क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ढलती उम्र और मां बनने की चिंता से बचने के लिए ये रास्ता अपना रही हैं महिलाएं

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

कोलकाता। बढ़ती उम्र के साथ जल्दी शादी और बच्चों की चिंता से निजात पाने के लिए महिलाओं ने अब नया तरीका अपनाया है। कोलकाता में महिलाएं 'एग फ्रीजिंग' के जरिए खुद की आजादी खुलकर सेलिब्रेट कर रही हैं।

egg freezing

पेशे से इंजीनियर सुस्मिता झा पर भी उम्र के साथ शादी का दबाव भी बढ़ रहा था, ताकि सही समय पर वह फैमिली प्लानिंग कर पाएं। इस सब से बचने के लिए उन्होंने बीते महीने 'एग फ्रीजिंग' करा ली। अब वह अपने लिए मनचाहा पार्टनर खोजने के लिए निश्चिंत हैं।

<strong>पढ़ें: भारत के 'दुश्मन' चीन ने क्यों की PM मोदी की तारीफ?</strong>पढ़ें: भारत के 'दुश्मन' चीन ने क्यों की PM मोदी की तारीफ?

सुस्मिता ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मेरा भी एक परिवार बसे, लेकिन इस मतलब नहीं है कि रिप्रोडक्टिव एज निकलने की टेंशन में मैं जल्दबाजी में शादी कर लूं। एग फ्रीजिंग के जरिए अब मैं बेफिक्र हूं। मैं अपने लिए मनचाहा पार्टनर खोज सकती हूं और अगर शादी नहीं भी करूं तो भी मेरा बायोलॉजिकल बच्चा हो सकता है।'

सुस्मिता शहर की उन तमाम महिलाओं में से एक है जो सिर्फ बच्चे पैदा करने की सही उम्र निकलने की टेंशन में शादी के लिे जल्दबाजी नहीं करना चाहती। आंकड़ों में पता चला है कि बीते तीन सालों में एग फ्रीजिंग के चलन में चार गुना बढ़त हुई है।

<strong>READ ALSO: किसने लीक की थी संदीप कुमार की सेक्स सीडी?</strong>READ ALSO: किसने लीक की थी संदीप कुमार की सेक्स सीडी?

60 फीसदी महिलाएं 40 साल से कम की
एक्सपर्ट के मुताबिक, कोलकाता में जिन महिलाओं ने एग फ्रीजिंग कराई है उनमें से करीब 60 फीसदी महिलाएं 30 से 40 साल की उम्र के बीच की हैं। जबकि कुछ ने मेडिकल कारणों से यह रास्ता अपनाया है। खासकर कैंसर पीड़ितों में गर्भधारण की क्षमता में कमी आती है।

कैंसर पीड़ितों के लिए रास्ता आसान
ऑनकोलॉजिस्ट गौतम मुखोपाध्याय ने कहा, 'युवा महिलाएं जो कैंसर से पीड़ित हैं, उनके लिए यह एक वरदान की तरह है। गर्भाशय में कैंसर या जननांगों में कैंसर से पीड़ित महिलाओं के लिए कीमियोथेरेपी के बाद भी गर्भधारण करना मुश्किल है, लेकिन काफी संख्या में महिलाएं इलाज से पहले एग फ्रीजिंग करा रही हैं।'

Comments
English summary
women are freezing their eggs to make their own choice for partners in kolkata
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X