क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

# Valentines day इश्क केवल एक दिन नहीं पूरे साल करते हैं लखनऊ वाले

Google Oneindia News

आँचल प्रवीण

स्वतंत्र पत्रकार
आंचल पत्रकारिता एवं जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएट हैं, आंचल को ब्लोगिंग के अलावा फोटोग्राफी का शौक है, वे नियमित रूप से राष्ट्रीय और अंतरष्ट्रीय मुद्दों पर लिखती रहती हैं|

लखनऊ। इश्क ‚मोहब्बत और प्यार का हफ्ता चल रहा है। जहाँ देखो वहां फिजाओं में इश्क का ही दौर है। कोई ऐसे तो कोई वैसे सब बस प्यार बांटने में व्यस्त हैं। अगर हम बात करें अदब के शहर लखनऊ की तो जैसा की इस शहर के बारे में कहा गया है कि यहाँ दिलों में प्यार है जहाँ नज़र घुमाइए बहार ही बहार है‚ ये लखनऊ की सरज़मीं ये लखनऊ की सरजमीं।

वेलेंटाइन वीक नहीं लखनऊ में नवाबी इश्क का खुमार रहता है पूरे सालवेलेंटाइन वीक नहीं लखनऊ में नवाबी इश्क का खुमार रहता है पूरे साल

यहाँ के लोगों का ये मानना है की प्यार को जताने के लिए उसका इज़हार करने के लिए या उसके लिए कुछ भी कर गुराज्रने के लिए उन्हें किसी एक दिन या एक हफ्ते की ज़रूरत नहीं। ये वो इशकजादे हैं जो मोहब्बत के गुलिस्तान को हमेशा तरोताज़ा रखते हैं। इनके लिए प्यार के मायने कहीं न कहीं संस्कारों से जुड़े है। इश्क चाहे महबूबा से हो‚परिवार से हो या सरज़मीं से ही क्यों न हो ये कहीं भी पीछे नहीं हटते।

#Valentines Day: सचिन-सारा ने बताया इश्क दिल से होता है मजहब से नहीं#Valentines Day: सचिन-सारा ने बताया इश्क दिल से होता है मजहब से नहीं

अब अपनी फिल्मों को ही ले लीजिये चाहे वो मैं मेरी पत्नी और वो के मिथिलेश हों या इशकजादे की जोया कुरैशी बुलेट राजा के राजा भैया हो या तनु वेड्स मनु के मनु शर्मा और हाँ दावते इश्क में एक पागल आशिक की भूमिका निभाने वाले तारिक सब ही लखनऊ की इश्क नवाजी को बखूबी बयां करते हैं। वतन से इश्कपरस्ती निभाने वाले हमारे अपने कैप्टन मनोज पाण्डेय और न जाने कितने ही और.. सभी किसी न किसी तरीके से मोहब्बत को दर्शाते हैं।

#Valentines Day: साक्षी की बातों ने किया था धोनी को क्लीन-बोल्ड

यहाँ की गंगा ज़मुनी तहज़ीब प्यार में किसी भी तरह की दीवार का सामना करने से नहीं घबराती। धर्म‚जाति‚रंग‚रूप किसी भी तरह की अड़चन इनके प्यार को कमजोर नहीं कर सकती।

इश्क के लिए किया लोगों के अंधविश्वास से जंग

अपने प्यार को मुकाम तक पहुचाने वाली रुचिका बताती है की जिस लड़के से उन्हें प्यार था वो कुंडली से मंगल दोष युक्त था। तमाम पंडित ओझा के चक्कर काटने के बाद जब उन्हें कोई चारा नहीं मिला अपने घर वालों को समझाने का तब उन्होंने ने इन्टरनेट का सहारा लेकर कई दिनों तक इसपर शोध किया। उनके इस रस्ते में कई रुकवटे आई लेकिन वो डटी रहीं और बमुश्किल उन्होंने इस अन्धविश्वास पर जीत हासिल कर अपने परिवार को अपने साथ किया।

Comments
English summary
Lucknow is the capital city of the state of Uttar Pradesh, India. This city believes true love, trust and friendship, Lets celebrate this valentine with this city.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X