फिरोजाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश यादव ने कहा- जब सीएम के मुकदमे वापस हो सकते हैं तो प्रदर्शनकारियों के झूठे मुकदमे क्यों नहीं

Google Oneindia News

फिरोजाबाद। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फिरजोबादा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 20 दिसम्बर को फिरोजाबाद में सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात की। पूर्व सीएम अखिलेश यादव रसूलपुर थाना क्षेत्र के नैनी ग्लास चौराहे पर 12 बजे पहुंचे। उपद्रव के दौरान 6 लोगो की मौत हुई थी, जिसको लेकर अखिलेश यादव जिले में पहुंचे थे।

sp national president akhilesh yadav reached firozabad

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जन्म प्रमाणपत्र मांग रही है। जबकि गरीब ग्रामीणों के पास उनके मकान के खुद का कागज नहीं है, बर्थ सर्टिफिकेट कहां से ला कर दें। बीजेपी सरकार सारे दावो को खोखले बताते हुए कहा की न ही नोटबंदी से कला धन वापस आया है और आतंकवाद में भी लगाम नहीं लगी है। उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि जब मुख्यमंत्री के मुकदमे वापस हो सकते हैं तो प्रदर्शनकारियों के झूठे मुकदमे वापस करना सरकारी की जिम्मेदारी है ।

अखिलेश यादव ने बीजेपी को अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को मरवाया जा रहा है और फिरोजाबाद में 6 लोगों की मौत भाजपा का जीता जागता उदाहरण है। उनकी सरकार आने पर सभी को न्याय दिलाया जाएगा। सीएए के विरोध में बेगुनाहों की जान गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अविश्वसनीय है। साथ ही उन्होंने हाई कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है।

अखिलेश यादव ने एनआरसी फॉर्म ना भरने के बात कहते हुए कहा कि मीडिया भी इस एनआरसी का फॉर्म ना भरे । साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा की जब कानून पास हो चुका है तो बीजेपी को जनता के बीच पहुंचकर समझाने की आवश्यकता क्या पड़ी। जामिया में लोगों के साथ गलत हुआ। दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ है समाजवादी पार्टी। कन्नौज में हुए सड़क हादसे पर भी भाजपा सरकार की लापरवाही बताई।

Comments
English summary
sp national president akhilesh yadav reached firozabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X