क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंदिरा गांधी के पार्थिव शरीर को देखकर फूट-फूटकर रोए थे कमलनाथ, राजीव-राहुल संग दिया था कंधा

Google Oneindia News

भोपल। तमाम माथापच्ची के बाद आखिरकार एमपी की सत्ता 72 साल के कमलनाथ के हाथ में गई, पार्टी आलाकमान ने युवा जोश के आगे अनुभव को महत्व दिया और कमलनाथ को एमपी का नाथ बना दिया। कमलनाथ प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री होंगे। कमलनाथ कांग्रेस के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ देश के सबसे अमीर राजनेताओं की सूची में भी आते हैं।

कमलनाथ ने याद किया मां इंदिरा गांधी को

कमलनाथ ने याद किया मां इंदिरा गांधी को

सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ ने जनता और पार्टी को दिल से धन्यवाद कहते हुए देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी याद किया और ये कहा कि आज के ही दिन यानी कि 13 दिसंबर को ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मुझे छिंदवाड़ा की जनता के सुपुर्द किया था और कहा था कि ये मेरा तीसरा बेटा है।

यह भी पढ़ें: Profile of CM Kamal Nath: संजय गांधी के जिगरी दोस्त, छिंदवाड़ा के 'भगवान'यह भी पढ़ें: Profile of CM Kamal Nath: संजय गांधी के जिगरी दोस्त, छिंदवाड़ा के 'भगवान'

संजय गांधी के करीबी दोस्त रहे हैं कमलनाथ

संजय गांधी के करीबी दोस्त रहे हैं कमलनाथ

आपको बता दें कि संजय गांधी के करीबी दोस्त रहे कमलनाथ गांधी परिवार के बेहद क्लोज हैं, इसलिए अपना नाम सीएम पद के लिए चुने जाने पर उन्होंने ये बात कही कि मैंने इंदिरा जी, संजय गांधी, राजीव गांधी के साथ काम किया और अब राहुल गांधी के साथ काम कर रहा हूं।

कमलनाथ पर राहुल गांधी करते हैं भरोसा

कमलनाथ पर राहुल गांधी करते हैं भरोसा

कहते हैं कि राहुल गांधी खुद उन पर काफी भरोसा करते हैं। आप उनके और गांधी परिवार के रिश्तों की गहराई का पता उस तस्वीर से लगा सकते हैं, जिसमें इंदिरा गांधी के पार्थिव शरीर के पास कमलनाथ एकदम बदहवास खड़े हैं।ये मार्मिक तस्वीर कमलनाथ के फेसबुक पर मौजूद है, इस तस्वीर में वह राहुल गांधी और राजीव गांधी के साथ इंदिरा गांधी के पार्थिव शरीर को कंधा दे रहे हैं।

छिंदवाड़ा में तो भगवान की तरह पूजे जाते हैं कमलनाथ

छिंदवाड़ा में तो भगवान की तरह पूजे जाते हैं कमलनाथ

शांत और शालीन माने जाने वाले कमलनाथ कार्यकर्ताओं में भी काफी पॉप्युलर हैं। कहा जाता है कि कमलनाथ का दरवाजा कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं के लिए आधी रात को भी खुला रहता है। छिंदवाड़ा में तो लोग कमलनाथ को भगवान की तरह पूजते हैं।

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान इस मायने में हैं मोदी और शाह से भी बड़े नेता, हार कर भी जीता दिलयह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान इस मायने में हैं मोदी और शाह से भी बड़े नेता, हार कर भी जीता दिल

Comments
English summary
Kamal Nath was named the Congress chief in Madhya Pradesh, many in the party recalled that former prime minister Indira Gandhi described him as her third son who helped her take on the Morarji Desai-led regime in 1979.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X