क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब ओमपुरी ने कहा था... चेचक के दाग वाला एक्टर.. भारत एक खोज

18 अक्टूबर को पटियाला में जन्में ओमपुरी का पूरा नाम ओम राजेश पुरी था, पंजाबी परिवार में जन्मे ओमपुरी के पिता भारतीय रेलवे में काम करते थे।

Google Oneindia News

मुंबई। आज फिल्म जगत के महान कलाकार ओमपुरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुनिया का साथ छोड़ने वाले ओमपुरी की छवि एक बेहतरीन अभिनेता की रही है, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी।

 गंभीर सिनेमा के एंग्री मैन ओमपुरी को इसलिए याद रखेगा बॉलीवुड... गंभीर सिनेमा के एंग्री मैन ओमपुरी को इसलिए याद रखेगा बॉलीवुड...

साधारण चेहरे वाले ओमपुरी ने एक टीवी शो के दौरान अपने से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया था जिसे आप में से काफी लोग शायद नहीं जानते होंगे।

 'अर्धसत्य' नहीं खुली किताब थे ओमपुरी, जो दिल में होता वहीं जुबां पर 'अर्धसत्य' नहीं खुली किताब थे ओमपुरी, जो दिल में होता वहीं जुबां पर

आइए आपको बताते हैं उनके बारे में ऐसी ही कुछ खास बातें

ओम राजेश पुरी

ओम राजेश पुरी

  • 18 अक्टूबर को पटियाला में जन्में ओमपुरी का पूरा नाम ओम राजेश पुरी था।
  • पंजाबी परिवार में जन्मे ओमपुरी के पिता भारतीय रेलवे में काम करते थे।
  • ओमपुरी ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्युट ऑफ इंडिया से ग्रेज्युएशन किया था।
  • चेचक के दाग वाला एक्टर बन सकता है...

    चेचक के दाग वाला एक्टर बन सकता है...

    जब नसीर के साथ ओम पुरी ने इस इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया तो फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने उन्हें देख मुंह बनाते हुए कहा था कि कैसे-कैसे लोग हीरो बनने चले आते हैं, जब चेचक के दाग वाला एक्टर बन सकता है तो कोई भी एक्टर बन सकता है।

    नासिर ने उनकी कई बार आर्थिक मदद की

    नासिर ने उनकी कई बार आर्थिक मदद की

    • एक इंटरव्यू में ओमपुरी ने कहा था कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में नसीर से मिलने के पहले वे शाकाहारी थे और अब दोनों साथ मिलकर मुुर्गा खाते हैं।
    • नासिर ने उनकी कई बार आर्थिक मदद की थी।
    • छह वर्ष की उम्र में ओम पुरी सड़क किनारे चाय के कप धोते थे।
    • उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है और लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने यह सफलता हासिल की है।
    • अंग्रेजी सुधारने की सलाह

      अंग्रेजी सुधारने की सलाह

      नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कमजोर अंग्रेजी के कारण ओम ने अभिनय छोड़ देने का मन बनाया था लेकिन उनके गुरू कादी साहेब ने उन्हें अपनी अंग्रेजी सुधारने की सलाह दी थी जिसका पालन करने पर वो हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर पाए।

       भारत एक खोज...ओमपुरी

      भारत एक खोज...ओमपुरी

      कई बेहतरीन फिल्म करने वाले ओमपुरी ने टीवी के लिए कक्काजी कहिन, भारत एक खोज, मिस्टर योगी जैसे धारावाहिकों में अभिनय किया था। इसके अलावा उन्होंने आहट के कुछ अंको में काम किया है साथ ही सावधान इंडिया का सेकंड सीजन होस्ट भी किया था।

Comments
English summary
Actor Om Puri, who was 66, is no more with us as he suffered a cardiac arrest on Friday morning in Mumbai. Here is Unkhown fact about him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X