क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनावों से अलग जहां और भी है

Google Oneindia News

क्‍या आप जानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद अब मास्‍टर ब्‍लास्‍टर यानी क्रिकेट का असली शेर कैसे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं? चुनावी सरगर्मी से अलग भी देश में कई ऐसी बातें हो रही हैं जिन पर इस चुनावी माहौल की वजह से ध्‍यान ही नहीं जा पाता है।

आज हम आपको उन खबरों के बारे में ही तस्‍वीरों के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। चाहे वह तिरुमाला के जंगलों में लगी भयानक आग हो या फिर 74वें पाकिस्‍तान दिवस का जश्‍न, चाहे बडगाम में पानी की समस्‍या हो, चाहे दलाई लामा का दिल्‍ली दौरा या फिर अमृतसर जाकर अन्‍ना हजारे का अमृतसर के मंदिर में दर्शन करना हो। यह सभी खबरें शायद चुनावी शोर में दब गई।

 जंगल जंगल आग लगी है

जंगल जंगल आग लगी है

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला के जंगलों में इतनी भयंकर आग लगी कि इसे बुझाने के लिए एयरफोर्स को बुलाना पड़ गया। इतना ही नहीं आर्मी ने भी अपनी यूनिट को अलर्ट कर दिया था।

शहीद-ए-आजम को नमन

शहीद-ए-आजम को नमन

23 मार्च को शहीद -ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर पटियाला में शहीद भगत सिंह क्‍लब की ओर से एक भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

 दिल्‍ली में पाकिस्‍तान का जश्‍न

दिल्‍ली में पाकिस्‍तान का जश्‍न

रविवार को नई दिल्‍ली में 74वां पा‍किस्‍तान दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारत में पाक उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बाशित ने एक मीडिया कांफ्रेंस को संबोधित किया और कुछ स्‍कूली बच्‍चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

 दिल्‍ली में पाकिस्‍तान का जश्‍न

दिल्‍ली में पाकिस्‍तान का जश्‍न

रविवार को नई दिल्‍ली में 74वां पा‍किस्‍तान दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारत में पाक उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बाशित ने एक मीडिया कांफ्रेंस को संबोधित किया और कुछ स्‍कूली बच्‍चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

 पानी-पानी रे

पानी-पानी रे

शनिवार को वर्ल्‍ड वॉटर डे था और इस मौके पर कश्‍मीर की बडगाम जिले के एक गांव में जब यह महिलाएं इस तरह से पीने का पानी लेकर आती हुई नजर आईं तो शायद पानी की बढ़ती कमी और इसकी अहमियत का अहसास हुआ।

 शास्‍त्रीजी को नमन

शास्‍त्रीजी को नमन

तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को दिल्‍ली में मौजूद थे और यहां पर उन्‍होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री के बेट अनलि शास्‍त्री और पवन चौधरी की लिखी हुई पुस्‍तक 'लाल बहादुर शास्‍त्री-लेसंस इन लीडरशिप'को लांच किया।

 रिटायरमेंट के बाद भी मास्‍टर

रिटायरमेंट के बाद भी मास्‍टर

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने नवंबर में जबसे किक्रेट को अलविदा कहा है तब से ही वह अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए देखे जा रहे हैं। शनिवार को वह अपनी पत्‍नी अंजलि के साथ ही पूरे परिवार के साथ गीर के जंगलों की सैर में व्‍यस्‍त रहे।

 बसंतोत्‍सव की धूम

बसंतोत्‍सव की धूम

शांतिनिकेतन में पिछले हफ्ते बसंतोत्‍सव की धूम रही और इस दौरान लोगों ने जमकर हर मौके का लुत्‍फ उठाया।

 तुझे सलाम

तुझे सलाम

कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा में पूरे देश में टॉप करने वाली ऐश्‍वर्या बिष्‍ट के साथ ही यह मौका ऐश्‍वर्या के माता-पिता के लिए भी किसी गौरवशाली पल से कम नहीं था।

 अन्‍ना का स्‍वर्ण मंदिर दर्शन

अन्‍ना का स्‍वर्ण मंदिर दर्शन

सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे सभी राजनीतिक पार्टियों से तौबा कर अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर में मत्‍था टेकने के लिए पहुंचे।

हम साथ साथ हैं

हम साथ साथ हैं

बॉलीवुड एक्‍टर रितिक रोशन और अभिषेक बच्‍चन एक कार्यक्रम के दौरान जब कई वर्षों के बाद एक साथ नजर आए तो सबकी नजरें उन पर टिक गईं।

Comments
English summary
Take a look on few news apart from elections through pictures.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X