क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें, शादी के बाद क्यों एक जैसे दिखने लगते हैं जोड़े ?

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। ये खबर आपको हैरान करने वाली है। आपको जानकर हैरानी हगी कि शादी के कुछ सालों के बाद शादी शुदा जोड़े जुड़वा भाई-बहन की तरह दिखने लगते हैं। जी हां ये प्रयोग किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन ने। यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजिस्ट रॉबर्ट जाजोंक की निगरानी में हुए इस प्रयोग में ये बात सामने आई कि शादी के कुछ सालों के बाद जोड़े एक दूसरे की तरह दिखने लगते हैं।

couple

इस प्रयोग के लिए कुछ जोड़ों से उनकी शादी के तुरंत बाद की और शादी के 25 साल बाद की तस्वीरें मांगी गईं। जिसके बाद पाया गया कि शादी के ठीक बाद की तस्वीरों में जहां जोड़े एक-दूसरे से काफी अलग नजर आ रहे थे वहीं शादी के 25 साल बाद वाली तस्वीरों में उनमें काफी समानता दिखने लगी थी।

जिन जोड़ों में सबसे अधिक समानताएं दिखी जब उनसे बात किया गया तो पता चला कि वे अपने वैवाहिक जीवन से बहुत खुश हैं और अपने पार्टनर के व्यवहार से पूरी तरह संतुष्ट है। इस प्रयोग से ये बात सामने आई कि जो जोड़े एक दूसरे के साथ खुश रहते हैं वो धीरे-धीरे एक दूसरे की आदतों को अपनाने और एक दूसरे के लिए खुद को ढ़ालने लगते हैं।

साइकोलॉजिस्ट जाजोंक के मुताबिक लंबे समय तक एक साथ रहने से ये जोड़े काफी हद तक एक जैसे नजर आने लगते हैं क्योंकि वे एक-दूसरे के हाव-भाव को बेहद करीब से देखते हैं और धीरे-धीरे उसे अनुशरण करने लगते हैं। जोजोंक के मुताबिक अगर एक पार्टनर बहुत मजाकिया है तो उसे खुश रखने के लिए दूसरा पार्टनर भी मजाकिया बन जाता है। जिसकी वजह से उनके चेहरे पर एक जैसी लकीरें बनने लगती है। जोजोंक के इस प्रयोग में निष्कर्ष के तौर पर कहा गया है कि जब एक लंबे वक्त तक जोड़े एक साथ रहते है तो एक जैसे दिखने भी लगते है, क्योंकि क्योंकि वे पहले से ही किसी न किसी रूप में एक जैसे होते हैं।

Comments
English summary
Do You Know Why Couples start to look like each other after few years of marriage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X