क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत का विजन 2035, जो बदल देगा आपकी लाइफ

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

[फीचर] हाल ही में मैसूर में आयोजित 103वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान भारत सरकार ने ‘प्रौद्योगिकी विजन दस्‍तावेज 2035' का अनावरण किया। तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच वो बातें जनता तक नहीं पहुंच पायीं जो विजन के अंदर हैं। तो चलिये आज हम उसी पर चर्चा करते हैं। चर्चा से पहले बताना चाहेंगे कि यह दस्तावेज पूर्व राष्‍ट्रपति स्‍व. डॉ. ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम को समर्पित किया गया है।

दस्‍तावेज में 2035 के भारतीयों का उल्‍लेख करते हुए उनकी आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्‍यक प्रौद्योगिकियों का विवरण दिया गया है। यह वर्ष 2035 में उपलब्‍ध होने वाली प्रौद्योगिकियों का उल्‍लेख मात्र नहीं है बल्कि एक विजन है, जिसके तहत हमारे देश के नागरिक वर्ष 2035 में किस प्रकार प्रौद्योगिकियों का इस्‍तेमाल करेंगे, इसका ब्‍योरा भी है।

पढ़ें- बुलेट ट्रेन के बारे में Shocking Facts

विजन दस्‍तावेज के 12 चिन्हित क्षेत्र: शिक्षा, चिकित्‍सा विज्ञान एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, खाद्य एवं कृषि, जल, ऊर्जा, पर्यावरण, आवास, यातायात, बुनियादी ढांचा, निर्माण, सामग्री, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी।

विजन 2035 पर आधारित रोडमैप सरकार के समक्ष रखा जायेगा। सरकार उपरोक्‍त क्षेत्रों में प्रौद्योगिकि‍यों को अपनाने के संबंध में काम करेगी। दस्‍तावेज में कहा गया है कि प्रौद्योगिकी नागरिकों को अधिकार संपन्‍न बनाने के साथ देश को भी अधिकार संपन्‍न करेगी।

‘प्रौद्योगिकी विजन दस्‍तावेज 2035' का लक्ष्‍य सुरक्षा, समृद्धि में बढ़ोत्‍तरी और प्रत्‍येक भारतीय की अस्मिता को सुनिश्चित करना है। विजन से जुड़ी मुख्य बातें स्लाइडर में पढ़ सकते हैं।

भारत का टेक्नोलॉजी विजन

भारत का टेक्नोलॉजी विजन

भारत के टेक्नोलॉजी विजन के अंतर्गत क्या-क्या खास है आप आगे स्लाइडर में पढ़ सकते हैं।

स्‍वच्‍छ वायु और पेयजल

स्‍वच्‍छ वायु और पेयजल

सबसे पहला लक्ष्य देश में फैल रहे प्रदूषण करो रोकना और पीने के पानी की समस्या को हल करना है।

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा

यह भोजन की गारंटी नहीं, इस विजन के अंतर्गत देश के नागरिकों को हेल्दी डाइट मुहैया कराने का संकल्प है।

सार्वभौमिक स्‍वास्‍थ्य सुविधा

सार्वभौमिक स्‍वास्‍थ्य सुविधा

अस्पतालों के हालातों में सुधार करने का मकसद होगा। यह चिकित्सा सुविधाओं के अभाव को दूर करने का संकल्प है।

24x7 बिजली

24x7 बिजली

हर शहर, हर गांव में चौबीस घंटे बिजली मुहैया कराने का काम जारी है। 2035 से पहले ही इसमें सफलता मिल सकती है।

बेहतर आवास

बेहतर आवास

झुग्गी, झोपड़‍ियों में रह रहे लोगों को बेहतर आवास मुहैया कराने की योजना एक बड़ा एवं कठिन कार्य है।

बेहतर शिक्षा

बेहतर शिक्षा

सरकारी प्राइमरी स्कूलों से लेकर तकनीकी संस्थानों तक क्वालिटी एजूकेशन पर बल दिया जायेगा। इसका रोडमैप तैयार है।

आजीविका

आजीविका

नौकरी या स्वारोजगार को बढ़ावा देने के लिये सरकार विशेष कार्य्रम चला रही है। इसमें स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, आदि हैं।

सुरक्षित और तेज आवागमन

सुरक्षित और तेज आवागमन

बुलेट ट्रेन के अलावा कई सुपर फास्ट ट्रेनें भी जल्द पटरी पर उतरेंगी, जिससे भारत की गति और तेज हो जायेगी।

सार्वजनिक सुरक्षा और राष्‍ट्रीय रक्षा

सार्वजनिक सुरक्षा और राष्‍ट्रीय रक्षा

सरहद पर सुरक्षा बढ़ाने और स्पेशल तकनीकियों से लैस करने का प्रोग्राम है। साथ ही शहरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से लेकर अन्य उपाये किये जायेंगे।

सांस्‍कृतिक विविधता और जिवन्‍तता

सांस्‍कृतिक विविधता और जिवन्‍तता

यह हमारे देश की शान है। इसके बगैर हम कुछ नहीं। लिहाजा सरकार स्पेशल कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संपदा को बढ़ावा देगी।

