क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

World Cancer Day 2020: इन सितारों ने दी कैंसर को मात, बने मिसाल, सबको सलाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज विश्व कैंसर दिवस है, कहते हैं इस बीमारी का नाम सुनते ही आधे लोग पहले ही मर जाते हैं, कैंसर एक खौफनाक शब्द है, जिसका असर केवल मरीज पर ही नहीं होता है बल्कि ये मरीज के परिवारों वालों को भी तहस-नहस कर देता है, आज भी बीमारियों से होने वाली मौत का सबसे बड़ा कारण कैंसर है। हर साल 4 फरवरी को इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ जागरुकता के लिए 'विश्व कैंसर दिवस' बनाया जाता है लेकिन आज हम उन सितारों की बात करेंगे जिन्होंने अपने के दम न सिर्फ कैंसर जैसी बीमारी पर जीत दर्ज की बल्कि मौत को भी मात दी और लोगों के सामने मिसाल पेश की है कि अगर आपकी इच्छाशक्ति मजबूत हो तो आप हर मुसीबत का सामना कर सकते हैं।

युवराज सिंह

युवराज सिंह

आज भी जब कैंसर के खिलाफ लड़ाई की बात होती है तो सबसे पहले जिस सितारे का नाम जेहन में आता है, वो हैं हरदिल अजीज युवराज सिंह। साल 2011 में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह के बाएं फेफड़े में कैंसर था। जिसके बाद युवराज को अमेरिका में कीमोथेरेपी के लिए ले जाया गया। मैदान में गेंदबाजों से लड़ने वाले युवराज सिंह ने जिंदगी के असली मैदान में कैंसर से लड़ाई लड़ी और यही नहीं क्रिकेट के मैदान में छक्के उड़ाने वाले युवराज ने कैंसर के भी छक्के छुड़ा दिए और इस बीमारी पर शानदार जीत हासिल की।

यह पढ़ें: Sharjeel Imam slogan: उर्वशी चूडावाला समेत 50 के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्जयह पढ़ें: Sharjeel Imam slogan: उर्वशी चूडावाला समेत 50 के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

मनीषा कोईराला

मनीषा कोईराला

ILU-ILU गर्ल के नाम से विख्यात मनीषा कोईराला ने भी कैंसर का सामना बड़ी हिम्मत के साथ किया, जटिल थेरेपी से गुजरने के बाद भी मनीषा ने जीने की आस नहीं छोड़ी और कैंसर से जंग जीतने में सफल हुईं, वो वापस फिल्मों मे सक्रिय हो गई हैं और आज उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि कभी वो भी कैंसर की चपेट में थीं।

लीजा रे

लीजा रे

साल 2010 में अभिनेत्री और मॉडल लीजा रे को कैंसर होने की खबर सामने आई थी जिसके बाद उन्हें स्टेम सेल थेरेपी के लिए महीनों अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। लेकिन लीजा रे ने हार नहीं मानी और अंत में मौत को मात दी और वो आज सफल वैवाहिक जीवन का आनंद उठा रही हैं।

मुमताज

मुमताज

बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज को जानलेवा कैंसर बीमारी का सामना करना पड़ा था। मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर था। आपको जानकर हैरत होगी कि मुमताज ने 54 साल की उम्र में कैंसर जैसी बीमारी को मात दी थी। डॉकटर ने उन्हें कीमोथेरेपी के अलावा तैराकी और वजन कम करने की सलाह दी थी। मुमताज ने ने सिर्फ इस उम्र में स्विमिंग की बल्कि अपना वजन भी कम किया। मुमताज सही मायनों में कैंसर मरीजों के लिए मिसाल हैं।

अनुराग बसु

अनुराग बसु

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु को ब्लड कैंसर था। डॉक्टर ने उन्हें सिर्फ दो महीने का समय दिया था लेकिन अनुराग ने हिम्मत नहीं हारी। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुराग ने अपनी फिल्म 'तुम सा नहीं देखा' का निर्देशन अस्पताल से किया था। अंत में अुनराग के हिम्मत के आगे कैंसर भी हार गया।

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे

खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे मेटास्टेटिक कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं, सोनाली बेंद्र ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी, सोनाली बेंद्रे ने न्यूयॉर्क में इलाज करवाया और जंग जीतकर वतन वापसी की, अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात करने वाली सोनाली ने अपनी जंग की जर्नी को भी लोगों से खुलकर बांटा था और हिम्मत के साथ इस बीमारी का सामना किया।

ताहिरा कश्यप को ब्रैस्ट कैंसर था

ताहिरा कश्यप को ब्रैस्ट कैंसर था

कैंसर से जंग लड़ने वाली सेलिब्रिटीज में हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी शामिल हैं। ताहिरा ने बड़ी ही जिंदादिली और हिम्मत से कैंसर के साथ लड़ाई लड़ी और जीत भी हासिल की, बता दें कि ताहिरा को ब्रैस्ट कैंसर था।

यह पढ़ें: दिल्ली में क्या फिर बनेगी AAP की सरकार, सर्वे में भाजपा को मिल रही हैं इतनी सीटेंयह पढ़ें: दिल्ली में क्या फिर बनेगी AAP की सरकार, सर्वे में भाजपा को मिल रही हैं इतनी सीटें

Comments
English summary
World Cancer Day is celebrated on February 4, every year, around the world. A salute to these 6 celebrities, who won against cancer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X