क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए मध्य प्रदेश के बारे में कुछ खास और रोचक बातें

Google Oneindia News

भोपाल। संस्कृति और परंपराओं को अपने आप में बड़ी ही शालीनता से संजोये मध्य प्रदेश के बारे में जानते हैं कुछ खास और रोचक बातें..

यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी के गांवों का असली दर्द

  • मध्‍य प्रदेश की स्‍थापना 1 नवंबर, 1956 को हुई थी।
  • मध्य प्रदेश 1 नवंबर, 2000 तक क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य था क्योंकि इस दिन इस विभाजन छत्तीसगढ़ के रूप में हो गया था।
  • मध्‍य प्रदेश के उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्व में छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम में राजस्थान और गुजरात, दक्षिण में महाराष्ट्र है।
  • मध्यप्रदेश में पांच लोक संस्कृतियों का समावेशी संसार है। ये पांच साँस्कृतिक क्षेत्र है-निमाड़, मालवा, बुन्देलखण्ड, बघेलखण्ड और ग्वालियर (चंबल)।
  • मध्य प्रदेश राज्य में कुल 61 जिले हैं।
  • इंदौर इसका सबसे बड़ा जिला है।
  • साल 2011 की जनगणना के अन्तिम आकडोँ के अनुसार मध्य प्रदेश की कुल जनसँख्या 7,25,97,565 है।
  • प्रदेश की साक्षरता 70.6% है जो जबलपुर मे सर्वाधिक 82.5% है।
  • राज्य में पुरुष साक्षरता=80.5% महिला साक्षरता=60.0% है।
  • मध्यप्रदेश देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और जो 308 लाख हेक्टेयर भौगोलिक क्षेत्र पर फैला हुआ है।

मध्य प्रदेश के गरिमा के बारे में और बातें करेंगे नीचे की स्लाइडों से...

करोड़ों की संख्या में सैलानी

करोड़ों की संख्या में सैलानी

उत्कृष्ट शिल्प और मूर्तिकला से सजे मंदिरों के देखने के लिए हर साल यहां करोड़ों की संख्या में सैलानी आते हैं।

पुरातात्विक महत्व

पुरातात्विक महत्व

धार्मिक महत्व के अलावा पुरातात्विक महत्व के इन स्थलों में कान्हा किसली, महेष्वर खजुराहो, भोजपुर, ओंकारेश्वर, सांची, पचमढ़ी, भीमबेटका, चित्रकूट, मैहर, भोपाल, बांधवगढ़, उज्जैन, आदि उल्लेखनीय स्थल हैं।

खजुराहो के मंदिर

खजुराहो के मंदिर

मंदिरों की आकर्षण स्थापत्य कला का एक नमूना खजुराहो के मंदिरों में देखा जा सकता हैं। एक हजार वर्ष पूर्व चंदेला राजपूतों के साम्राज्य में बनाए गए 85 मंदिर इनमें से वर्तमान में 22 मंदिर ही बेहतर स्थित में हैं।

तालाबों के शहर भोपाल

तालाबों के शहर भोपाल

मध्यप्रदेश की राजधानी होने के साथ ही ताल-तलैयों के कारण पर्यटन के क्षेत्र में अपना अलग ही स्थान रखता हैं।

भोपाली पान

भोपाली पान

बनारसी पान के बाद अगर देश में कहीं और के पान के चर्चे होते हैं तो वो हैं भोपाली पान के।

भीमबेटका

भीमबेटका

भोपाल से मात्र 40 किलामीटर की दूरी पर स्थित है भीमबेटका की हजारों साल पुरानी गुफाएं, यहां आदिमानव से जुड़ी चीजें देखने को मिलेंगी।

महाकालेश्वर मंदिर

महाकालेश्वर मंदिर

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर भगवान का प्रमुख मंदिर है जो कि भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

चंदेरी सिल्क

चंदेरी सिल्क

मध्य प्रदेश पूरे विश्व में अपने चंदेरी की साड़ियों के लिए मशहूर हैं।

सात सौ वर्ष पहले

सात सौ वर्ष पहले

चंदेरी में साड़ी बनाने के कारोबार की शुरूआत लगभग सात सौ वर्ष पहले हुई थी, बाद में सिंधिया राजवंश ने इसे संस्थागत कारोबार का दर्जा दिया और कारोबारियों के लिए कस्बा बसाया।

ताजमहल के बारे में ऐसी 10 अनसुनी बातें जिन्हें पढ़कर चौंक जायेंगे आप

ताजमहल के बारे में ऐसी 10 अनसुनी बातें जिन्हें पढ़कर चौंक जायेंगे आप

ताजमहल के बारे में ऐसी 10 अनसुनी बातें जिन्हें पढ़कर चौंक जायेंगे आप

English summary
Madhya Pradesh (MP) is a state in central India. Its capital is Bhopal, and the largest city is Indore. Here are Some Interesting fact about Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X