क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इबोला वायरस से होने वाली बीमारी के लक्षण

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

इबोला वायरस के इतिहास को पढ़ा और वो कैसे फैलता है यह भी पढ़ा (PREVIOUS में) अब हम आपको बताने जा रहे हैं इबोला के लक्षण। इसे पढ़ने के बाद आप सतर्क हो सकते हैं और ये बातें जानना जरूरी भी है, ताकि समय रहते डॉक्टर के पास इलाज के लिये जा सकते हैं। इसकी साइकिल 12 दिन तक चलती है।

Ebola Virus

वायरस के अटैक के बाद पहले तीन दिन में

इबोला वायरस की चपेट में आने के बाद 1 से 3 दिन के बीच तेज़ बुखार आता है। पीड़‍ित बेहद कमजोर हो जाता है और फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। थकान लगने लगती है, मांसपेश‍ियों, सिर और गले में दर्द होता है।

चौथे दिन

चार दिन होने पर हाथ पैरों में चकत्ते पड़ने लगते हैं। त्वचा सफेद होने लगती है। चेहरे पर दाग भी दिखाई देने लगते हैं। आम तौर पर दाग सफेद या हल्के लाल रंग के होते हैं।

पांचवें से सातवें दिन

इस बीच उल्टी दस्त, डायरिया, लो ब्लड प्रेशर, बेचैनी होने लगती है। सिर में तीव्र दर्द और खून की कमी होने लगती है।

8वें से 11वें दिन के बीच में

इंटरनल व एक्सटर्नल ब्लीडिंग होने लगती है। यानी मरीज के मसूड़ों में से रक्त आने लगता है। यही नहीं मल एवं मूत्र में भी रक्त आने लगता है। ऐसे में डब्ल्यूबीसी और प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाते हैं और लीवर पर असर पड़ने लगता है। कुछ भी खाने की इच्छा नहीं करती है। कभी कभी नाक से भी खून आता है।

12वें दिन

बारहवें दिन मरीज कोमा में चला जाता है और अगर दो से तीन दिन के भीतर उसकी मौत हो जाती है।

मलेरिया या टॉयफाइड से कैसे अलग है इबोला

इबोला वायरस डिज़ीस मलेरिया, टाइफाइड और मेनिनजाइटिस से अलग है। लेकिन शुरुआती लक्षण लगभग समान हैं। शुरुआत में जैसे अन्य बीमारियों में होता है, वैसा ही इसमें भी, लेकिन आठ से ग्यारह दिन बीतने पर शरीर के कुछ भाग से रक्त आना, यह लक्षण उनसे अलग है।

Comments
English summary
First Ebola virus case have been reported in India. So all must know what are the symptoms of the disease.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X