पारदर्शी और प्रभावशाली शासन

पारदर्शी और प्रभावशाली शासन

हर काम बिना घूस खोरी के बिना सिफारिश के हो जाये, इसके लिये पारदर्श‍िता पर जोर दिया जा रहा है।

आपदा और जलवायु लचकता

आपदा और जलवायु लचकता

किसी भी बड़ी आपदा से निबटने के लिये केवल आपदा प्रबंधन विभाग काफी नहीं है। इस क्षेत्र में नई तकनीकियों का समावेश होगा।

प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग

प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग

प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग नहीं हो, इसका खास खयाल रखा जायेगा। क्योंकि इन्हीं पर देश की नींव टिकी हुई है।

इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स

इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स

इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स का मतलब हर काम चुटकियों में हो जाये, इसके लिये हर क्षेत्र, हर गली, हर मोहल्ले को ब्रॉडबैंड से लैस किया जायेगा।

वियरेबल टेक्‍नालॉजी

वियरेबल टेक्‍नालॉजी

कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में नये उपक्रमों को बढ़ावा दिया जायेगा।

सिंथेटिक बायोलॉजी

सिंथेटिक बायोलॉजी

सिंथेटिक बायोलॉजी के माध्यम से विज्ञान के क्षेत्र में नई खोज की उम्मीद है।

ब्रेन कंप्‍यूटर इंटरफेस

ब्रेन कंप्‍यूटर इंटरफेस

ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस की स्थापना से तमाम कार्य चुटकियों में जो जायेंगे।

बायो प्रिंटिंग, रिजरेटिव मेडिसिन

बायो प्रिंटिंग, रिजरेटिव मेडिसिन

बायो प्रिंटिंग और रिजरेटिव मेडिसिन जैसे उत्‍कृष्‍ट ‘ब्‍लू स्‍काई' अनुसंधान को बढ़ावा दिया जायेगा।

रोबोट चलित खेती

रोबोट चलित खेती

सटीक कृषि और रोबोट आधारित खेती, वर्टिकल खेती। इससे उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आर्थ‍िक स्थ‍िति में सुधार होगा।

ऑटोनोमस व्‍हेकिल

ऑटोनोमस व्‍हेकिल

कुछ शहरों में ऑटोनोमस व्हेकिल स्थापित किये जाने का प्लान है। ऐसे वाहन जो स्वचलित होंगे।

इमारतों की 3डी प्रिंटिंग

इमारतों की 3डी प्रिंटिंग

2035 तक भारत की कई इमारतों पर आपको 3डी पेंटिंग दिखाई देगी। यह टेक्नोलॉजी आ चुकी है, लेकिन जल्द ही इसका विस्तार होगा।

भूकंप की भविष्‍यवाणी

भूकंप की भविष्‍यवाणी

भूकंप की भविष्यवाणी की जा सके, इसके लिये स्पेशल यूनिट स्थापित करने की योजना है। इससे कम कम लोगों को मरने से बचाया जा सकेगा।

मौसम प्रौद्योगिकियां

मौसम प्रौद्योगिकियां

मौसम कब करवट लेगा, कब आंधी, कब तूफान आयेगा। इसकी सटीक जानकारी इस प्रौद्योगिकी से प्राप्त की जा सकेगी।

महिलाओं के लिये पोषण

महिलाओं के लिये पोषण

पोषण सुरक्षा की गारंटी और महिलाओं तथा बच्‍चों में खून की कमी को समाप्‍त करना एक बड़ा लक्ष्य है।

नदियों की सफाई

नदियों की सफाई

सभी नदियों और जल स्रोतों में पानी की बेहतर गुणवत्‍ता और मात्रा सुनिश्चित करना।

अपनी भाषा में ज्ञान

अपनी भाषा में ज्ञान

सभी के लिए शिक्षा और भाषा संबंधी सुविधाएं प्रदान करना।

महत्वपूर्ण संसाधनों की सुरक्षा

महत्वपूर्ण संसाधनों की सुरक्षा

देश के आकार को देखते हुए महत्‍वपूर्ण संसाधनों को सुरक्षित करना। क्योंकि कभी भी कोई बड़ा हमला हो सकता है।

कचरा प्रबंधन

कचरा प्रबंधन

कचरा प्रबंधन देश के लिये बड़ी चुनौती है। फिलहाल बेंगलुरु और मैसूर को छोड़ कर बाकी किसी भी शहर में सरकार गंभीर नहीं हुई है।

लेह तक चलेगी ट्रेन

लेह तक चलेगी ट्रेन

इस विजन के अंतर्गत लेह और तवांग तक रेल सुविधा को ले जाना है। यानी 2035 तक आप लेह तक ट्रेन से जाना संभव हो सकता है।

हर शहर में Wifi

हर शहर में Wifi

हर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों को फ्री वाईफाई से लैस करने का संकल्प लिया गया है।

Comments
English summary
Read all about the Technology Vision of India for 2035. This vision has been set for Narendra Modi government for the betterment of the life of all Indians.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X