क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cloud Burst or Pregnant Cloud: क्या होता 'बादल फटना', क्यों होती है इससे भारी तबाही?

Google Oneindia News

देहरादून। आज एक बार फिर से बाढ़ के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है, यहां के आठ जिलों में भारी बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है, उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था, इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 22 लोगों लापता हैं , तो कई घर जमींदोज हो गए हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, फिलहाल भारी बारिश का अलर्ट राज्य में आज भी जारी है और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

क्या होता बादल फटना, क्यों होती है इससे भारी तबाही?

बादल फटने की ये कोई पहली घटना नहीं है, इस तरह के कई हादसे हमें अक्सर सुनने को मिलते हैं इसलिए जब इस तरह के हादसे सामने आते हैं तो हर किसी के जेहन में एक ही सवाल कौंधता है कि आखिर बादल फटना होता क्या है?

क्या होता है बादल फटना?

क्या होता है बादल फटना?

बादल का फटना एक प्राकृतिक घटना है, जब बादल फटता है तो अचानक तेज बारिश होती है और हालात बाढ़ और तूफान की तरह के हो जाते हैं। ये सब होता है 'प्रेगनेंट क्‍लाउड' के कारण। 'प्रेगनेंट क्‍लाउड' मतलब कि पानी से भरे हुए बादल, जो कि जब किसी बाधा से टकराते हैं तो प्रलय के रूप में बरसते हैं।

यह पढ़ें: हिमाचल-उत्तराखंड में Red Alert, देश के 14 राज्यों में भारी बारिश की आशंका यह पढ़ें: हिमाचल-उत्तराखंड में Red Alert, देश के 14 राज्यों में भारी बारिश की आशंका

बादल फटने पर आती है तेज बहाव वाली बाढ़

बादल फटने पर आती है तेज बहाव वाली बाढ़

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बादल भारी मात्रा में नमी यानी पानी लेकर आसमान में चलते हैं और उनकी राह में कोई बाधा आ जाती है, तब वो अचानक फट पड़ते हैं यानी तेजी से संघनन होता है। ऐसे में कई लाख गैलन पानी एक साथ पृथ्वी पर गिरता है, वो भी एक सीमित इलाके में। इससे तेज बहाव वाली बाढ़ आ जाती है।

पहाड़ों पर ज्यादा होती हैं ये घटनाएं

बादल फटने की अधिकतर आपदाएं पहाड़ी क्षेत्रों में ही होती हैं। जैसे की हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर आदि। 100 मिलीमीटर प्रति घंटा से बारिश बादल फटने का कारण होने वाली वर्षा लगभग 100 मिलीमीटर प्रति घंटा की दर से होती है, जिस कारण भारी तबाही होती है।

गर्म हवा के झोंके से टकराना

गर्म हवा के झोंके से टकराना

वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा जरूरी नहीं है कि बादल के सामने कोई ठोस वस्‍तु आएगी तभी वो फटेंगे। बादल फटने का दूसरा कारण गर्म हवा के झोंके से टकराना भी है।भारत में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से प्रेगनेंट मॉनसून बादल उत्‍तर की ओर बढ़ते हैं, तब हिमालय के क्षेत्र में उनके फटने का खतरा ज्‍यादा रहता है।

क्या है उपाय

आवश्यकता है प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के प्रयासों की और ऐसी जगहों पर बचाव कार्यों के ज्यादा इंतजामों की जहां बादल फटने की घटना होने की संभावनाएं अधिक हैं।

यह पढ़ें: बंद होने की ओर अग्रसर कोयला आधारित पावर प्लांटयह पढ़ें: बंद होने की ओर अग्रसर कोयला आधारित पावर प्लांट

देखिए वीडियो में बादल फटने पर कैसे आती है तबाही

Comments
English summary
The term cloudburst arose from the notion that clouds were akin to water balloons and could burst, resulting in rapid precipitation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X