुए तब स्वतंत्र गुजरात में पहली बार पड़े वोट, अब तक नहीं हुई 1967 जितनी वोटिंगपढ़ें: जब देश की तीसरी लोकसभा के चुनाव हुए तब स्वतंत्र गुजरात में पहली बार पड़े वोट, अब तक नहीं हुई 1967 जितनी वोटिंग

2.34 करोड़ पुरुष, 2.16 करोड़ महिला मतदाता

2.34 करोड़ पुरुष, 2.16 करोड़ महिला मतदाता

संशोधित सूची के अनुसार, अब 2.34 करोड़ पुरुष मतदाता, 2.16 करोड़ महिला मतदाता हैं। इनके अलावा थर्ड जेंडर के भी 990 मतदाता हैं। कुल वोटरों में से 10.06 लाख ऐसे हैं कि वे पहली बार मतदान कर सकते हैं, जो 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में आते हैं। वहीं, गुजरात में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तब कुल 4.39 करोड़ मतदाता थे। जिसके बाद एक साल में 10.69 लाख मतदाता और जुड़े। जबकि, 3.77 लाख मतदाता कम हो गए।

पढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पारपढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पार

ये हैं सबसे ज्यादा वोटरों वाली सीट

ये हैं सबसे ज्यादा वोटरों वाली सीट

सबसे ज्यादा वोटरों वाली सीट की बात करें तो गुजरात में नवसारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसा है जहां 19.71 लाख वोटर हैं। इसके बाद 19.45 लाख वोटरों के साथ गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दूसरे नंबर पर है। भरूच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 15.94 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। वैसे गुजरात की कुल आबादी 6.25 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है।

पढ़ें: गुजरात में वोटरों की संख्या बढ़कर साढ़े चार करोड़ हुई, 80 साल से ऊपर के राज्य में हैं 7.38 लाख मतदातापढ़ें: गुजरात में वोटरों की संख्या बढ़कर साढ़े चार करोड़ हुई, 80 साल से ऊपर के राज्य में हैं 7.38 लाख मतदाता

चुनाव आयोग ने अब तक क्या कराया?

चुनाव आयोग ने अब तक क्या कराया?

चुनाव आयोग के खुलासे के मुताबिक, उनकी देखरेख में पुलिस ने 2.42 लाख लीटर शराब जब्त की है। रुपयों में ये कीमत 6.67 करोड़ होती है। वहीं, आयकर अधिकारिओं ने 3.28 करोड रुपये जब्त किये हैं। चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के सबंध में चुनाव आयोग को राज्यभर से अब तक 68 शिकायतें मिली हैं। सीईओ ने कहा है कि चुनाव व्यय नियामक समिति और शराब निषेध और आबकारी विभाग की टीमें पूरे गुजरात में सक्रिय की हुई हैं। शिकायत मिलते ही एक्शन लिया जाएगा।

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 में गुजरात की सभी लोकसभा सीटों का जानिए हाल

Comments
English summary
Over 10 lakh voters added in Gujarat after revision, total 4.51 crore voters
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X