फिरोजाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फिरोजाबाद: ग्लास फेक्ट्री की दीवार गिरने दो बच्चों की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Google Oneindia News

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पूजा ग्लास फेक्ट्री की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए और फेक्ट्री के मालिक के खिलाफ जमकर हंगामा किया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर गुस्साए लोगों को शांत करवाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

क्या है मामला

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र में पूजा ग्लास के नाम से फेक्ट्री है। सोमवार की देर शाम पूजा ग्लास फेक्ट्री की पिछली दीवार गिरने से अभिषेक कुमार और अनिल कुमार की मौत हो गई। दोनों बच्चे दौलतपुर सिरसागंज के रहने वाले थे। दोनों सूरजपाल के छोटे बेटे शैलेंद्र के साथ कारखाने की दीवार के किनारे बैठे थे। तभी कारखाने की लगभग बीस फीट ऊंची दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में सभी दब गए।

दीवार गिरने से हुआ हादसा

दीवार गिरने से हुआ हादसा

दीवार गिरने की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और राहत कार्य शुरू करवाया। मलबे से निकाले जाने तक अभिषेक और अनिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों उपदेश (14), शैलेंद्र (20), और मयंक ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। सूचना पर एसडीएम राजेश वर्मा, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ टूंडला डॉ अरुण कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए। लोगों का कहना था कि बाउंड्री की दीवार कमजोर होने के कारण गिरी है। इसलिए कारखाना मालिक पर कार्रवाई हो। पुलिस ने भीड़ को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

ममेरे भाई की सगाई से पहले ही चल बसे

ममेरे भाई की सगाई से पहले ही चल बसे

गांव में सूरजपाल के बेटे पवन घर में चल रही खुशियां रिश्तेदार के बच्चों की मौत से मातम में डूब गईं। बताया गया है मलबे में दबकर मरे अभिषेक और अनिल पवन के ममेरे भाई थे। सगाई में शामिल होने के लिए सोमवार को दोपहर परिवार वालों के साथ गांव पहुंचे थे। घर पर बच्चों की मौत की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। वहीं सूरजपाल का दूसरा बेटा शैलेंद्र भी घायल है। परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलख रही थी।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: ड्यूटी सिस्टम से परेशान होकर सिपाही ने किया सुसाइड, लिखा- मेरा त्याग व्यर्थ न जाए

Comments
English summary
Two children died after wall collapse
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X