क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्राब्लम क्या है..उड़ता पंजाब..पर क्यों हो रही है राजनीति?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अनुराग कश्यम की फिल्म 'उड़ता पंजाब'17 जून को रिलीज होगी या नहीं होगी इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है क्योंकि फिल्म को लेकर फिल्म के निर्माता और सेंसर बोर्ड में ठन गई है। सेंसर कह रहा है फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सींस है तो इसे काटो तो वहीं फिल्म के निर्माता अनुराग कह रहे हैं फिल्म में अगर सींस काटे गये तो फिल्म बेकार हो जायेगी, फिल्म कि क्रियेटिवटी खत्म हो जायेगी।

हां...हां, मैं मोदी का चमचा हूं और मुुझे इसपर गर्व है: पहलाज निहलानीहां...हां, मैं मोदी का चमचा हूं और मुुझे इसपर गर्व है: पहलाज निहलानी

इसलिए अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है लेकिन इसी बीच इस फिल्म को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल इस फिल्म को लेकर राजनैतिक दल अपना बयान दे रहे हैं। फिल्म पंजाब में व्याप्त ड्रग्स की बीमारी पर आधारित है जो कि पंजाब का एक ज्वलंंत मुद्दा है क्योंकि पंजाब के अस्सी प्रतिशत लोगों के घर ड्रग्स की बीमारी से ग्रसित है।

फिल्म के जरिये मिला राजनेताओं को चुनावी मुद्दा

इस मुद्दे पर सारे राजनैतिक दल आने वाले चुनाव में भूनाने की कोशिश कर रहें इसलिए इस फिल्म पर बयाने दे रहे हैं। हालांकि अनुराग कश्यप ने सारे नेताओं को इस मसले से दूर रहने को कहा है बावजूद इसके बयानबाजियां रूकने का नाम नहीं ले रही है।

पहलाज निहलानी ने फिल्म में 89 कट लगाने को कहा हैं

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म में 89 कट लगाने को कहा हैं क्योंकि उनके मुताबिक जानबूझकर इस फिल्म के जरिये पंजाब की इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है तो अनुराग कश्यप कह रहे हैं उनकी फिल्म को जानबूझकर गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है।

सेंसर बोर्ड को खास तौर पर आपत्ति है निम्न बिंदुओं पर...

  • फिल्म की शुरुआत से पंजाब का साइन बोर्ड हटाएं
  • फिल्म में शामिल 14 गालियों को हटाने को कहा गया
  • फिल्म से 'इलेक्शन', 'एमपी', 'पार्टी', 'एमएलए', 'पंजाब' ,'पार्लियामेंट' शब्द हटाए जाएं
  • कुत्ते का नाम जैकी चैन नहीं होना चाहिए
  • फिल्म में डिस्क्लेमर चले, ''फ़िल्म ड्रग्स के बढ़ते असर और इसके खिलाफ़ चल रही लड़ाई को दिखाती है।
  • ज़मीन बंजर ते औलाद कंजर', इस लाइन को हटाया जाए

क्या कह रहे राजनैतिक दल..

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस फिल्म को लेकर खास टिप्पणी की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि पंजाब का युवा नशे से बर्बाद हो चुका है। पंजाब का सच तो दुनिया के सामने आना ही चाहिए।

तो वहीं खुद सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा कि ऐसा सुनने में आया है कि पंजाब की छवि खराब करने के लिए प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने आम आदमी पार्टी से पैसा लिया और फिर ये फिल्म बनाई।

आपको बता दें कि अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर-खान और दिलजीत दोसांझ ने अभिनय किए हैं।

Comments
English summary
What has a Bollywood movie got to do with politics? A lot, if a film talks about real issues like drug addiction, failure of administration to curb the menace and a forthcoming election that could affect the ruling parties prospect if the film gets released.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X