क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल 2017 का सबसे ताकतवर दस्तावेज बना आधार, इन सेवाओं के लिए हुआ अनिवार्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 12 अंकों का बायोमेट्रिक पहचान पत्र आधार दिन पर दिन महत्वपूर्ण दस्तावेज बनता जा रहा है। एक के बाद एक सेवाओं से आधार को लिंक करना अनिवार्य बनाया जा रहा है। बैंक खाता हो या पैन कार्ड, बीमा पॉलिसी हो या मोबाइल नंबर, आधार सबके लिए महत्वपूर्ण हो गया है और तय सीमा के भीतर इन सेवाओं और सुविधाओं को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। हम आपको आज उन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें साल 2017 में आधार से लिंक करना अनिवार्य बनाया गया।

बैंक अकाउंट

बैंक अकाउंट

केंद्र सरकार ने सभी बैंक खाताधारकों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया। पहले 31 दिसंबर 2017 तक बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य किया गया,लेकिन हाल ही में इसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी गई। अगर आपने तय सीमा के भीतर अपने खाते को आधार से लिंक नहीं किया तो आपका खाता बंद हो जाएगा।

मोबाइल फोन

मोबाइल फोन

सरकार ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को आदेश दिया कि वो अपने सभी यूजर्स के नंबर को आधार से लिंक करे। सरकार ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स को इसके लिए ओटीपी या एजेंट जैसी सुविधाएं भी शुरू करने का आदेश दिया, ताकि जो लोग आउटलेट तक नहीं आ सकते हैं वो या तो ऑनलाइन या फिर आधार एजेंट को घर पर बुलाकर अपना आधार अपने नंबर से लिंक करवा लें।

पैन कार्ड

पैन कार्ड

सरकार ने लोगों को आदेश दिया कि उन्हें अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करवाना होगा, तभी वो अपना इनकम टैक्स भर सकेंगे। सरकारी आदेश में कहा गया कि 1 जुलाई 2017 के बाद से इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों के पैन कार्ड और आधार का लिंक होना आवश्यक है, वरना आप अपना रिटर्न फाइल नहीं कर सकेंगे। पहले इसकी तारीख 31 दिसंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दिया गया।

 म्युचूअल फंड्स

म्युचूअल फंड्स

सरकार ने म्युचूअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों को भी अपने अकाउंट को आधार से लिंक करवाने का आदेश दिया। सरकार ने ऐसा मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों पर नजरें बनाए रखने के लिए किया है।आधार से लिंक होने पर सरकार पैसों के लेन-देन पर अपनी नजरें बनाए रख सकेगी। इसके अलावा सरकार ने बीमा को भी आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया।

पीएफ-पेंशन के लिए

पीएफ-पेंशन के लिए

ईपीएफओ ने अपने सभी खाताधारकों से अपील की कि वो अपने पीएफ खाते को आधार से लिंक करवा लें। पीएफ से पेंशन पाने वाले लोगों को भी अपने अकाउंट को आधार से लिंक करवाने को कहा गया।

बिना आधार सरकारी स्कीम का लाभ नहीं

बिना आधार सरकारी स्कीम का लाभ नहीं

सरकार ने अपनी सभी सरकारी योजनाओं को आधार से जोड़ने का फैसला किया। सरकार ने उज्जवला योजना, अटल पेंशन योजना, गैस सब्सिडी जैसी अनेक सरकारी योजनाओं को आधार से लिंक करने का आदेश दिया। बिना आधार लिंक किए आप इन स्कीम का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

रेल टिकट बुकिंग के लिए

रेल टिकट बुकिंग के लिए

आईआरसीटीसी की मदद से टिकट बुक करने के लिए आधार को अनिवार्य किया गया। रेलवे ने कहा कि जो अपने आधार से आईआरसीटीसी को लिंक करेगा केवल वहीं यूजर महीने में 12 टिकट बुक कर सकता है, जिनका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है वो महीने में केवल 6 टिकट ही बुक कर सकेंगे।

मृत्यु प्रमाणपत्र

मृत्यु प्रमाणपत्र

सरकार ने मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है यानी डेथ सर्टिफिकेट के लिए घरवालों को मृतक का आधार नंबर देना होगा, लेकिन अगर मृतक का आधार नहीं है तो एक आवेदन के साथ आवेदक को अपना आधार नंबर देना होगा।

Comments
English summary
Linking Aadhaar number with these service is compulsory in 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X