क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2013 के युवा चेहरे जिन्होंने जीत लिया भारत का दिल

By Simran Singh
Google Oneindia News

नई दिल्ली (सिमरन सिंह)। दिल्ली से लेकर बैंगलोर और कोलकाता तक, हर जगह आम आदमी पार्टी की धूम है। लोगों ने झाड़ू को ब्रांड बना लिया है और अपनी जंग का हथ‍ियार भी। यह सब अरविंद केजरीवाल की वजह से है। आखिर केजरीवाल ने देश की जनता का दिल जो जीत लिया है।

यह तो रहा वर्तमान, लेकिन अगर इससे थोड़ा सा पीछे जाकर देखें, ज्यादा दूर नहीं जनवरी 2013 तक, तो पिछले 12 महीनों में तमाम ऐसे युवा चेहरे मिलेंगे, जिन्होंने न केवल भारत के लिये प्राउड मोमेंट दिया, बल्क‍ि साथ में जनता का दिल भी जीता।

अगर ख्याति की बात करें तो सबसे आगे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी रहे, लेकिन चूंकि हम यहां युवाओं की बात कर रहे हैं, तो उस लिहाज से अरविंद केजरीवाल इस साल के सबसे चर्चित व्यक्त‍ि रहे। केजरीवाल के अलावा खेल, मनोरंजन, विज्ञान समेत कई अन्य क्षेत्रों से कई ऐसे युवा चहेरे हैं, जिन्होंने देश का दिल जीत लिया।

एक-एक कर सबसे मुखातिब होने के लिये स्लाइडर को आगे बढ़ाते जाइये-

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी का गठन किया और एक साल के अंदर विधानसभा चुनाव जीतकर दिखा दिया। यह एक बड़ा रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्ष‍ित को हराया। उनकी पार्टी ने चुनाव में 28 सीटें जीतीं।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सीरीज में रोहित शर्मा ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एकदिवसीय डबल सेंचुरी लगायी। वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले वो तीसरे क्रिकेटर हैं, पहले सचिन तेंदुलकर और दूसरे वीरेंद्र सहवाग।

पीवी सिंधू

पीवी सिंधू

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मई में मलेशियन ग्रांड प्री जीता, उसके बाद दिसंबर में मकाऊ ओपन ग्रांड प्री जीता।

बिलाल हबीब

बिलाल हबीब

उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में ईकोलॉजिकल मॉनीटरिंग पर काम करने वाले वैज्ञानिक बिलाल हबीब को यूनेस्को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2013 का खिताब दिया गया।

यो-यो हनी सिंह

यो-यो हनी सिंह

पॉप व बॉलीवुड संगीत की बात करें तो 2013 यो-यो हनी सिंह के नाम रहा। चेन्नई एक्सप्रेस के गीत लुंगी डांस से लेकर कई हिट गाने हनी सिंह ने गाये और उनका जलवा आज भी जारी है। हालांकि 2012 में हनी जिस तरह खबरों में आये, वह अच्छा नहीं था।

अरुण‍िमा सिन्हा

अरुण‍िमा सिन्हा

मई 2013 में उत्तर प्रदेश की एथलीट अरुणिमा सिन्हा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया। खास बात यह है कि उनका एक पैर नकली लगा है और वो विकलांग हैं।

दीपिका कुमारी

दीपिका कुमारी

22 जुलाई 2013 को दीपिका कुमारी ने कोलंबिया में आयोजित आर्चरी विश्वकप में स्वर्ण पदक जीता।

राखी बिड़ला

राखी बिड़ला

आम आदमी पार्टी की विजयी प्रत्याशी राखी बिड़ला दिल्ली की मंगोलपुरी से जीतने वाली सबसे युवा विधायक बन गई हैं। उनकी उम्र मात्र 26 वर्ष है।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा

मोटी होने के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा ने 2013 में लगातार फिल्में दीं और फिल्म जगत की स्लिम ट्रिम हीरोइनों को मात दी। युवाओं में उनका खासा क्रेज है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने 2013 में लगातार पांच हिट फिल्में दीं। अब वो 2014 में रजनीकांत की कोचाडइयां में आ रही हैं।

रनवीर सिंह

रनवीर सिंह

अभिनेता रनवीर सिंह ने अपने अलग-अलग लुक के साथ देश की जनता का मन मोह लिया।

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने तीन बेहतरीन फिल्में दीं और साथ ही पूरे साल देश के युवाओं की दिल की धड़कन बने रहे।

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम को 2013 में एक बेहतरीन गेंदबाज मिला, जिसने पहले मैच में 4 ओवर में 3 विकेट लिये और मात्र 9 रन दिये। वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

धनुष

धनुष

तमिल फिल्मों के हीरो धनुष ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म रांझना से लोगों का दिल जीत लिया। उनका अभिनय ला जवाब रहा।

Comments
English summary
While saying bye bye to 2013, here Youngsters of India who wins people's hearts in 2013. Top is Arvind Kejriwal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X