क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वंडर ब्वॉय' अजहरूद्दीन: संगीता से इश्क, नौरीन से तलाक, ज्वाला से अफेयर...चर्चा में रही अजहर की लाइफ

Google Oneindia News

हैदराबाद। भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दीन आज 58 साल के हो गए हैं। 'वंडर ब्वॉय' के नाम से विख्यात अजहरूद्दीन ने अपने खेल से कामयाबी की वो बुलंदी देखी जहां हर किसी का पहुंचना आसान नहीं था। 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में जन्मे अजहर की फैमिली का दूर-दूर तक क्रिकेट से वास्ता नहीं था।

'वंडर ब्वॉय' अजहरूद्दीन का है विवादों से नाता

'वंडर ब्वॉय' अजहरूद्दीन का है विवादों से नाता

लेकिन मोहम्मद अजीज़ुद्दीन और यूसुफ सुल्ताना के इस नायाब बेटे ने तो इतिहास रचने के लिए ही शायद जन्म लिया था, लेकिन जितनी तेजी से अजहर को बुलंदी नसीब हुई उतनी ही तेजी से उन्हें बदनामी भी झेलनी पड़ी।

अजहर की लाइफ में अगर कामयाबी की चकाचौंध है तो वहीं उनकी जिंदगी में जिल्लत, बेइज्जती, रूसवाई और बदनामी के काले पन्ने भी हैं।

 21 साल की उम्र में पहनीं Test Cap

21 साल की उम्र में पहनीं Test Cap

ना बल्ला, ना जूते और ना ही कोई कोचिंग, था तो केवल एक 'जूनून' जिसने अजहर को क्रिकेट के मैदान से भारत का स्टार क्रिकेटर और कैप्टन बनाया। एक वक्त था जब दौलत-शौहरत अजहर के कदम चूमती थी। मात्र 21 साल की उम्र में 1984 में भारत के लिए टेस्ट कैप पहनने वाले अजहर का एक जुदा अंदाज था, उनकी चलने की स्टाइल से लेकर कॉलर को ऊंचा रखने तक की अदाएं लोग कॉपी करते थे।

यह पढ़ें: बीवी डोना से ही दो बार शादी की है सौरव गांगुली ने, पूरी फिल्मी है इनकी लवस्टोरीयह पढ़ें: बीवी डोना से ही दो बार शादी की है सौरव गांगुली ने, पूरी फिल्मी है इनकी लवस्टोरी

मैच फिक्सिंग के चलते अजहर का करियर खत्म

लेकिन इस सुनहरी बुंलदी को नजर तब लगी जब मैच फिक्सिंग जैसे काले बादल ने अजहर को अपनी चपेट में लिया। साल 2000 में उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा और इसने उनके करियर को हमेशा के लिए खत्म कर दिया और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया जो 2012 तक जारी रहा, इस दौरान साल 2009 में उन्होंने राजनीतिक पारी भी शुरू की और मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने, हालांकि साल 2012 में वो सारे आरोपों पर बरी हो गए लेकिन इस दौरान लोगों ने उनकी उन सभी कामयाबी को भूला दिया जिसने कभी भारत का सीना फक्र से चौड़ा किया था।

यह पढ़ें: UNICEF से जुड़े आयुष्मान खुराना, बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ फैलाएंगे जागरूकतायह पढ़ें: UNICEF से जुड़े आयुष्मान खुराना, बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ फैलाएंगे जागरूकता

संगीता से इश्क, नौरीन से तलाक, ज्वाला से अफेयर...

संगीता से इश्क, नौरीन से तलाक, ज्वाला से अफेयर...

