क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्‍ट्रेलिया, रूस और फ्रांस में नहीं भारत में हैं सबसे ज्‍यादा मल्‍टी-मिलेनियर्स

Google Oneindia News

मुंबई। न्‍यू वर्ल्‍ड वेल्‍थ की ओर से जारी वेल्‍थ इंडेक्‍स की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि भारत भीअब दुनिया के उन देशों का हिस्‍सा बन गया है जहां पर मल्‍टी मि‍लेनियर्स की संख्‍या में इजाफा होता जा रहा है।

इस रिपोर्ट को 10 मिलियन डॉलर की व्‍यक्तिगत संपत्ति पर कराए गए एक सर्वे के बाद तैयार किया गया है। रिपोर्ट में भारत को आंठवां स्‍थान दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत, अमेरिका, चीन, जर्मनी, सिंगापुर और कनाडा जैसे देशों को हिस्‍सा बन गया है। इंडेक्‍स को ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट का नाम दिया गया है। इस लिस्‍ट में दुनिया के जो शहर शामिल किए गए हैं उनमें मुंबई अकेला ऐसा भारतीय शहर है, जो भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहा है।

तस्‍वीरों में देखिए कि मुंबई के अलावा और कौन-कौन से देशों को इस रिपोर्ट में जगह दी गई है। साथ ही भारत के बारे में रिपोर्ट में क्‍या बात कही गई है।

नंबर 30 पर मुंबई

नंबर 30 पर मुंबई

इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई ने म्‍यूनिख को पीछे छोड़ दिया है। मुंबई में इस समय करीब 2,700 मल्‍टी मिलेनियर्स हैं जो म्‍यूनिख की संख्‍या से कहीं ज्‍यादा हैं।

15,400 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

15,400 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

लिस्‍ट में हांग कांग को पहली पोजिशन पर रखा गया है। हांगकांग में इस समय 15,400 मल्‍टी मिलेनियर्स हैं।

14,300 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

14,300 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

अमेरिका का बेहद खूबसूरत शहर माना जाने वाले न्‍यूयॉर्क में इस समय 14,300 मल्‍टी मिलेनियर्स हैं।

9,700 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

9,700 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में इस समय 9,700 मल्‍टी मि‍लेनियर्स हैं और रिपोर्ट के मुताबिक यह भारतीय मल्‍टी मिलेनियर्स की पसंदीदा जगह है।

रूस की राजधानी में 7,600 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

रूस की राजधानी में 7,600 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

रूस की राजधानी मॉस्‍को में इस समय 7,600 मल्‍टी मि‍लेनियर्स हैं और जल्‍द ही यह संख्‍या हो सकता है दोगुनी हो जाए।

7,400 मल्‍टी मि‍लेनियर्स के साथ पांचवें नंबर पर

7,400 मल्‍टी मि‍लेनियर्स के साथ पांचवें नंबर पर

अमेरिका का जगमगाता शहर लॉस एंजिल्‍स इस लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर है जहां पर इस समय 7,400 मल्‍टी मि‍लेनियर्स रहते हैं।

6,600 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

6,600 मल्‍टी मि‍लेनियर्स

रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में इस समय 6,600 मल्‍टी मि‍लेनियर्स रहते हैं जिनकी व्‍यक्तिगत आय में आने वाले समय में तेजी से इजाफा होने वाला है।

अमेरिका का एक और शहर

अमेरिका का एक और शहर

हॉलीवुड फिल्‍मों की सबसे खास लोकेशन रह चुका अमेरिका का शहर शिकागो इस लिस्‍ट में नंबर सात पर है जहां पर 6,000 मल्‍टी मि‍लेनियर्स हैं।

नंबर आठ

नंबर आठ

एप्‍पल, फेसबुक, ट्विटर और ऐसी कई कंपनियों का मुख्‍यालय वाला सैन फ्रांसिस्‍को में भी रिपोर्ट के मुताबिक इस समय 6 ,000 मल्‍टी मि‍लेनियर्स हैं।

5,600 अरबपति

5,600 अरबपति

जर्मनी का सबसे खूबसूरत शहर ज्‍यूरिख भी इस लिस्‍ट का हिस्‍सा बना है। इस लिस्‍ट में 5,600 मल्‍टी मि‍लेनियर्स के साथ ज्‍यूरिख को नंबर नौ पर रखा गया है।

नंबर 10 पर

नंबर 10 पर

ड्रग्‍स, माफिया और तीखे खाने के लिए मशहूर मैक्सिको शहर की राजधानी मैक्सिको सिटी को नंबर 10 पर रखा गया है। मैक्सिको सिटी में भी इस समय 5,600 मल्‍टी मि‍लेनियर्स हैं।

Comments
English summary
India ranks 8th in New Wealth report with 14,800 multimillionaires. While Mumbai secures 30th place in terms of numbers of multimillionaires.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X