क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर बार झूठ बोलते हैं नरेंद्र मोदी, रीडर्स आेपानियन

|
Google Oneindia News

narendra modi
बेंगलूर। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी शायद देश के कुछ उन चुनिंदा नेताओं में शुमार होते जा रहें हैं जिन्‍हें हर पल आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। वह हर सेकेंड अपनी ही पार्टी के नेताओं के अलावा दूसरी पार्टी के नेताओं के निशाने पर रहने लगे हैं। लेकिन पार्टी में जो कुछ भी हो रहा है उसकी वजह से अब वह जनता के निशाने पर भी आते जा रहे हैं। कई नेताओं के अलावा अब जनता में मौजूद वोटर्स का एक समूह भी इस बात को मानने लगा है कि शायद मोदी अब पार्टी से ज्‍यादा बड़े हो गए हैं।

हमारे एक रीडर ईशान इस्‍माइल ने नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी राय हमें भेजी और हम चाहते हैं कि आप भी जानें कि आखिर वह एक वोटर होने के नाते नरेंद्र मोदी के बारे में क्‍या सोचते हैं।

संपादक की ओर से उद्घोषणा: यह लेख पाठक द्वारा भेजा गया है, जिसमें सिर्फ भाषा और व्याकरण के सुधार किये गये हैं।

ईशान नरेंद्र मोदी को लेकर क्‍या सोचते हैं, उन्‍हें वन इंडिया को भेजे मेल के जरिए बताया। र्इशान ने लिखा है- 'मोदी साहब, आप के बारे में एक बार उमा भारती ने कहा था की वो विकास पुरुष नहीं विनाश पुरुष हैं। आडवाणी जी ने कहा की बीजेपी वन मैन शो पार्टी हो गई है। अटल बिहारी वाजपेयी जी की भतीजी करुणा शुक्ला ने कहा की जो अपनी पत्‍नी का नहीं हुआ वो देश का क्या होगा और जिसने राजधर्म नहीं निभाया वो राष्ट्र धर्म क्या निभाएगा? गांधी जी की पोती ने कहा की मोदी के मन में गुजरात दंगों का कोई दर्द और पछतावा नहीं है।

मोदी साहब, UP हो या गुजरात दोनों ही जगह पर जनता बदहाली का जीवन गुजार रही है जिसे आप विकास का नाम बता छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। भले ही कितना जनता को बहला लें लेकिन देश की जनता अब आपके विचारों को जान चुकी है मोदी का घमंड सातवे आसमान पर है पर प्रकृति का नियम ही है ज्यादा घमंड करने वाला ही नीचे गिरता है।

मोदी साहब, आप को किसी बारे में कोई जानकारी नहीं होती तब भी जनता को गुमराह करने के लिए गलत भाषण देते रहते हैं, उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला किया कि वह दावा करते हैं कि आईटी हम लाए, लेकिन कहां गए कहां तक लाए? कांग्रेस पार्टी इस देश में आईटी लेकर आई और इस देश का विकास किया यूपीए के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों 2013 में वृद्धि हुई है, प्लस पांच आईआईएसईआर और दो ​​आईआईआईटी के अलावा नौ नए आईआईटी और सात नए आईआईएम।

मोदी साहिब, आप को अपना अहंकार नहीं दिखता जो रावण से भी ज्यादा है, रावण का अहंकार तो टूट गया। अब लोकसभा चुनाव में मोदी का अंहकार जनता तोड़ेगी। मोदी की जानकारी में इतनी कमी आ गयी है कि जब देखो तब गलत बात बोलते है ,अरे महोदय कांग्रेस पार्टी इस देश में कम्प्यूटर लेकर आई और इस देश में कई नए आईटी यूपीए सरकार द्वारा स्थापित किये गये है यूपीए बड़े पैमाने पर आठ से ज्‍यादा आईआईटी के निर्माण से देश में आईआईएम की संख्या का विस्तार किया गया है।

मोदी जी, आज आपका कद भाजपा से ज्यादा बड़ा दिखाई देने लगा है लोकतंत्र में यह प्रणाली घातक सिद्ध हो सकती है। नरेंद्र मोदी की ताकत के सामने उन्ही की पार्टी आज बौनी नजर आने लगी है। लोगों के सामने मोदी चुनौती देते फिर रहे है। आज मोदी की लहर मीडिया के द्वारा ही छोड़ा हुआ शिगूफा है। भले ही मोदी जी इस गलतफहमी में जी रहे हो लेकिन भारत के चुनावी इतिहास में जब भी किसी की पार्टी की या किसी चेहरे की लहर चली है तो जीतने वाली पार्टी और दूसरी बड़ी पार्टियों में जबरदस्त अंतर देखा गया है इसलिए मोदी की लहर पाल भर की है जो अब शांत होने वाली है।

मोदी साहब, अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा पार्टी की ताकत रहे हैं। इसमें कई वरिष्‍ठ लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस पार्टी को आगे बढाने में लेकिन आज के हालात देखकर लगता है कि जिस प्रकार अटल जी अपनी बिमारी के आगे अशक्त पड़े है उसी प्रकार भाजपा मोदी जी की इन करतूतों के सामने अशक्त नजर आ रही है। मोदी जी के सामने आज जितने भी वरिष्‍ठ लोग रहे हैं, वे सभी मोदी जी के सामने अपने आपको कमजोर महसूस कर रहे है।

मोदी साहिब, आप की सांप्रदायिक छवि से इस देश का हर वर्ग परिचित है। इसलिए जनता ने आपके पोस्टर पर कालिख फेकी। हमला और षडयंत्र करना बीजेपी का काम है, कांग्रेस एक अपनी सोच है जो भारत के निर्माण के लिए कार्य करती है लेकिन इस देश में कुछ अराजक तत्व है जो देश का विकास होते हुए नही देख पा रहे हैं। कांग्रेस नही बल्कि इस देश की जनता मोदी की गलतीओ की सजा देगा मोदी को देगी, मोदी को क्या लगा की बनारस में एक दो चुनावी डुबकी लगा लेने से उनके सारे पाप धुल जायेंगे,मोदी को तो अब जनता सबक सिखाएगी। जनता ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है और हमेशा देगी।

नोट- अगर आप भी किसी मुद्दे पर अपनी राय हमसे बांट सकते हैं। आप अपने ओपिनियन [email protected] पर भेजें और सब्जेक्ट लाइन में My Opinion लिखना मत भूलें।

Comments
English summary
According to a reader BJP's Prime Ministerial candidate Narendra Modi is telling lies to this nation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X