क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वच्छ छवि और मीठी मुस्कान के मालिक रूपाणी फिर बने गुजरात के CM, जानिए उनका अब तक का सफर

Google Oneindia News

Recommended Video

Vijay Rupani जिन्हें दी गई Gujarat के CM की जिम्मेदारी, Vijay Rupani Biography | वनइंडिया हिन्दी

अहमदाबाद। आज एक बार फिर से गुजरात के सीएम की कुर्सी पर विजय रूपाणी विराजमान हुए हैं। स्वच्छ छवि, विनम्र स्वभाव और मीठी मुस्कान के मालिक रूपाणी की गिनती एक सज्जन नेता के रूप में होती हैं। वो शुरू से ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के काफी करीबी रहे हैं और ये ही वजह रही कि जब मोदी की सत्ता गुजरात को संभालने में आनंदीबेन को दिक्कत हुई तो गुजरात का जिम्मा रूपाणी को दे दिया गया। अचानक मिली इस जिम्मेदारी को विजय रूपाणी ने बखूबी निभाया, जिसका पुरस्कार उन्हें मिला और वो आज दोबारा से गुजरात के मुखिया बने हैं।

आइए एक नजर डालते हैं विजय रूपाणी के अब तक के राजनीतिक सफर पर ...

जन्म 2 अगस्त 1956

जन्म 2 अगस्त 1956

स्वच्छ छवि वाले विजय रूपाणी का जन्म 2 अगस्त 1956 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। रूपाणी ने बीए एलएलबी की पढ़ाई की है। उन्होंने एक छात्र नेता के रूप में अपना करियर स्टार्ट किया था। विजय रूपानी ने 1971 में जनसंघ को ज्वाइन किया था।

रूपाणी की सफलता में बिजनेस वर्ग का बड़ा हाथ

रूपाणी की सफलता में बिजनेस वर्ग का बड़ा हाथ

रूपाणी राजकोट से विधायक हैं और इससे पहले भाजपा महासचिव और राज्‍यसभा सांसद रह चुके हैं। स्वच्छ छवि, मोहक व्यक्तित्व और सलीके से काम करने वाले रूपाणी को अमित शाह का काफी करीबी माना जाता है। युवाओं में भी विजय काफी लोकप्रिय हैं और साथ ही उनकी कारोबारी वर्ग में काफी रूतबा भी है, रूपाणी की सफलता में बिजनेस वर्ग का बड़ा हाथ है।

गुजरात की सियासत को बखूबी समझते हैं

गुजरात की सियासत को बखूबी समझते हैं

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ गुजरात सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री भी रहे हैं और वो गुजरात की सियासत को बखूबी समझते हैं। केशुभाई पटेल के जमाने में पार्टी ने उन्‍हें मेनिफेस्‍टो कमेटी का अध्‍यक्ष बनाया था।

अच्‍छा चुनावी मैनेजमेंट

अच्‍छा चुनावी मैनेजमेंट

61 वर्ष के विजय रूपाणी गुजरात बीजेपी के 10वें अध्‍यक्ष के तौर पर पद संभाली थी। रूपाणी ने 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में सौराष्‍ट्र-कच्‍छ इलाके में काफी अच्‍छा चुनावी मैनेजमेंट किया था जहां भारी मतों से बीजेपी की जीत हुई थी।

सफलता श्रेय पीएम मोदी और अमित शाह को दिया

सफलता श्रेय पीएम मोदी और अमित शाह को दिया

रविवार 7 अगस्त 2016 को विजय रूपाणी ने पहली बार गुजरात की कमान संभाली थी और आज एक साल 4 महीने के बाद वो फिर से गुजरात के मुखिया बने हैं। उन्होंने अपनी सफलता श्रेय पीएम मोदी और अमित शाह को दिया है।

Read Also: PM मोदी- शाह, नीतीश समेत 18 CM की मौजूदगी में रूपाणी बने सीएम, बीजेपी ने दिखाई ताकतRead Also: PM मोदी- शाह, नीतीश समेत 18 CM की मौजूदगी में रूपाणी बने सीएम, बीजेपी ने दिखाई ताकत

Comments
English summary
Bharatiya Janata Party (BJP) leader Vijay Rupani on Tuesday was sworn-in as the chief minister of Gujarat, at the Gandhinagar Sachivalaya Ground. Read His Profile.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X