क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जान लीजिए यह सच भारतीय पुलिस नहीं है दुनिया में सबसे भ्रष्‍ट

Google Oneindia News

बेंगलुरु। अक्‍सर हर भारतीय आपको कहीं न कहीं यह कहता हुआ मिल जाएगा, 'अरे यार हमारे देश की पुलिस तो सबसे ज्‍यादा करप्‍ट है। बिना पैसे लिए कुछ काम ही नहीं करती है।'

अगर आप भी इसी जुमले को अक्‍सर प्रयोग करते हैं तो आप यह जान लीजिए कि दुनिया की टॉप 10 करप्‍ट पुलिस फोर्स में भारत की पुलिस शामिल नहीं है। इस लिस्‍ट में अमेरिका, रूस और पाकिस्‍तान का नाम तो शामिल है लेकिन भारत इस लिस्‍ट का हिस्‍सा नहीं है।

जानना चाहते हैं दुनिया की 10 उन पुलिस फोर्स के बारे में जो करप्‍शन में सबसे आगे हैं, तो क्लिक करिए आगे की स्‍लाइड्स पर। इन 10 देशों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह लिस्‍ट ब्रिटेन के एक थिंक टैेक ने तैयार की है।

इराक

इराक

ब्रिटेन के थिंक टैंक का कहना है कि इराक की पुलिस और सुरक्षाबल अक्‍सर उन व्‍यक्तियों गिरफ्तार करते हैं जिन्‍होंने कोई भी क्राइम नहीं किया होता है। इसके बाद वह उनके परिवारवालों से पैसे लेकर उन्‍हें छोड़ते हैं।

अफगानिस्‍तान

अफगानिस्‍तान

तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों से जूझ रहे अफगानिस्‍तान की पुलिस को ब्रिटिश थिंक टैंक ने अनप्रोफेशनल, अप्रभावशाली और भ्रष्‍ट करार दिया है। थिंक टैंक के मुताबिक पुलिस की वजह से इस तरह की कोशिशें होती हैं जिनकी वजह से अफगानिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था कमजोर हो रही है।

मैक्सिको

मैक्सिको

कई वर्षों से मैक्सिको की पुलिस पर यहां ड्रग्‍स स्‍मगलर्स के साथ मिलकर स्‍मगलिंग में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं।

सोमालिया

सोमालिया

सोमालिया ने करीब 20 वर्षों तक संघर्ष का सामना किया है। यहां पर मूलभूत सुविधाओं तक के संसाधन भी मौजूद नहीं है। इस वजह से लोग मानते हैं कि पुलिस कई तरह के भ्रष्‍टाचार में लिप्‍ट है।

नाइजीरिया

नाइजीरिया

एमनेस्‍टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाइजीरिया की पुलिस घूस लेकर आरोपियों को बचाने में बहुत हद तक यकीन करती है। घूस की वजह से कभी-कभी अपराधी जेल से छूट जाते हैं।

केन्‍या

केन्‍या

छठें नंबर पर है केन्‍या जहां पर नागरिकों का मानना है कि पुलिस अपने काम को अंजाम देने के लिए हिंसा को अपनाने में यकीन रखती है। यहां पर 80 प्रतिशत लोग मानते हैं कि दूसरे किसी संस्‍थान की तुलना में पुलिस सबसे करप्‍ट है।

पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान

भारत का पड़ोसी और कई आतंकी संगठनों का पनाहगार पाकिस्‍तान का आलम यह है कि अक्‍सर सर्वे में लोग पुलिस से मदद लेने की बात को ही इंकार कर देते हैं। यहां अलग-अलग सर्वे में साबित हो चुका है कि 100 प्रतिशत लोग पुलिस को भ्रष्‍ट मानते हैं।

रूस

रूस

भारत का सबसे पुराना दोस्‍त रूस इस लिस्‍ट में आंठवें पायदान पर है। वर्ष 2010 में जो आंकड़ें आएं उनके मुताबिक दो तिहाई जनसंख्‍या पुलिस पर भरोसा करने के बजाय उससे डरती है।

ब्राजील

ब्राजील

ब्राजील में अक्‍सर जांच में यह बात सामने आती रहती है कि पुलिस यहां पर ड्रग्‍स स्‍मगलर्स से मिली रहती है। इन स्‍मगलर्स से मिलने वाली घूस की वजह से ही ब्राजील में स्‍मगलिंग का काम बंद नहीं हो पा रहा है।

अमेरिका

अमेरिका

जी हां, दुनिया की सुपरपावर अमेरिका के पुलिस विभाग में फैले करप्‍शन और स्‍कैंडल के केसेज खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। फिर चाहे वर्ष 1990 का लॉस एंजिल्‍स में हुआ स्‍कैंडल हो या फिर पिछले वर्ष फर्ग्‍यूसन में हुए दंगे।

Comments
English summary
World's top 10 most corrupt police force. Pakistan has made into the list while no mention of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X