क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बर्फीली और खूबसूरत वादियों को देख रोमांटिक हो जाएंगे आप!

Google Oneindia News

साल 2013 में ठंड के प्रकोप ने दुनिया भर में लोगों को काफी परेशान किया। साल 2014 की शुरुआत तक इस ठंड ने अपना कहर जारी रखा है। भारत में कुछ जगहों पर ठंड इतनी तेज है कि लोग एक पल भी ठंडी को बरदाश्त कर पाने में असमर्थ हो रहे हैं। वहीं विदेशों में अमेरिका, फिलाडेल्फिया, स्विट्जरलैंड जगहों पर पानी के पाइप तक जम गये हैं और साथ ही तापमान माइनस 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। लोगों के लिए सांस तक लेना मुश्किल हो गया है। हालांकि ये खूबसूरत और बर्फ भरी वादियां लोगों को थोड़ा रोमांटिक भी बना रही हैं लेकिन साथ ही लोगों के जीवन को भी खतरे में डाल रही हैं।

भारत में शिमला, मनाली में जहां बर्फ की चादर फैल गयी है वहीं उत्तर भारत में भी कई शहरों में ठंडी हवाओं और बारिश के चलते लोगों का ठंड से बुरा हाल है। कई स्कूल कॉलेजों में ठंड के चलते छुट्टियां हो गयी हैं। वहीं विदेशों में भी बच्चों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। क्योंकि इतनी ठंड के चलते बच्चे घर से बाहर तक निकल नहीं सकते। दूसरी तरफ कपल्स के लिये ये मौसम हमेशा से ही काफी परफेक्ट रहा है रोमांटिंक होने के लिए। कपल्स शिमला, मनाली और विदेशों में भी बर्फ के बीच रोमांस का आनंद लेने का प्लान कर रहे हैं।

अगर आप भी घरों में बैठे ठंड से कांप रहे हैं और आपको लग रहा है कि आपके शहर में सबसे ज्यादा ठंड हो रही है तो जरा नज़र डालिये दुनिया भर में बर्फ से ढंक चुकी इन वादियों पर जिसे देख आपको शायद थोड़ा सा सुकून मिले और अगर आप इस ठंड में थोड़ा रोमांस करने की सोच रहे हैं तो इन जगहों की तस्वीरें जरुर आपको लुभाएंगी और आप इनमें से किसी भी जगह को चुनकर वहां अपने पार्टनर को ले जाकर थोड़ा सा रोमांस करने का प्लान कर सकते हैं-

नयाग्रा फॉल की खूबसूरत तस्वीरें

नयाग्रा फॉल की खूबसूरत तस्वीरें

अमेरिका में स्थित नयाग्रा फॉल जो कि टूरिस्ट के लिए मेन आकर्षणों में से एक है का पानी ठंडी हवाओं के चलते पूरा फ्रीज हो गया है।

नयाग्रा फॉल पर बर्फ की चादर

नयाग्रा फॉल पर बर्फ की चादर

सफेद बर्फ की चादर देख कोई भी यहां जाने को बेताब हो उठे।

तेज पानी का प्रवाह बर्फ में गया बदल

तेज पानी का प्रवाह बर्फ में गया बदल

नयाग्रा फॉल दुनिया के टूरिस्ट आकर्षणों में से एक है। यहां पानी का प्रवाह बहुत ही तेज है। बर्फ जम जाने की वजह से पूरा फॉल सफेद चादर से ढंका हुआ सा प्रतीत हो रहा है।

बर्फ के चलते तरह तरह की आकृतियां

बर्फ के चलते तरह तरह की आकृतियां

बर्फ जम जाने की वजह से पूरे फॉल के किनारे कुछ खूबसूरत आकृतियां सी बन गयीं हैं। जो कि देखने में कुछ पुरानी कलाकारी जैसी नज़र आ रही हैं।

