क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

INX media scam: घर से भागकर चिदंबरम ने की थी नलिनी से शादी, जानिए उनकी प्रेम-कहानी

Google Oneindia News

Recommended Video

P Chidambaram Nalini Love Story: घर से भागकर जब चिदंबरम ने की थी नलिनी से शादी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया, 31 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दिल्ली में सीबीआई ने चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया, आज सीबीआई उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी चिदंबरम की ओर से आज ही जमानत याचिका दायर की जाएगी तो वहीं सीबीआई चिदंबरम की 14 दिनों की रिमांड की मांग अदालत से कर सकती है, आपको बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी पी चिदंबरम की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती हैं और वो पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके हैं।

घरवालों की मर्जी के खिलाफ की चिदंबरम ने की थी नलिनी से शादी

घरवालों की मर्जी के खिलाफ की चिदंबरम ने की थी नलिनी से शादी

तमिलनाडु के एक छोटे से गांव में जन्मे चिदंबरम का निजी जीवन भी काफी सुर्खियों भरा रहा है, आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि चिदंबरम ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में शादी की थी, वो भी घर से भाग कर जी हां, चिदंबरम ने अपने घरवालों के फैसले के खिलाफ नलिनी चिदंबरम से शादी की थी, नलिनी और पी चिदंबरम, दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, जिसकी वजह से जब बात नहीं बनीं तो चिंदबरम ने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया था।

यह पढ़ें: जानिए चिदंबरम ने कैसे तय किया तमिलनाडु के गांव से सियासत तक का सफरयह पढ़ें: जानिए चिदंबरम ने कैसे तय किया तमिलनाडु के गांव से सियासत तक का सफर

कार्ती पी. चिदंबरम

कार्ती पी. चिदंबरम

दोनों के माता-पिता नाराजी के चलते शादी में शामिल नहीं हुए थे। घरवालों को मनाने के लिए चिदंबरम को बहुत मशक्कत करनी पड़ी और शादी के करीब एक साल बाद उनकी फिर से घर में एंट्री हो सकी। अब उनका एक बेटा है, जिसका नाम कार्ती पी. चिदंबरम है, जो कि पिता की तरह ही राजनीति में सक्रिय है।

कौन हैं नलिनी चिदंबरम?

कौन हैं नलिनी चिदंबरम?

मालूम हो कि नलिनी चिदंबरम, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रह चुके पीएस कालियासम की बेटी हैं और उनकी मां सौंदर्य कालियासम तमिल की लोकप्रिय लेखिका और कवियत्री रह चुकी हैं, इनका नाम सुर्खियों में तब आया था, जब शारदा समूह के चिट फंड घोटाले में इन पर शारदा समूह के चेयरमैन सुदीप्‍तो सेन ने संगीन आरोप लगाए थे।

आईएनएक्स मीडिया घोटाला

आईएनएक्स मीडिया घोटाला

पी चिदंबरम पर आरोप है कि वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने विदेशी निवेश को मंज़ूरी दी, CBI ने इस मामले में उनके बेटे कार्ति को गिरफ़्तार किया था और फ़िलहाल ज़मानत पर है, कार्ति पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है, उस वक्त पी चिदंबरम वित्तमंत्री थे। सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआई का आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी दिलाने में अनियमितताएं बरती गईं और 305 करोड़ रुपये विदेशी निवेश हासिल किया गया।

यह पढ़ें: चिदंबरम के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी, बोलीं- हम उनके साथ खड़े हैं, नतीजा चाहे कुछ भी होयह पढ़ें: चिदंबरम के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी, बोलीं- हम उनके साथ खड़े हैं, नतीजा चाहे कुछ भी हो

Comments
English summary
P Chidambaram is accused of facilitating foreign investment in a media company as Finance Minister in the Congress-led UPA government at the instance of his son Karti, read his love story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X