क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन सवालों के जवाब हैं तभी दीवाली पर कीजियेगा लक्ष्मी पूजन

Google Oneindia News

[पं. अनुज के शुक्ल] दीवाली के लिये ढेर सारी खरीददारी आपने कर ली होगी। जाहिर है आपने पूजा की भी सभी तैयारियां कर ली होंगी। लेकिन यह सब आप क्यों कर रहे हैं? जाहिर है लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिये। लिहाजा अगर आपके पास लक्ष्मी माता के सवाल का उत्तर है, तभी आपकी दीपावली पूजन को सफल माना जायेगा।

Goddess Laxmi

जैसा कि हम जानते हैं कि प्राचीन काल से ही देवी लक्ष्मी को मनाने के लिए हर मनुष्य अपने-अपने तरीके से प्रयास करता आ रहा है। भौतिक समाज में रहने वाले हर व्यक्ति को धन की आवश्यकता पड़ती है। संसाधनों के बगैर जीवन को सही ढंग से जीया नहीं जा सकता और संसाधनों को बिना धन के खरीदा नहीं जा सकता। इसलिए दीपो के पर्व दीपावली पर देवी लक्ष्मी का विशेष पूजन व अर्चन करने का विधान है। मां लक्ष्मी की कृपा न धर्म से होती है और न पुण्य से प्राप्त की जा सकती है। यदि आप चाहते है कि देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे तो कर्मठशील, कर्तव्यशील, ईमानदार, परोपकारी, पुरूषार्थी, सचरित्र व सदाचार को अपने जीवन का ध्येय बनाना होगा।

कहां होता है लक्ष्मी का निवास का स्थान

देवी लक्ष्मी का निवास स्थान कहां होता है, इस विषय में एक रोचक प्रसंग है। एक बार श्रीकृष्ण और रूक्मणी के समक्ष देवी लक्ष्मी प्रकट हुयी तो देवी रूक्मणी में ने लक्ष्मी जी से पूछा कि देवी आप किन मनुष्यों के वहां निवास करती है और अपनी कृपा बरसाती रहती है।

इन प्रश्नों के जवाब में देवी लक्ष्मी ने कहा अगर मेरे इन सवालों का उत्तर हां में है, तभी मैं आपके घर पधारूंगी।

  • क्या आपके घर में निर्भीक, साहसी, परोपकारी, दयालु व कर्मठ व्यक्त‍ि हैं?
  • क्या आप धर्मज्ञ हैं, बूढ़ों की सेवा करते हैं, मन पर नियन्त्रण करने वाला व क्षमाशील हैं?
  • क्या आपके घर की स्त्रियां सदाचारिणी, धार्मिक व अपने पति की सेवा करने वाली होती हैं?
  • क्या आपके घर की स्त्रियां सदैव सदाचार का पालन करती हैं, सौम्य वेश-भूषा का धारण करती है एंव शुद्ध आचार-विचार का पालन करती है?
  • क्या आप समय का सद्पयोग करते हैं, ब्रहमचर्य का पालन करते हैं, एक नारी व्रत रखते हैं, दूजे को माता-बहन समझते हैं?
  • क्या आपके घर में महिलाओं का सम्मान होता हैं? कहीं आपके घर में रोज-रोज कलह तो नहीं होती?
  • क्या आपके घर में दान दिया जाता है, अतिथियों की सेवा की जाती हो, क्या सभी आपस में एक-दूसरे से प्रेम करते हैं?

अगर इन सवालों के जवाब हां में हैं, तभी आपका लक्ष्मी पूजन सफल होगा, अन्यथा पूजन के लाभ उतने नहीं मिलेंगे जितने की आप कामना कर रहे हैं।

Comments
English summary
Worship Goddess Laxmi in Diwali only if you have answers of these questions. Because Goddess Laxmi never go to the houses where she failed to find her solutions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X