क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Home Quarantine के दौरान घबराएं नहीं, ऐसे रखें अपना ख्याल, बनाएं दिन का रूटीन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अप्रैल 18। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख मामले सामने आए हैं और 1501 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केस के चलते अस्पताल फुल चल रहे हैं। अलग से कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं। देश के राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी चल रही है। कोरोना वायरस के इलाज के दौरान दी जाने वाली दवा रेमडेसिविर की भी कई जगह कमी हुई है। इस दौरान बहुत सारे लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं या आपके घर का कोई सदस्य होम क्वारंटीन में है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। हम आपके लिए ऐसी चीजों की लिस्ट लाएं हैं जिसे करके आप होम क्वारंटाइन के दौरान अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं।

सुबह उठते ही करें ये काम

सुबह उठते ही करें ये काम

  • होम क्वारंटाइन में हैं तो आप एक काम सुनिश्चित करें कि सुबह 6 बजे उठ जाएं। सुबह उठना शरीर में ताजगी के साथ बॉडी क्लॉक को भी दुरुस्त करेगा। सुबह उठने के बाद हाथ-मुंह धोकर साढ़े छह बजे से सात बजे तक आधे घंटे तक योग-प्राणायाम करें। इसमें सांस से जुड़े प्राणायाम जरूर करें।
  • योगा प्राणायाम करने के बाद 7 बजे सुबह 50 से 100 मिलीलीटर गर्म नींबू पानी पिएं।
  • कोरोना से लड़ाई में विटामिन सी जरूरी है। इसलिए सुबह साढ़े 7 से 8 बजे के बीच विटामिन सी उपलब्ध कराने वाला नाश्ता करें।
  • 8 बजकर 30 मिनट पर 50 से 100 मिलीलीटर कच्ची हल्दी वाला गर्म दूध लें। इसके लिए कच्ची हल्दी को बारीक पीस कर उसे दूध में डाल दें और 10 मिनट तक उबलने दें। इस दूध को गर्म ही पिएं।
9 बजे भाप लें

9 बजे भाप लें

  • कोरोना वायरस आपके फेफड़े और श्वास नलिका पर सबसे अधिक आक्रमण करता है। नाश्ता करने के बाद सुबह 9 बजे भाप लें। कम से कम 5 मिनट तक गर्म पानी से निकलने वाली भाप को नाक और मुंह से लें।
  • 9 बजकर 30 मिनट पर काढ़ा बनाकर उसका सेवन करें। इसके बाद सुबह 11 बजे गर्म चाय लें।
  • दोपहर में 12 बजे एक बार फिर एक गिलास (50-100 मिली) गर्म नींबू पानी लें।
दोपहर का भोजन

दोपहर का भोजन

  • दोपहर में 1 से 2 बजे के बीच भोजन करें। भोजन में विटामिन सी और विटामिन बी की खुराक मिलना सुनिश्चित करें। इसके लिए डाइटीशियन से सलाह ले सकते हैं।
  • भोजन करने के एक घंटे के बाद 3 बजे एक बार फिर गर्म पानी की भाप लें। यह गले और नाक का साफ रखता है। कोरोना वायरस से लड़ाई में यह बहुत जरूरी है।
  • शाम में 4 से 5 बजे के बीच एक घंटे तक आराम करें।
  • आराम करके उठने के बाद 5:30 बजे एक बार फिर गर्म काढ़े का सेवन करें।
शाम में करें ये काम

शाम में करें ये काम

  • शाम को 6 बजे योग और एरोबिक्स की शुरुआत करें और इसे 1 घंटे तक करने की कोशिश करें। अगर बीच में थकान लग रही है तो योग एरोबिक्स को रोक सकते हैं। उसकी जगह हल्का प्राणायाम करें जिससे ज्यादा थकान न लगे।
  • रात में 7:30 से 8 बजे के बीच रात का भोजन करें। रात के भोजन में विटामिन सी और ई की खुराक होना सुनिश्चित करें।
  • रात 9 बजे एक बार फिर 5 मिनट तक भाप लें। साढ़े 9 बजे एक बार फिर गर्म काढ़ा लें।
  • रात में सोने से पहले एक गिलास कच्ची हल्दी का दूध पिएं।

UP में नहीं थम रहा कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 30,000 से ज्यादा नए मामले, अब तक का सबसे ज्यादाUP में नहीं थम रहा कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 30,000 से ज्यादा नए मामले, अब तक का सबसे ज्यादा

Comments
English summary
self care in Home Quarantine don't miss this daily routine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X