भयानक सा प्रतीत हो रहा है ये तेज प्रवाह

भयानक सा प्रतीत हो रहा है ये तेज प्रवाह

ये फॉल वैसे भी दुनिया के सबसे ऊंचे फॉल्स में से एक है। ऐसे में बर्फ से ढंक जाने की वजह से ये थोड़ा सा भयानक भी नज़र आ रहा है। रात में तो पानी की आवाज बर्फ जमने की वजह से और भी डरावनी सुनाई देती है।

नयाग्रा फॉल्स की बर्फीली चादर

नयाग्रा फॉल्स की बर्फीली चादर

नयाग्रा फॉल्स की सतह पर ठंड के चलते फॉल्स की सतह पर भी सफेद बर्फ की चादर जम गयी है।

नयाग्रा फॉल्स का आनंद लेते टूरिस्ट

नयाग्रा फॉल्स का आनंद लेते टूरिस्ट

लोग भी नयाग्रा फॉल्स की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं।

ठंड में भी पेट की भूख मिटाने को बैठे हॉकर

ठंड में भी पेट की भूख मिटाने को बैठे हॉकर

इतनी ठंड होने के बावजूद नयाग्रा फॉल्स के किनारे हॉकर्स अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए छाते से खुद को ढंके बैठे हैं।

मनाली में बर्फबारी का मजा लेते टूरिस्ट

मनाली में बर्फबारी का मजा लेते टूरिस्ट

मनाली के सोलंग नाला में हाल ही में हुई बर्फबारी का आनंद लेने देश भर से टूरिस्ट पहुंचे हैं। कुछ याक पर बैठकर खूससूरत वादियों में घूम रहे हैं तो कुछ अलग अलग गेम्स का मजा ले रहे हैं।

फिलाडेल्फिया की डेलावेर रिवर में जमी बर्फ

फिलाडेल्फिया की डेलावेर रिवर में जमी बर्फ

फिलाडेल्फिया शहर के डेलावेर नदी में भी ठंड के चलते बर्फ जमनी शुरु हो गयी है।

स्विजरलैंड में भर्फ के सिवा और कुछ नहीं

स्विजरलैंड में भर्फ के सिवा और कुछ नहीं

स्विजरलैंड में चारों तक बर्फ ही बर्फ फैली हुई है। ऐसे में आने जाने का रास्ता साफ करने वाले कर्मचारियों का काम भी काफी मुश्किलों भरा हो गया है। लेकिन लोगों के लिए तो स्विजरलैंड रोमांटिक जगहों में टॉप पर है। ऐसे में ये बर्फ और ठंड भी उन्हें इस जगह पर जाने से नहीं रोक सकती।

जम्मू और कश्मीर में भी ढंड के नजारे

जम्मू और कश्मीर में भी ढंड के नजारे

भारत का स्विजरलैंड कहे जाने वाले शहर जम्मू और कश्मीर में भी बर्फ ने कहर जारी रखा है। पूरा शहर दूर दूर तर बर्फ से ही ढंका हुआ नज़र आ रहा है।

किश्तवार में जीवन खतरे में

किश्तवार में जीवन खतरे में

किश्तवार में तो लोगों का रहना ही मु्श्किल हो गया है और इसके चलते भारतीय वायु सेना के जवान यहां से लोगों को सकुशल निकालकर सेफ जगह पहुंचा रहे हैं।

न्यू यॉर्क के मेयर भी साफ कर रहे हैं बर्फ

न्यू यॉर्क के मेयर भी साफ कर रहे हैं बर्फ

खूबसूरत शहर न्यूयॉर्क के मेयर भी इस ठंड में अपने घर के आस पास जमा हो रही बर्फ से काफी परेशान हैं। लेकिन वो इस खूबसूरत ठंड का मजा भी ले रहे हैं और मुस्कुराते हुए इस बर्फ को बार बार हटाकर आने जाने का रास्ता साफ कर रहे हैं।

कटरा में वैष्णों देवी को भी ढंक लिया बर्फ ने

कटरा में वैष्णों देवी को भी ढंक लिया बर्फ ने

वैष्णों देवी के मंदिर को जो कि कटरा में स्थित है इस बर्फबारी ने ढंक दिया है। त्रिकूट पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते जम्मू के कटरा में भी बर्फ भारी मात्रा में जमा हो गयी है।

