क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गरीबों के मसीहा सोनू सूद के लिए बच्चों ने 'कोरोना टीवी' पर मांगी दुआ, एक्टर ने दिया प्यारा जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से ही सोनू सूद ने मजदूरों की मदद के लिए दिन-रात एक कर दिया है। जिस वजह से सोनू सूद को मजदूर अपना मसीहा मानने लगे हैं। मजदूरों की मदद के अलावा सोनू सूद ट्विटर पर भी काफी सक्रिय रहते हैं, जैसे ही कोई उन्हें टैग करके ट्वीट करता है, वो उसका बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब देते हैं। जिस वजह से सोनू सूद इन दिनों ट्विटर पर छाए हुए हैं। साथ ही उनके ट्वीट्स को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

बच्ची ने सोनू के लिए बनाया वीडियो

बच्ची ने सोनू के लिए बनाया वीडियो

सिखा मिश्रा नाम की एक यूजर ने दो बच्चियों का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसमें दो बच्चियां खुद को 'कोरोना टीवी' का रिपोर्टर बताकर रिपोर्टिंग कर रहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों के मसीहा सोनू सूद की जमकर तारीफ की। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के साथ सिखा मिश्रा ने लिखा कि कोरोना टीवी लाइव रिपोर्ट, बच्चे सोनू अंकल को शुभकामनाएं देकर उनके लिए दुआ मांग रहे हैं। इस पर ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि Cutest एंकर, कोई आपके चैनल की टीआरपी से आगे नहीं जा सकता है।

बच्चियों का एक और वीडियो वायरल

इसके अलावा सिखा मिश्रा ने दोनों बच्चियों का एक और वीडियो ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था एक छोटा सा नाट्य रूपांतरण दो बच्चों के द्वारा। सोनू सूद आपके काम से गरीबों को काफी खुशी मिलती है। इस वीडियो में बच्ची रो रही होती है और घर जाने की बात कहती है। तभी दूसरी बच्ची आकर उसे बताती है कि एक अंकल हैं, जो तुमको घर भिजवा सकते हैं। इसके बाद वो फोन पर सोनू सूद से बात करती हैं, जिसके बाद रोने वाली बच्ची खुश हो जाती है। इस वीडियो को भी रिट्वीट करते हुए सोनू सूद ने हंसने वाला इमोजी बनाया था।

Recommended Video

Mumbai में फंसे शख्स की पत्नी का वाराणसी में हुआ निधन, सोनू सूद से मांगी मदद | वनइंडिया हिंदी
मजदूरों के लिए बुक करवाई ट्रेन

मजदूरों के लिए बुक करवाई ट्रेन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर हुए थे। जिनके पास न तो खाने के लिए पैसा था और न ही घर जाने के लिए साधन। इस मुश्किल वक्त में सोनू सूद मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए। सबसे पहले उन्होंने यूपी-बिहार के मजदूरों के लिए बस बुक करवा कर उन्हें घर पहुंचाने का काम शुरू किया। इसके बाद उन्होंने मजदूरों के लिए ट्रेन बुक करवाई। वहीं जब केरल में फंसी महिलाओं ने सोनू सूद से मदद मांगी, तो उन्होंने उनके लिए प्लेन बुक करवा दिया।

 महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे भी हुए कोरोना का शिकार, उनके पांच कर्मचारी भी निकले कोविड19 पॉजिटिव महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे भी हुए कोरोना का शिकार, उनके पांच कर्मचारी भी निकले कोविड19 पॉजिटिव

Comments
English summary
two girls reporting on sonu sood, video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X