क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Diwali Special: इस साल मनाना चाहते हैं इको-फ्रेंडली दिवाली? तो फॉलो करें ये टिप्स

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिवाली को अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। जिसे मनाने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बेहद उत्सुक हैं। लेकिन बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के कारण कुछ लोगों के मन में सेहत को लेकर भी डर बना हुआ है। ऐसे में हर किसी के लिए जरूरी है कि वह इस साल इको-फ्रेंडली दिवाली मनाए। इससे ना केवल उनका फायदा होगा बल्कि पूरे समाज का भी फायदा होगा।

diwali

वहीं जब बात इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की आती है, तो कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं है कि बिना प्रदूषण फैलाए एक इको-फ्रेंडली दिवाली कैसे मनाई जाए। लेकिन ऐसे कई टिप्स हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप भी इस दिवाली पर्यावरण के लिए एक मिसाल कायम कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वो आसान टिप्स।

1. प्लास्टिक के दुष्परिणाम जानने के बावजूद भी ना केवल दुकानदार बल्कि खरीदार भी प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्लास्टिक के बहुत से नुकसान हैं, जैसे यह मिट्टी के उपजाऊपन को नुकसान पहुंचाता है और आसानी से नष्ट भी नहीं हो पाता। पर्यावरण के लिए लोग इसके बजाय कपड़े या फिर जूट बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. गिफ्ट रैपर भी इको-फ्रेंडली दिवाली के रास्ते में एक रोड़ा है। प्लास्टिक के गिफ्ट रैपर के बजाए ग्रीन फैब्रिक या फिर अखबार से बने पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर अपनी सहजता के हिसाब से गिफ्ट रैपर डिजाइन कर सकते हैं।

3. एलईडी लाइट का इस्तेमाल भी इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने की दिशा में एक अच्छा कदम होगा। इससे अतिरिक्त बिजली की खपत से बचा जा सकता है। इस दिवाली आप एलईडी स्ट्रिप खरीद सकते हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं। इसे बनाने में गैलियम फोस्फाइड का इस्तेमाल होता है। इससे कम ऊर्जा की खपत करते हुए अधिक प्रकाश मिलता है।

4. पटाखों से दूरी बनाना भी एक अच्छा फैसला होगा क्योंकि इससे वायु में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती है। पटाखों का जहरीला धुंआ स्वास्थ्यय के लिए काफी हानिकारक होता है। दिवाली को पटाखों के बिना सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए आप दूसरों को भी जागरुक कर सकते हैं।

5. दिवाली में लोगों का घर मिठाईयों से भर जाता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि खाने का बिल्कुल भी नुकसान ना हो क्योंकि इससे भी पर्यावरण को क्षति पहुंचती है। खाने की बर्बादी करने से अच्छा आप गरीबों के बीच मिठाई और कपड़े बांट सकते हैं। इससे ना केवल आपकी दिवाली अच्छी होगी बल्कि आसपास खुशियां भी फैलेंगी।

इको-फ्रेंडली दिवाली: फिर लौटा गोबर से बने दियों का ट्रेंड, एक नहीं कई हैं फायदेइको-फ्रेंडली दिवाली: फिर लौटा गोबर से बने दियों का ट्रेंड, एक नहीं कई हैं फायदे

Comments
English summary
To celebrate Eco friendly diwali this year follow these easy tips.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X