क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Janmashtami 2020: कान्हा जी के जन्मोत्सव पर भेजें ये प्यार भरे संदेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है, हिन्‍दू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी भद्रपद माह के आठवें दिन मनाई जाती है, ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी हर साल अगस्‍त या सितंबर महीने में आती है, तिथि के हिसाब से जन्‍माष्‍टमी 12 अगस्‍त को मनाई जाएगी तो वहीं कुछ स्थानों पर जन्माष्टमी का पर्व 11 व 13 अगस्त को भी मनाया जाएगा लेकिन मथुरा में जन्मोत्सव का पर्व 12 अगस्त को मनाया जाएगा।

यकीन ना आएं तो आजमाकर देखें..

यकीन ना आएं तो आजमाकर देखें..

भगवान श्रीकृष्ण का हर रूप काफी मोहक है, माखन चोर के रूप में उन पर दुलार आता है, लेकिन जब वो गोपियों संग रास रचाते हैं और राधा को छेड़ते हैं तो उन पर प्यार लुटाने को जी करता है तो वहीं जब अर्जुन के सारथी बनकर वो उन्हें गीता का उपदेश देते हैं तो इंसान को जीवन में सही दिशा का ज्ञान होता है, कुल मिलाकर जन्माष्टमी का दिन केवल एक पर्व नहीं बल्कि ये हमें प्यार, ज्ञान और कर्तव्यों का भी बोध कराता है, वैसे इस दिन को आप शब्दों को जरिए और खास बना सकते हैं, दरअसल अगर इस पर्व में बधाई संदेश की चाशनी मिल जाए तो यकीन मानिए प्रसाद के रूप में आपको अपनों का प्यार तो बेतहाशा मिलेगा ही, आप खुद को कान्हा के भी करीब महसूस करेंगे।

यह पढ़ें: राधा को खुश करने के लिए श्रीकृष्ण ने धरा था गोपी रूपयह पढ़ें: राधा को खुश करने के लिए श्रीकृष्ण ने धरा था गोपी रूप

अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की नंद के घर आनंद भयो..
.Happy Janmashtami
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया


गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास।
देवकी, यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया...

ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया...

पलकें झुकेंऔर नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए।
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

जन्‍माष्‍टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोल...

जन्‍माष्‍टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोल...

मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्‍माष्‍टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोल
के जय श्री कृष्‍णा बोल ।।
कृष्‍णजन्‍माष्‍टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।


दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया


माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. !!
हैप्पी जन्माष्टमी !

यह पढ़ें: Janmashtami 2020: नटखट कान्हा ने बनाया था पहला मानव पिरामिडयह पढ़ें: Janmashtami 2020: नटखट कान्हा ने बनाया था पहला मानव पिरामिड

Comments
English summary
Send These WhatsApp Messages, Photos, Wishes, Shayaris, Quotes To Your Dear Ones on Janmashtami.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X