क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के 10 सबसे बुद्धिमान जानवरों की सूची

Google Oneindia News

बेंगलुरु। यूं तो अक्‍सर कहा जाता है कि इंसान दुनिया में सबसे ज्‍यादा बुद्धिमान है लेकिन इंसान से कहीं ज्‍यादा दिमाग शायद जानवरों के पास है। इसलिए तो वह बिना बोले भी अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त कर डालते हैं।

देखें- म्यूजियम जहां रखे हैं 300 जानवरों के लिंग

कुत्‍ता, हाथी, मक्‍खी और यहां तक कि एक छोटी से चींटी भी बुद्धि में इंसान को मात दे सकती है। अगर आपको लगता है कि हम कुछ गलत बोल रहे हैं तो फिर आप अपने फेवरिट चैनल डिस्‍कवरी की ओर से टॉप 10 मोस्‍ट इंटेलीजेंट जानवरों की इस लिस्‍ट पर नजर डालिए।

कौन-कौन से जानवर

कौन-कौन से जानवर

स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और जानिए आखिर कौन-कौन से वे जानवर जिन्‍हें छोटा मानकर शायद आप भूल कर सकते हैं।

10वें नंबर पर व्‍हेल

10वें नंबर पर व्‍हेल

किसी ग्रुप को कैसे मैनेज करना है और टीम को काम कैसे करना है, यह व्‍हेल बेहतरी से सिखाती है। रिसर्चर्स की मानें तो व्‍हेल अपने ग्रुप में किसी काम के सही तरीके से न होने पर गुस्‍सा तक जाहिर करती है।

कुत्‍ता

कुत्‍ता

कुत्‍ता सबसे वफादार जानवर होता है। यह आपका चेहरा देखकर आपकी तकलीफ या फिर खुशी का अंदाजा लगा लेता है। सिर्फ इतना ही नहीं कुत्‍ता किसी भी चीज को सीखने के लिए एक हजार तरीकों का प्रयोग करता है।

8- एन्‍ऑल्‍स यानी छिपकली

8- एन्‍ऑल्‍स यानी छिपकली

एनॉल्‍स एक प्रकार की छिपकली है। यह दिखने में थोड़ी आलसी नजर आती है लेकिन इससे आप यह सीख सकते हैं कि किसी पहले को कैसे सॉल्‍व किया जाए।

7-तोता

7-तोता

तोता हमेशा नई चीजों को सीखने के लिए उत्‍सुक रहता है। इसके अलावा यह कई तरह की टेक्निक के जरिए अपनी समस्‍याओं को सुलझाता है।

6-कौआ

6-कौआ

कौआ इतना जागरुक होता है कि वह अपने आसपास मौजूद वातावरण की सही गणना कर सकता है। इसके अलावा कोई भी समस्‍या हो कौआ बस पलभर में इसे दूर कर लेता है। वह किसी भी टूल को अपने लिए इंसानों की तुलना में काफी बेहतरी से प्रयोग कर सकता है।

5-डॉल्फिन

5-डॉल्फिन

डॉल्फिन 20 वर्षों तक अपने साथी के साथ हुए संवाद को याद रख सकती है।

4-चींटी

4-चींटी

चींटियों को बेहद समझदार टीम प्‍लेयर माना जाता है। बोस्‍टन यूनिवर्सिटी के साइंटिस्‍ट्स की मानें तो चींटी एक व्‍यक्ति के तौर पर काफी बेहतर साबित हो सकती हैं। यह लांग डिस्‍टेंस को आसानी से कवर कर सकती हैं और अपना रास्‍ता भी बिल्‍कुल नहीं भूलती हैं।

3-हाथी

3-हाथी

हाथी को सबसे सामाजिक जानवर का दर्जा दिया गया है। इनकी याददाश्‍त कमाल की होती है। इन्‍हें अपने दोस्‍तों और दुश्‍मनों के नाम आधी सदी से भी ज्‍यादा समय तक याद रहते हैं।

2-ऑक्‍टोपस

2-ऑक्‍टोपस

ऑक्‍टोपस बहुत ही बुद्धिमान जानवर है। यह संस्‍कृति से जुड़ी जानकारियों, दूसरों की नकल उतारने और रंगों, पैटर्न और चमकने वाली चीजों के सहारे कम्‍यूनिकेशन करने में माहिर होते हैं।

1-मधुमक्‍खी

1-मधुमक्‍खी

इस लिस्‍ट में पहला नाम है मधुमक्‍खी का। वैज्ञानिकों का मानना है कि प्रतीक चिन्‍हों और काल्‍पनाओं को अपने जीवन में कैसे प्रयोग करना यह मक्‍खी आपको सिखा सकती है। मक्खियों की याददाश्‍त क्‍लायडियोस्‍कोप की तरह होती है।

Comments
English summary
Top 10 most intelligent animals. The list contains animals like bee, crow and dog.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X