अजहर ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे, उनकी पर्सनल लाइफ भी लोगों के बीच हॉट टॉपिक बन गई लेकिन एक फाइटर की तरह जिंदगी के मैदान में भी अजहर डटे रहे। उनकी पहली बीवी से तलाक, फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से इश्क, पब्लिक प्लेस पर मीडिया के सामने गुस्सा, यह सब उन्हें न्यूज की हेडलाइन बनाता था।

अजहर के बेटे अयाज की हुई मौत

मालूम हो कि अजहर ने हैदराबाद की नौरीन से शादी से की थी, जिससे उनके दो बेटे असद और अयाज थे,1996 में उन्होंने नौरीन को तलाक देकर अभिनेत्री संगीता बिजलानी से विवाह कर लिया। अजहर को तलाक के हर्जाने के रूप में नौरीन को करीब 1 करोड़ रुपए देने पड़े थे। उस वक्त इसे देश का सबसे महंगा तलाक माना गया था। संगीता के साथ जिंदगी को आगे बढ़ाने वाले अजहर को यहां भी शांति नहीं मिली और साल 2010 से दोनो अलग-अलग रहने लगे, साल 2011 में सड़क दुर्घटना में अजहर के बेटे अयाज की जान चली गई।

ज्वाला गुट्टा से भी जुड़ा नाम

ज्वाला गुट्टा से भी जुड़ा नाम

इसके बाद अजहर की जिंदगी में एंट्री हुई बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की, दोनों की नजदीकियों ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा और देखते ही देखते इस बात की चर्चा होने लगी कि अजहर अपने से आधी उम्र की ज्वाला के साथ इश्क लड़ा रहे हैं, अजहर ने ज्वाला को ऑडी कार खरीद कर दी थी, हालांकि इस बात पर ज्वाला काफी भड़की भी थीं लेकिन कुछ वक्त बाद ये बात भी चर्चा से गायब हो गई क्योंकि महाराष्ट्र टाइम्स में खबर प्रकाशित हुई कि अजहरूद्दीन अमेरिका महिला मित्र शैनन मैरी के इश्क में गिरफ्तार हैं और दोनों ने शादी कर ली है।

अमेरिका महिला मित्र शैनन मैरी से उड़ी शादी की खबरें

अमेरिका महिला मित्र शैनन मैरी से उड़ी शादी की खबरें


यह अजहर की तीसरी शादी है, अजहर ने खुद यह बात उस समय लोगों को बताया जब वो अपने वफादार ड्राइवर जान मोहम्मद के निधन पर उसके घर शोक व्यक्त करने गए थे और देखते ही देखते ही एक बार फिर से अजहर की पर्सनल लाइफ लोगों के बीच में हॉट टॉपिक बन गई, हालांकि बवाल मचने पर अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, मेरे तीसरे विवाह करने की खबरें गलत और झूठी हैं। कृपया खबर प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले उसकी जांच कर लें।

कुछ खास बातें

कुछ खास बातें

  • मोहम्‍मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के एक मात्र क्रिकेटर हैं जिन्‍होंने 1984 में कोलकाता से अपना पहला मैच खेला था, और उस मैच में शतक के साथ शुरूआत की, इस मैच में उन्‍होंने 110 रन बनाये।
  • इसके बात सीरीज के अगले दो मैचों चेन्‍नई में 105 और कानपुर में 122 रन के साथ सेंचुरी की हैर्टिक लगा दी, ये कमाल करने वाले वो अकेले खिलाड़ी हैं।
  • मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने अपने पहले और आखिरी दोनों टेस्‍ट में शतक बनाये हैं।
  • भारत की ओर से 99 टेस्ट और 334 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 6215 और वनडे में 9378 रन बनाए
  • अजहरुद्दीन ने 1988 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 65 गेंदो में 108 रन बना कर एकदिवसीय मैच में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
  • अजहर भारतीय टेस्ट टीम में 1990 से 99 तक कप्तान रहे।
  • अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 47 टेस्ट मैच खेले। जिसमें 14 मैच में जीत और 14 मैचों में हार मिली।
  • अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 174 वनडे मैच खेले। जिसमें 90 मैचों में जीत और 76 मैचों में हार मिली।
  • भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विश्व कप में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी अजहर के ही नाम है।

यह पढ़ें: Birthday Special: बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन की बहू अनम, जानिए कौन हैं?यह पढ़ें: Birthday Special: बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन की बहू अनम, जानिए कौन हैं?

Comments
English summary
Former India captain Mohammad Azharuddin had been elected as the President of Hyderabad Cricket Association, read his controversial life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X