फिरोजपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डबल मर्डर कर फेसबुक लाइव से दहशत फैलाने वाला गैंगस्टर पंजाब पुलिस ने दबोचा

Google Oneindia News

punjab news, फिरोजपुर। डबल मर्डर करने के बाद फेसबुक लाईव के जरिये दहशत फैलाने वाले कुख्यात गैंगस्टर विक्की सैमुअल को पंजाब पुलिस ने ढूंढ निकाला है। सैमुअल ने तीन महीने पहले फिरोजपुर कैंट इलाके में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था, जिसके वीडियो भी खुद उसी ने वायरल कराए। जिसके चलते पंजाब में कोहराम मच गया था, पुलिस पर उसकी गिरफ्तारी का दवाब था। अंतत: अब वह हत्थे चढ़ ही गया है।

Ferozepur: Gangster arrested in double-murder, who was wanted in several criminal cases, including facebook live

6 अक्टूबर को सिहर उठा था इलाका
फिरोजपुर रेंज के आईजी मुखविंदर सिंह छीना के मुताबिक, दोहरे कत्ल को अंजाम देने वाला यह गैंगस्टर 6 अक्तूबर 2018 के दिन फेसबुक वीडियो के जरिए सामने आया था। तब इसने पंजाब के फिरोजपुर कैंट के पास चुंगी नंबर-सात पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर सोनू गिल और हरजिंदर सिंह की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद फेसबुक पर लाइव होकर इस वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए धमकियां भी दी थीं।

7 आरोपियों में से एक है यह गैंगस्टर
फेसबुक पर लाइव वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जसबीर सिंह उर्फ जग्गा के बयान पर विक्की समेत सात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। दूसरे आरोपियों को तो उसी दौरान दबोच लिया गया था, जबकि विक्की फरार हो गया था।

ऐसे आया पकड़ में
बीते दिनों पुलिस को विक्की के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह हथियार समेत फिरोजपुर में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने चुंगी नंबर-सात पर नाकाबंदी कर दी। उसी दौरान विक्की सैमयूल टाटा सफारी गाड़ी नंबर-एचआर60ए7898 से नाके से गुजरा तो पुलिस से सामना हुआ। इससे पहले कि वह कुछ कर पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान विक्की के पास से 32 बोर का रिवाल्वर, तीन कारतूस और दो कारतूस के खोल बरामद हुए थे।

Ferozepur: Gangster arrested in double-murder, who was wanted in several criminal cases, including facebook live

जेल में बंद अन्य गैंगस्टरों से भी हैं संबंध
आईजी छीना ने बताया कि विक्की के जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टरों से अच्छे संबंध हैं। विक्की के खिलाफ दो थानों में विभिन्न धाराओं के तहत लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं। सैमुअल की जसबीर सिंह उर्फ जगा के साथ पुरानी दुश्मनी थी। दोनों के बीच सेंट्रल जेल फिरोजपुर के अंदर हाथापाई भी हुई थी। तभी विक्की ने जग्गा को जान से मारने की धमकी दी थी। छह अक्तूबर 2018 को जग्गा का जन्मदिन था। जग्गा गांव शेरखां में रात के समय अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाकर फिरोजपुर लौट रहा था। वह अपने साथियों के साथ कार में आने की बजाय बाइक पर चुंगी नंबर-सात फिरोजपुर छावनी पहुंचा। विक्की को सूचना मिली थी कि जग्गा कार में है। जैसे ही कार चुंगी के पास रुकी, विक्की और उसके साथियों ने हमला बोल दिया था। विक्की ने दनादन गोलियां कार में बैठे लोगों पर दाग दीं।

Ferozepur police Gangster Vicky Samuel weapons Including Arrested

गांव का प्रधान अमीर बनने की चाहत में बना इनामी बदमाश, सलाखों के पीछे से ही जीता थागांव का प्रधान अमीर बनने की चाहत में बना इनामी बदमाश, सलाखों के पीछे से ही जीता था

हमले में सोनू गिल पुत्र नजीर निवासी अमृतसरी गेट फिरोजपुर और हरजिंदर सिंह उर्फ मिंकल पुत्र हरदेव सिंह निवासी आजाद नगर की मौके पर ही मौत हो गई थी। चमकौर सिंह निवासी आजाद नगर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटना के बाद गैंगस्टर विक्की ने फेसबुक पर लाइव होकर डबल मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। थाना कैंट पुलिस ने जग्गा के बयान पर गैंगस्टर और उसके भतीजे सूरज घारू, जैकब उर्फ जैकी निवासी हाउसिंग बोर्ड, रिशु निवासी शांति नगर, कालू बइया, सैमयूल उर्फ सैमा निवासी नई आबादी शहर व सैनुअल उर्फ चूचा निवासी बस्ती टैंकावाली के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

अमरोहा में कबाड़ी वाले के यहां ATS और NIA के छापे, अय्यूब व याकूब से 5 घंटे पूछताछअमरोहा में कबाड़ी वाले के यहां ATS और NIA के छापे, अय्यूब व याकूब से 5 घंटे पूछताछ

Comments
English summary
Ferozepur: Gangster arrested in double-murder, who was wanted in several criminal cases, including facebook live
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X