क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Women's Day: हरनाम कौर... जिसने बदली खूबसूरती की परिभाषा

Google Oneindia News

Recommended Video

International Women's Day: Harnaam Kaur जिसने बदली खूबसूरती की परिभाषा । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है, महिलाओं के हक और अस्तित्व की पहचान के लिए आज का दिन मनाया जाता है। औरत कुदरत की सबसे खूबसूरत रचनाओं में से एक है, जिसके आगे सजदा खुद भगवान भी करते हैं। अगर नजर घूमाएंगे तो आप अपने चारों ओर ऐसी महिलाओं को भी पाएंगे जो ना केवल बहादुर हैं बल्कि ये लोग समाज के लिए मिसाल हैं क्योंकि ये वो लोग हैं जिन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना डाला और आज दुनिया के लिए आदर्श बन गए।

मॉडल हरनाम कौर

मॉडल हरनाम कौर

मॉडल हरनाम कौर उन्हीं बहादुर महिलाओं में से एक महिला हैं, जिन्होंने अपनी सबसे बड़ी कमी को ही अपनी खूबसूरती का नाम दे दिया। हरनाम कौर को लोग दाढ़ी वाली मॉडल कहते हैं। हरनाम को अपनी इस पहचान पर कोई शर्म नहीं बल्कि गर्व है।

'पोलीसायटिक सिंड्रोंम' से पीड़ित

'पोलीसायटिक सिंड्रोंम' से पीड़ित

आपको बता दें कि हरनाम कौर को 11 साल की उम्र में पता चला कि वो 'पोलीसायटिक सिंड्रोंम' से पीड़ित है जिसके कारण उसमें हार्मोनल चेंज हो रहे हैं और उसके शरीर में मर्दों की तरह बाल उग रहे हैं। पहले तो हरनाम इस बात को लेकर काफी परेशान हुईं लेकिन बाद में उन्होंने अपनी इस कमजोरी को ही अपनी शक्ति का नाम दिया।

मॉडलिंग की परिभाषा ही बदल दी

मॉडलिंग की परिभाषा ही बदल दी

23 साल की उम्र में हरनाम ने फैसला किया कि वो अब वैक्स का सहारा नहीं लेंगी और अपने बाल को बढ़ने देंगी और इन्हीं बालों के साथ वो मॉडलिंग करेंगी। बर्कशर के स्लाफ की रहने वाली हरनाम कौर ने सिख बनने के बाद दाढ़ी रखने का निर्णय लिया और उस प्रोफेशन को चुना जहां खूबसूरती का मतलब सुंदर शरीर से होता है। उन्होंने मॉडलिंग की परिभाषा ही बदल दी।

हरनाम आत्मविश्वास से भरी हुई एक काबिल महिला

हरनाम आत्मविश्वास से भरी हुई एक काबिल महिला

उन्होंने सेलेब्रिटी ज्वेलरी डिजाइनर मैरियाना हरूटुनिएन के शो में रैंप पर कैट वॉक करके हर किसी की बोलती बंद कर दी। हरनाम कौर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं बल्कि अपने घरवालों के लिए गौरव का विषय हैं, आज हरनाम आत्मविश्वास से भरी हुई एक काबिल महिला हैं।

 दूसरों के लिए नहीं खुद के लिए जीना सीखो

दूसरों के लिए नहीं खुद के लिए जीना सीखो

हरनाम ने कहा कि पहले लोग जो मेरा मजाक उड़ाते थे आज वो ही मुझे इज्जत देते हैं। मैं महिलाओं से बस यही कहना चाहूंगी कि दूसरों के लिए नहीं खुद के लिए जीना सीखो। अगर आपकी सोच सही है तो किसी के लाख कहने से भी आपकी सफलता को कोई रोक नहीं सकता।

Read Also:Women's Day: आवाज को दबाओ मत...अपराध की बैंड बजा दो... देखें VideoRead Also:Women's Day: आवाज को दबाओ मत...अपराध की बैंड बजा दो... देखें Video

Comments
English summary
Kaur shares photos of herself regularly on her Instagram page, Read her impressive story on womens day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X