डचिगम

डचिगम

कश्मीरी जानवरों का ग्रुप बर्फ से ढंक चुके इस इलाके को पार करके खाने की तलाश में डचिगम नेशनल पार्क की ओर रुख कर रहा है।

जानवर भी परेशान

जानवर भी परेशान

सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी इस ठंड से बेहद परेशान हैं। उन्हें भी खाने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है।

शिकागो

शिकागो

शिकागो के मिलेनियम पार्क में स्थित अनीश कपूर के स्टेनलेस स्टील क्लाउड गेट स्कलपचर के आस पार से बर्फ साफ कर रहे पार्क क्रू सदस्य।

जम्मू-कश्मीर में बर्फ में फंसी गाड़ियां

जम्मू-कश्मीर में बर्फ में फंसी गाड़ियां

जम्मू कश्मीर में ढ़ेर सारी बर्फ से कई गाड़ियां रास्ते में ही अटक गयी हैं। इन गाड़ियों को बाहर निकालना भी बहुत मुश्किल प्रतीत हो रहा है।

शिकागो एयरपोर्ट

शिकागो एयरपोर्ट

शिकागो के ओ हेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्रंटियर एरोप्लेन बर्फ के बीच खड़ा यात्रियों का इंतजार कर रहा है। हालांकि इतनी ज्यादा बर्फ के चलते एरोप्लेन का उड़ान भरना भी खतरे से खाली नहीं।

अनंतनाग में बर्फबारी

अनंतनाग में बर्फबारी

अनंतनाग में बर्फ से ठंकी रेल ट्रेक्स पर ट्रेन का चलना भी मुश्किल हुआ। लेकिन स ट्रेन में बैठे यात्रियों के लिए ये नजारा बेहद खूबसूरत।

बर्फ से बंद हो गये हैं रेल ट्रैक्स

बर्फ से बंद हो गये हैं रेल ट्रैक्स

अनंतनाग में हद से ज्यादा बर्फबारी के चलते रेल ट्रैक्स भी बंद हो गये हैं।

श्रीनगर में बर्फ से ढंकी वादियां

श्रीनगर में बर्फ से ढंकी वादियां

श्रीनगर जो कि पहले से ही काफी खूबसूरत है वो जगह बर्फबारी के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत हो गयी है।

जम्मू में बर्फ भरे रास्ते पर अटक गयी ट्रक

जम्मू में बर्फ भरे रास्ते पर अटक गयी ट्रक

जम्मू में बर्फबारी के चलते सारे रास्ते बंद हो गये हैं। जम्मू नेशनल हाइवे पर कई सारे ट्रक भी बर्फ में फंसकर रास्ते में ही अटक गये।

घरों से निकाल रहे हैं बर्फ

घरों से निकाल रहे हैं बर्फ

श्रीनगर में बर्फ के घरों के ऊपर जम जाने और छतों के बंद होने की वजह से लोग बार बार जाकर बर्फ को अपने अपने घरों की छतों से हटा रहे हैं। ताकि घर को थोड़ा गर्म रखा जा सके।

आर्टिफिशियल लेक पर बोट राइड

आर्टिफिशियल लेक पर बोट राइड

श्रीनगर की खूबसूरत दल लेक के किनारे एक बर्फ जमने के चलते एक आर्टिफिशियल लेक बनाई गयी है और उसपर बोट राइड के जरिये टूरिस्ट बर्फ का आंनंद ले रहे हैं।

दल लेक की खूबसूरती और भी बढ़ गयी

दल लेक की खूबसूरती और भी बढ़ गयी

हालांकि बर्फ के जमने की वजह से दल लेक आधी तो जम ही गयी है। लेकिन दल लेक के किनारे सफेद बर्फ से ढंके हुए और भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आ रहे हैं।

Comments
English summary
Whole world is facing excessive winters this year. All most places are covered with snow and people are talking the advantage to enjoy the romantic and beautiful places with their couples. Kashmir, Manali, Shimola, Switzerland etc are becoming the one of favorite tourist spot to visit this winter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X