क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Valentines Day 2020: जानिए क्यों है 14 फरवरी प्यार का दिन?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्यार-मोहब्बत के दिन 'वैलेनटाइन डे' को दुनिया के हर वो लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं , जिनका प्यार पर भरोसा है और हर कोई अपने पार्टनर को इस दिन खुश रखना चाहता है। हर साल 14 फरवरी को पूरे विश्व में 'वैलेनटाइन डे' मनाया जाता है। भारत में इस पर्व की शुरूआत 1992 में हुई थी।

चलिए जानते हैं इस पर्व से जुड़ी खास बातें

संत गुरू 'वैलेनटाइन'

संत गुरू 'वैलेनटाइन'

दरअसल 'वैलेनटाइन डे' संत गुरू 'वैलेनटाइन' के नाम पर मनाया जाता है। संत गुरू 'वैलेनटाइन' 269 ईसवी में शहीद हुए थे। उन्हें 14 फ़रवरी 269 को फ्लेमिनिया में दफनाया गया था। संत गुरू 'वैलेनटाइन' के अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्स्ड चर्च और डबलिन (आयरलैण्ड) के स्ट्रीट कामिलैट चर्च में रखे हुए हैं।

यह पढ़ें: जानिए कहां है 'जुम्मा-चुम्मा' गर्ल किमी काटकर, अचानक बॉलीवुड से हुई थीं गायब, पहचान पाना हुआ अब मुश्किलयह पढ़ें: जानिए कहां है 'जुम्मा-चुम्मा' गर्ल किमी काटकर, अचानक बॉलीवुड से हुई थीं गायब, पहचान पाना हुआ अब मुश्किल

'विवाह करने से पुरूषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है'

'विवाह करने से पुरूषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है'

दरअसल इतिहास के मुताबिक तीसरी शताब्दी में रोम में सम्राट क्लॉडियस का शासन था। सम्राट के अनुसार विवाह करने से पुरूषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है। इसी विश्वास पर उसने आदेश जारी करवा दिये कि उसका कोई सैनिक और अधिकारी विवाह नहीं करेगा। उनका मानना था कि जवान लड़के शादीशुदा लडकों की तुलना में ज्यादा ताकतवर होते हैं, लेकिन संत वैलेंटाइन ने इस कानून का विरोध किया। उन्होंने चुपके से सैनिकों और अधिकारियों की शादी करवानी शुरू कर दी। सम्राट को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने संत वैलेंटाइन को गिरफ्तार करवा लिया और फांसी की सजा सुना दी गई।

जेलर की बेटी से मित्रता हो गई थी संत 'वैलेनटाइन' की

जेलर की बेटी से मित्रता हो गई थी संत 'वैलेनटाइन' की

यह भी कहा जाता है कि जेल में संत 'वैलेनटाइन' ने जेलर की बेटी को अपनी आंखें देकर उसके जीवन में फिर से रोशनी ला दी थी। यह भी कहा जाता है कि लड़की के ठीक हो जाने के बाद वैलेनटाइन और उसमें मित्रता हो गई, जो आगे बढ़कर प्रेम संबंध में तब्दील हो गई। संत वेलेंटाइन ने उस युवती को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें लिखा था कि तुम्हारा वैलेंटाइन। आखिरकार सम्राट क्लॉडियस ने 14 फरवरी 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा। कहा जाता है कि उस दिन के बाद से ही संत वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन्स डे मनाया जाने लगा है।

यह पढ़ें: जानिए तस्लीमा नसरीन ने क्यों कहा- रहमान की बेटी को देखकर घुटन होती है..यह पढ़ें: जानिए तस्लीमा नसरीन ने क्यों कहा- रहमान की बेटी को देखकर घुटन होती है..

विशप टर्नी का भी लिया जाता है नाम

विशप टर्नी का भी लिया जाता है नाम

वैसे विशप टर्नी को भी प्रेम का वैलेनटाइन बतलाया जाता है जो 197 ई. में सम्राट ऑरोलियन के उत्पीड़न से शहीद हो गए थे, हालांकि अभी भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आखिरकार वैलेंटाइन डे की शुरूआत कहां से हुई।

यह पढ़ें: बिना शादी की मां बनने वाली काल्कि कोचलिन ने Water Birth तकनीक से दिया बच्ची को जन्म, सामने आई तस्वीरयह पढ़ें: बिना शादी की मां बनने वाली काल्कि कोचलिन ने Water Birth तकनीक से दिया बच्ची को जन्म, सामने आई तस्वीर

Comments
English summary
Valentine’s Day occurs every February 14. Across the the world, candy, flowers and gifts are exchanged between loved ones, all in the name of St. Valentine.Read History and Importance of 14th February.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X