क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Safety Tips: क्‍या करें अगर आपके शहर में आने वाला है चक्रवात

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

[Safety Tips] यदि आपके शहर में चक्रवात आने वाला है, तो उसकी सूचना मौसम विभाग आपको पहले से दे देता है। जैसे ही आपको पता चले कि आप ऐसे इलाके में हैं, जहां चक्रवात आने वाला है, तो आपको फटाफट कुछ इंतजाम करने होंगे। पहले से तैयारी करने और सावधानी बरतने से आप बड़ी हानि से बच सकते हैं।

Cyclone

क्‍या करें अगर मिले चक्रवात आने की सूचना

  • सबपे पहले अपने मकान को चेक करें, कि कहीं कोई पत्‍थर, टाइल्‍स, दरवाजा, खिड़की हिल तो नहीं रही है। अगर हां तो तुरंत मरम्‍मत करवायें।
  • मकान के आस-पास लगे सूखे पेड़ों को कटवा दें।
  • टीन शेड की चादरें अगर अगर ठीक से कसी हुई नहीं हैं तो तुरंत पेंच से कसवायें। चक्रवात के समय ये तलवारें बन जाती हैं।
  • घर के आस-पास अगर कोई ऐसा साइन बोर्ड लगा है, जो जरा से झटके में टूट सकता है, उसे हटवा दें।
  • अगर खिड़की के दरवाजे पर कांच लगा है, तो उसकी सेफ्टी के लिये बाहर से लकड़ी का तख्‍ता लगवा दें।
  • घर में बैटरी के सेल चेक कर लें, लालटेन में मिट्टी का तेल भर लें और इतना स्‍टॉक रख लें कि अगर दो-तीन दिन के लिये बिजली गई तो उससे काम चल सके।
  • घर के आस-पास अगर जर्जर इमारत है, तो उसे पहले ही गिरवा दें। क्‍योंकि चक्रवात के वक्‍त यही इमारत किसी की जान ले सकती है।
  • घर में रेडियो जरूर रखें, क्‍योंकि बिना बिजली टीवी, मोबाइल, इंटरनेट, कुछ नहीं चलेगा।
  • मोबाइल के लिये पावर बैंक चार्ज कर लें।
  • खाने की ऐसी चीजें घर में रख लें, जो जल्‍दी खराब नहीं होतीं। क्‍योंकि चक्रवात आने पर दुकानें, होटल, आदि बंद हो जायेंगे।
  • चक्रवात के वक्‍त तेज बारिश भी आने की पूरी संभावना रहती है, अगर घर की इमारत जर्जर है, तो वहां कतई मत रुकें।
  • तेज बारिश की वजह से घर के अंदर पानी भर सकता है, इसलिये बिजली के उपकरण, बेड, आदि सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचा दें।
  • अगर जिला प्रशासन ने इलाके को खाली करने के निर्देश जारी किये हैं, तो अपने मकान-दुकान का मोह छोड़ कर तुरंत सुरक्षित स्‍थान पर चले जायें।
Comments
English summary
If any type of cyclone is coming towards your city you will get informed by government in advance. So here are the safety tips to be followed before cyclone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X