क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍या प्‍लेन में सफर करते समय आप भी इन 10 गंदी आदतों को दोहराते हैं

Google Oneindia News

लंदन। पिछले दिनों एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर कुछ फ्लाइट अटेंडेंट्स ने प्‍लेन में ट्रैवल करने वाले यात्रियों के बारे में कुछ फ्लाइट अटेंडेंट्स या एयर होस्‍टेस ने कुछ अहम बातें कीं।

इन बातों में उन्‍होंने पैसेंजर्स की उन 10 बातों के बारे में बताया है जो उन्‍हें अक्‍सर परेशान करती हैं।

ये सभी वही 10 बातें हैं जिन्‍हें आप भी फॉलो करते होंगे लेकिन अक्‍सर आप यात्रा करते समय इनका जरा भी ध्‍यान नहीं रखते हैं। इनमें कई छोटी-छोटी बातें तक शामिल हैं जैसे आपके बदबूदार पैर और अपने बच्‍चों को संभालकर न रखना।

आगे की स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और जानिए उन 10 गंदी आदतों के बारे में जिन्‍हें आप जानकर या अनजाने में फॉलो करते हैं। इन्‍हें पढ़‍िए और आगे आप जब कभी भी सफर करें तो इन आदतों को दोहराने से बचें।

कभी नहीं बालते हैं थैंक्‍स या प्‍लीज

कभी नहीं बालते हैं थैंक्‍स या प्‍लीज

यात्री अक्‍सर फ्लाइट अटेंडेंट्स को थैंक्‍स या प्‍लीज कहने से बचते हैं। यह आदत बहुत गंदी है और सफर करते समय अपनी विनम्रता का पूरा ध्‍यान रखें।

तेज आवाज में करते हैं बात

तेज आवाज में करते हैं बात

अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो चीख-चीखकर या तेज आवाज में बातें करते हैं तो फिर आप बैड मैनर्ड हैं और तुरंत सुधार करिए।

बार-बार कॉल बटन मत प्रेस करिए

बार-बार कॉल बटन मत प्रेस करिए

एक बार कॉल बटन करके अटेंडेंट को बुला लीजिए। आपके बार-बार कॉल बटन प्रेस करने से उन्‍हें परेशानी होती है।

आपके बदबूदार पैर

आपके बदबूदार पैर

अगली बार जब आप सफर करें तो अपने जूतों को बदल लें या फिर पैर को ठीक से साफ करके सफर करें। आपके पैर से आने वाले बदबू प्‍लेन के अंदर काफी असहनीय हो सकती है।

नंगे पैर टॉयलेट तक दौड़ मत लगाइए

नंगे पैर टॉयलेट तक दौड़ मत लगाइए

एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया है कि अक्‍सर पैसेंजर नंगे पैर ही टॉयलेट तक चले जाते हैं। उनकी इस आदत से उनका दिमाग खराब हो जाता है।

अपने बच्‍चों का ध्‍यान रखिए

अपने बच्‍चों का ध्‍यान रखिए

अगर आपके बच्‍चे छोटे हैं और आपके साथ ही सफर कर रहे हैं तो उन्‍हें सीट पर ही बैठने के लिए कहें। उनका ध्‍यान रखिए और उन्‍हें प्‍लेन के अंदर इधर-उधर दौड़ने से मना कीजिए।

टायलेट किधर है

टायलेट किधर है

यह सवाल शायद सबसे ज्‍यादा झुंझलाने वाला होता है। अटेंडेंट्स के मुताबिक हर प्‍लेन में एक जगह साफ-साफ लिखा होता है टायॅलेट। इसके बाद भी लोग इस सवाल को पूछने से बाज नहीं आते हैं।

हर समय लॉकर से कुछ न कुछ निकालना

हर समय लॉकर से कुछ न कुछ निकालना

अक्‍सर लोग समान ऊपर बने लॉकर में रखने के बाद भी कभी बैग से न्‍यूजपेपर निकालने के लिए खड़े हो जाते हैं तो कभी अपना कोट रखने और निकालने के लिए खड़े रहते हैं।

क्‍या बेबी फूड मिलेगा

क्‍या बेबी फूड मिलेगा

अगर आप मां हैं और अपने नवजात शिशु के साथ सफर कर रही हैं तो फिर उसके लिए बेबी फूड साथ लेकर चलें। फ्लाइट के दौरान आपका यह सवाल एयर होस्‍टेस को काफी परेशान करता है।

मेन्‍यू में क्‍या है

मेन्‍यू में क्‍या है

कुछ एयरलाइंस कंपनियां अपने यात्रियों को बोर्डिंग के साथ ही मेन्‍यू भी प्रोवाइड करती हैं। इसके बावजूद यात्रियों का सवाल रहता है कि मेन्‍यू में क्‍या है जो कि सबसे ज्‍यादा गुस्‍सा दिलाने वाला सवाल साबित होता है।

Comments
English summary
10 bad manners passengers follow while flying. Recently on an leonine platform Flight attendants have revealed the most annoying habits of passengers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X