क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chocolate Day 2021: रिश्तों के लिए...चलिए कुछ मीठा हो जाए

Google Oneindia News

Chocolate Day 2021: लखनऊ। दोस्तों, इस समय वैलेंटाइन वीक चल रहा है, 'रोज डे', 'प्रपोज डे' के बाद अब बात 'चॉकलेट डे' की, जो कि 9 फरवरी को है। अगर आपका कोई करीबी साथी या फिर आपका प्यार आपसे लंबे समय से नाराज चल रहा है तो आप 'चॉकलेट डे' पर चॉकलेट देकर अपने साथी को मना सकते हैं, खास बात ये है कि चॉकलेट हर उम्र की पसंद होती है। खासकर महिलाओं और लड़कियों की फेवरट चॉकलेट से आप आसानी से उनको अपना बना सकते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि प्यार के तीसरे दिन को 'चॉकलेट डे' के रूप में क्यों मनाते हैं?

चॉकलेट का मतलब मिठास से होता है...

चॉकलेट का मतलब मिठास से होता है...

दरअसल चॉकलेट का मतलब मिठास से होता है, जो किसी भी रिश्ते की दरकार भी होती है। हर रिश्ता प्रेम की मिठास खोजता है। चाहे अब वो रिश्ता प्रेमी-प्रेमिका का हो, पति-पत्नी का हो या फिर दोस्ती का, इसलिए लोगों ने चॉकलेट डे को इजाद किया ताकि इसी बहाने लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो और समझ में आये कि बिना मिठास के रिश्ते की उम्र लंबी नहीं होती।

 Birthday Special: बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन की बहू अनम, जानिए कौन हैं? Birthday Special: बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन की बहू अनम, जानिए कौन हैं?

चॉकलेट खाने से लव लाइफ अच्छी रहती है ....

चॉकलेट खाने से लव लाइफ अच्छी रहती है ....

वैसे वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाए जाने के कई कारण बताए गए हैं, ऐसा माना जाता है कि चॉकलेट खाने से लव लाइफ अच्छी रहती है कि चॉकलेट में थियोब्रोमीन और कैफीन होता है, जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है. चॉकलेट खाने से दिमाग में एंडोरफिन निकलता है, जिससे हम आराम महसूस करते हैं और स्ट्रेस कम हो जाता है।

महिलाओं को शारीरिक संबंध से ज्यादा चॉकलेट पसंद

महिलाओं को शारीरिक संबंध से ज्यादा चॉकलेट पसंद

वैसे यहां हम आपको एक और खास बात बताते चले कि कनाडा के एक सर्वे के मुताबिक महिलाओं को फूल,शराब और शारीरिक संबंध से ज्यादा चॉकलेट पसंद है। यह सर्वे 13 देशों में कराया गया था। जिसमें 69.1 फीसदी महिलाओं ने कहा कि उनकी पहली पसंद चॉकलेट है। ऐसा माना जाता है कि चॉकलेट खाने के बाद लड़कियों को खुशी का एहसास होता है। इसमें मौजूद मिठास उनके शरीर में खुशी वाले हार्मोन को बढ़ा देते हैं।

चॉकलेट किसी भी महिला की कमजोरी

अब तो आपके सामने स्थिति एकदम से स्पष्ट हो गयी है कि चॉकलेट किसी भी महिला की कमजोरी होती है। इसलिए दोस्तों देर किस बात की है, आप एक बढ़िया सी चॉकलेट लेकर उसके पास जाइये जिसे आप आईलवयू बोलना चाहते हैं, यकीन मानिये आपके जीवन में प्यार की ऐसा बरसात होगी जिसमें आप हमेशा भीगना चाहेंगे।

यह पढ़ें: 'वंडर ब्वॉय' अजहरूद्दीन: संगीता से इश्क, नौरीन से तलाक, ज्वाला से अफेयर...चर्चा में रही अजहर की लाइफ

Comments
English summary
Today is Chocolate Day, Friends, family and lovers can enjoy this day, the Valentine Week is to cherish love in your life. And ‘muh mitha karna’ is just a part of it. This whole day is dedicated to that philosophy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X