क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मातृ दिवस विशेष: सिंगल 'मदर्स' को दिल से सलाम

Google Oneindia News

आंचल श्रीवास्तव

स्वतंत्र पत्रकार
आँचल प्रवीण स्वतंत्र पत्रकार आंचल पत्रकारिता एवं जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएट हैं, आंचल को ब्लोगिंग के अलावा फोटोग्राफी का शौक है, वे नियमित रूप से राष्ट्रीय और अंतरष्ट्रीय मुद्दों पर लिखती रहती हैं।

आज हम 'मदर्स डे' पर हम 'सिंगल मदर्स' की बात करते हैं, जिनके या तो पति नहीं रहे या छोड़ गये या फिर वे अपने बच्चो के साथ अपनी मर्जी से अलग रहती है या अविवाहित अभिभावक है। कहते हैं उम्र में कई ऐसे पड़ाव आते है जिनमे किसी अपने की किसी हमसफर की ज़रूरत पेश आती है| पर इन सिंगल मदर्स ने इस ज़रूरत को और इस सोच को दोनों को ही दरकिनार करके अपने रास्ते खुद तय किये है। अपनी मंजिलें खुद पायी है बिना किसी हमसफर के।

मदर्स डे: मिलिए धुंरधर क्रिकेटर्स की सुपर मॉम से और कीजिये सलाम

Mothers Day: Single Mother is not easy Job

एक साधारण लडकी से सुपरमॉम बनने का सफर इनके लिए कभी आसान नहीं रहा| बच्चों के लिए मां और पिता दोनों बनना एक मुश्किल काम होता है क्योंकि हमारा देश आज भी पितृ सत्ता से ग्रसित है तो ऐसे में यह कदम एक औरत के लिए आग पर चलने के बराबर ही है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सिंगल मदर्स के हक में एक अहम फैसला दिया है।

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

जुलाई, 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में बिन ब्याही मां के अपने बच्चे के स्वाभाविक अभिभावक होने पर मुहर लगाई। कोर्ट ने कहा कि कोई भी सिंगल पेरैंट या अनब्याही मां बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करे तो उसे वह जारी किया जाए। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उन अविवाहित मांओं के लिए एक बेहतर फैसला साबित हुआ है, जो विवाह से पहले गर्भवती हो गई थीं क्योंकि ऐसी युवतियों को अपनी संतान के पिता का नाम बताना अब जरूरी नहीं होगा।

कोर्ट के फैसले ने दिया सिंगल मदर को आगे बढ़ने का मौका

इस फैसले के बाद कोई भी महिला बिना शादी के भी अपने बच्चे का पालन कर कानूनन अभिभावक बन सकती है, अब किसी भी महिला को अपने बच्चे या समाज को उस के पिता के नाम को बताना जरूरी नहीं होगा| कोर्ट ने कहा है कि यदि महिला अपनी कोख से पैदा हुए बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के लिए अर्जी देती है तो संबंधित अधिकारी हलफनामा ले कर प्रमाणपत्र जारी कर दें।

पढ़े: वनइंडिया हिंदी पर आंचल श्रीवास्तव के खास लेख

जनवरी से मार्च, 2015 के बीच भारत में गोद लिए जाने वाले बच्चों की संख्या में पिछले 3 सालों में पहली बार बढ़ोतरी दर्ज की गई। 2006 के आंकड़ों के अनुसार 82 फीसदी से ज्यादा भारतीय बच्चे अपने मातापिता के साथ रहते हैं जो किसी एक पेरैंट के साथ रहते हैं, उन का आंकड़ा 8.5 फीसदी है| यहां एक पेरैंट का मतलब सिंगल मदर है। वकील करुणा नंदी ने ट्विटर पर लिखा, 'संरक्षता कानूनों में समानता लाए जाने की शुरुआत करने की जरूरत थी|'

लड़कियों के हक में आगे आये लोग

दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2007 से 2011 तक में लड़कों के मुकाबले लड़कियों को ज्यादा गोद लिया गया। 2011 में सरकार द्वारा पंजीकृत गैरसरकारी संस्थाओं से जहां 98 लड़के गोद लिए गए वहीं लड़कियों की संख्या 150 थी, द्य अब तक 'द गार्जियन ऐंड वर्ड्स ऐक्ट' और 'हिंदू माइनौरिटी ऐंड गार्जियनशिप ऐक्ट' के तहत बच्चे के लीगल गार्जियन का फैसला उस के पिता की सहमति के बगैर नहीं हो पाता था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि इस के लिए पिता की इजाजत की कोई जरूरत नहीं है तो अगर आप है एक सिंगल मदर तो इसके लिए आपको बधाई हो, आप बेशक अनुकरणीय है, आपको मदर्स डे की ढेरों शुभकामनायें।

Comments
English summary
Mother’s Day is about celebrating you — the mother. The intent of the celebration holds no caveats about whether you are a single mom, No guilt. This is your day!.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X