क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बदहाली की हालत में मिला जाना-माना अभिनेता, घर-घर जाकर कर रहा है पुताई

शाहिद कहते हैं कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि घर किराये पर ले सकूं, इसलिए फुटपाथ ही मेरा ठिकाना है। वहीं कई बार तो दिन में एक बार ही खाना खा पाता हूं।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ग्लैमर की दुनिया में किसी भी सितारे का वक्त कैसे बदल जाता है, इसका एक और उदाहरण सामने आया है। कुछ ही सालों पहले तक जिस अभिनेता को आने वाले समय का स्टार कहा जा रहा था और लड़कियां जिसकी दीवानी थीं, वो आज घर-घर जाकर पुताई करने को मजबूर है।

कई पाकिस्तानी धारावाहिकों में काम करना चाहते हैं शाहिद

कई पाकिस्तानी धारावाहिकों में काम करना चाहते हैं शाहिद

पाकिस्तान के अभिनेता शाहिद नसीब वहां के कई टेलीविजन धारावाहिकों में एक्टिंग कर चुके हैं। इसमें व्हीसल में उनके नकारात्मत किरादार को खूब तारीफ मिली। लाहौर के टोबाटेक सिंह गांव के रहने वाले शाहिद ने इसके अलावा दुलारी, जब उसे मुझसे मुहब्बत हुई और इल्तिजा जैसे धारावाहिकों में काम किया है।

ना खाने के लिए रोटी है ना रहने को घर

ना खाने के लिए रोटी है ना रहने को घर

लंबे वक्त तक काम ना मिलने की वजह से शाहिद नसीब सड़क पर आ गए हैं। वो पाक के अखबार दि ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, आजकल रोजी-रोटी कमाने के लिए वो घरों में पुताई कर रहे हैं। इसी से बमुश्किल उनको दो वक्त की रोटी मिल पाती है। वो बताते हैं कि घर ना होने की वजह सो वो फुटपाथ पर सो रहे हैं।

'कभी-कभी तो दिन में एक बार ही खाता हूं'

'कभी-कभी तो दिन में एक बार ही खाता हूं'

शाहिद बताते हैं कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि घर किराये पर ले सकूं, इसलिए लाहौर के फुटपाथ ही मेरा ठिकाना है। वहीं कई बार तो दिन में एक बार ही खाना खा पाता हूं। वो कहते हैं कि लगातार बेरोजगारी की वजह से वो पुताई करने को मजबूर हुए हैं।

पुतैया कहकर लोग उड़ाते हैं मजाक

पुतैया कहकर लोग उड़ाते हैं मजाक

शाहिद बताते हैं कि मेरे पुताई का काम करने पर लोग मजाक बनाते हैं, लोग पुताई करने वाला अभिनेता कहते हैं। वो कहते हैं कि मैं अपने गांव भी वापस नहीं जा सकता क्योंकि गांव के लोग मेरे सपनों को लेकर मजाक बनाएंगे।

नहीं छोड़ी है आस

नहीं छोड़ी है आस

शाहिद कहते हैं कि मेरे लिए चीजें अब बहुत मुश्किल हो गयी हैं लेकिन मैंने उम्मीद को नहीं छोड़ा है। वो कहते हैं कि म्यूजिक की दुनिया में वो मौके तलाश रहे हैं और इसके लिए लगातार कई म्यूजिक डायरेक्टर के यहां चक्कर भी लगा रहे हैं। (तस्वीरें- एक्सप्रेस ट्रिब्यून)

एक लाख रुपए इकट्ठा करना चाहते हैं

एक लाख रुपए इकट्ठा करना चाहते हैं

शाहिद बताते हैं कि पुताई के जरिए वो एक लाख रुपए जमा करना चाहते हैं। जिससे वो अपना गाना रिलीज कर सकें। वो बताते हैं कि कई स्टूडियो से उन्होंने संपर्क किया है जो पैसा होने पर उनका गाना रिलीज करने के लिए उनकी मदद को तैयार हैं। अब बस उन्हें इसी का इंतजार है।

Comments
English summary
Pakistani actor has been forced to become a labourer due to lack of work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X