फिरोजाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हादसा: नशे में था ड्राइवर, तेज गति से चला रहा था बस

Google Oneindia News

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ है। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं, 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा ड्राइवर के नशे में होने के कारण हुआ था।

ड्राइवर तेज गति से चला रहा था बस

ड्राइवर तेज गति से चला रहा था बस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस का ड्राइवर नशे में था और बस काफी तेज गति से चला रहा था। बस में सवार यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की थी। उधर, मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी का भी कहना है कि प्रथम दृष्टया बस ड्राइवर की गलती नजर आ रही है। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर सुरक्षित बचे यात्रियों से बातचीत से पता चला है कि बस की गति तय सीमा से अधिक थी, जिस वजह से अचानक से सामने खड़े ट्रक को देखकर ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका।

भयवाह था मंजर

भयवाह था मंजर

जैसे ही बस खड़े ट्रक में घुसी चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में घायल यात्रियों को इलाज के लिए तत्‍काल सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां एक-एक कर 14 लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद डीएम और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जो सही सलामत थे उन्हें अन्य वाहनों में बैठकर गंतव्य को रवाना कर दिया। घटना का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था। सड़क पर चारों तरफ खून और मालवा फैला पड़ा था।

सीएम योगी ने जताया शोक

सीएम योगी ने जताया शोक

वहीं हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए है। घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। सैफई मिनी पीजीआई के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विश्व दीपक ने बताया कि करीब 31 घायलों को अस्पताल में देर रात लाया गया था, जिसमें से 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। बस में 40-45 यात्री सवार थे।

बिहार जा रही थी बस

बिहार जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक, बस दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही थी। एक निजी डबल डेकर बस नंबर UP53FT4629 ने फिरोजाबाद के भदान गांव के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क पर खड़े 22 पहिये वाला ट्रॉला को पीछे से टक्कर मार दी। बता दें कि ट्रॉला पंचर होने की वजह से सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया था। मरने वालों में ट्रॉला का ड्राइवर भी शामिल हैं, जो पहिया बदल रहा था।

 </a><strong><a class=ये भी पढ़ें:-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 14 की मौत, 31 घायल" title=" ये भी पढ़ें:-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 14 की मौत, 31 घायल" /> ये भी पढ़ें:-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 14 की मौत, 31 घायल

Comments
English summary
agra lucknow expressway bus accident witness claims drive was drunk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X