क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोमल ने निकाली नरेंद्र मोदी पर भड़ास

By Komal
|
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नरेंद्र मोदी की उम्‍मीदवारी के बाद बीजेपी में जारी घमासान को पार्टी की ओर से छिपाने की कई कोशिशें की गईं लेकिन जब रविवार को पार्टी के वरिष्‍ठ नेता जसवंत सिंह का विद्रोह सबके सामने आया तो शायद पार्टी चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सकी। सोमवार को जसवंत सिंह ने बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर आखिरकार नामांकन दाखिल ही कर दिया।

नेताओं से अलग अब आम जनता के बीच भी मोदी को लेकर राय बंटती हुई नजर आने लगी है। जनता में से ही एक हैं कोमल, जो वनइंडिया की रीडर हैं, जिन्‍होंने मोदी और भाजपा पर अपने कमेंट्स के जरिए जमकर भड़ास निकाली है।

संपादक की ओर से उद्घोषणा: यह लेख पाठक द्वारा भेजा गया है, जिसमें सिर्फ भाषा और व्याकरण के सुधार किये गये हैं।

कोमल ने अपनी भड़ास कमेंट्स के जरिये निकाली। जो इस प्रकार है- मोदी की वजह से लोकसभा चुनावों से पहले ही बीजेपी में अंदरूनी घमासान शुरू हो गया है। कोमल के मुताबिक उन्‍हें समझ ही नहीं आ रहा है कि पार्टी चला कौन रहा है. आरएसएस, भागवत जी, मोदी या फिर कोई और। कोमल के मुताबिक अभी बीजेपी के अंदर पहले से ही जारी मुद्दे खत्‍म नहीं हो पाए थे कि अब जसवंत सिंह भी बीच में कूद पड़े। कोमल ने तो यहां तक दावा कर दिया कि बीजेपी को कांग्रेस हर सीट से हराएगी।

बीजेपी को कांग्रेस हर सीट से हराएगी। राजस्थान के बाड़मेर बीजेपी कार्यालय पर खुद बीजेपी के नेताओं ने ताला जड़ दिया और जसवंत को टिकट न देने तक ताला जड़े रखने की बात की और सोनाराम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अरे सारे देश के बीजेपी कार्यालयों पर ताले लगा देने चाहिए। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाओ देश बचाओ। नरेंद्र मोदी आप को समझना चाहिए कि आगे उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल, लेफ्टिनेंट गवर्नर आदि पदों के लिए भी अनुभवी लोगों की जरुरत रहती है। आपको चुनाव के जमीनी हालात को समझना होगा।

पढ़ें- मैं मोदी का फैन नहीं

नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस विचारधारा वाले बीजेपी और आपका राजनीतिक जीवन विवादों में रहा है। अब उनके ही सहयोगी उनकी आलोचना कर रहे हैं. शिवसेना ने लालकृष्ण आडवाणी के टिकट संबंधी मामले पर भाजपा को आड़ें हाथों लिया। किसी ने सही ही कहा है कि मोदी जब अपनों के नहीं हुए तो देश के कहां से होंगे। यही मोदी एक दिन बीजेपी का बेड़ा गर्क करेगा।

नरेंद्र मोदी जी, आडवाणी को टिकट भी मिल गया लेकिन अगले चुनाव में आडवाणी कही नजर भी नहीं आयेंगे। बीजेपी भले ही कह रही हो कि मोदी की हवा है पर सच्चाई तो यह है कि बीजेपी का अस्त अब बहुत ही जल्द होने वाला है। आरएसएस और मोदी के इशारे पर चल रही बीजेपी की लुटिया मोदी ही डुबाएंगे।

नरेंद्र मोदी जी, भाजपा अभी सत्ता से कोसों दूर है, पर एनडीए के घटक दलों के नेताओं के बीच एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ मची है। बीजेपी दो हिस्सों में बंट चुकी है। एक असली बीजेपी है तो दूसरी नकली असली बीजेपी पर बाहरी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। नरेंद्र मोदी जी, आप का युग शुरू हो गया है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आडवाणी युग समाप्त हो गया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि लालकृष्ण आडवाणी का नाम भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जिसने पार्टी को बनाया और उसे प्रतिष्ठा दिलाई, वह इंतजार करता रहा। उद्धव ने आडवाणी के साथ अनुचित व्यवहार करने के लिए भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का युग शुरू हो गया है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यह आडवाणी युग का अंत है। नरेंद्र मोदी जी, मुरली मनोहर जोशी को कानपुर से लड़ने के लिए कहा गया, ताकि नरेंद्र मोदी वाराणसी से खड़े हो सकें। राजनाथ ने गाजियाबाद के बजाए लखनऊ की सुरक्षित सीट चुनी। नवजोत सिंह सिद्धू को हटाकर जेटली को अमृतसर से खड़ा किया गया, तो फिर आडवाणी के मामले में इतनी देर क्यों की गई।

निश्चित की ओपिनियन- आप और आपका बाप

नोट- कोमल और निश्चित की तरह आप भी प भी हमें किसी भी मुद्दे पर अपनी ओपिनियन [email protected] पर भेज सकते हैं। सब्जेक्ट लाइन में My Opinion लिखना मत भूलें।

Comments
English summary
This is a reader's Komal's opinion and she feels that Modi factor will harm BJP as senior leaders like Jaswant Singh are leaving party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X