क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाहुबली को वो सच, जिसे फिल्म में आप पकड़ ही नहीं सकते

फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा और बाहुबली से अलग हटकर भल्लालदेव की एक हकीकत अब सामने आई है। इसे पढ़कर आप पक्का फिर से फिल्म देखने की सोचेंगे।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बाहुबली 2 सुपर डुपर हिट हुई। तमाम बॉलीवुड फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बाहुबली-2 की चर्चा देश के गली कूचे में भी हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में भल्लालदेव का रथ कैसे चल रहा था?

हुआ है वीएफएक्स का इस्तेमाल

हुआ है वीएफएक्स का इस्तेमाल

यूं तो फिल्म के निर्देशक एस राजमौली ने दृश्यों को जीवंत करने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया है लेकिन भल्लाल देव के रथ से जुड़ी एक खास बात सामने आई है। बता दें कि बाहुबली 2 भारत की ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसने 1000 करोड़ की कमाई कर ली है।इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके दी थी।

ये सीन है याद!

ये सीन है याद!

आपको बाहुबली-1 का वो सीन तो याद ही होगा जब बाहुबली और भल्लालेव, कालकेय की सेना से माहिष्मती की रक्षा करने के लिए युद्ध कर रहे थे। उस सीन में भल्लालदेव के पास एक रथ था। इतना ही नहीं दूसरे पार्ट में भी बाहुबली और भल्लाल के बीच हुए युद्ध में भी इस रथ को दिखाया गया है।

ये है हकीकत

ये है हकीकत

सीन में आपने देखा होगा की रथ को कोई सांड खींच रहा था लेकिन असल हकीकत कुछ और ही है। दरअसल, रथ की स्पीड रॉयल इनफील्ड के इंजन के चलते थी और उसे सांड नहीं बल्कि इंजन ही चला रहे थे। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया इनफील्ड का कौन सा इंजन प्रयोग में लाया गया था। भारत में रॉयल एनफील्ड के- 350 सीसी, 500 सीसी, 535 सीसी और 411 सीसी के 4 इंजन मौजूद हैं।

रथ को चला रहा था...

रथ को चला रहा था...

भल्लालदेव ने रण में जिस रथ का इस्तेमाल किया उसे चला रहा था एक रॉयल एनफील्ड इंजन। इस बात का खुलासा खुद इस फिल्म की सीरीज के प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल ने किया है। एक इंटरव्यू में सिरिल ने बताया कि इस रथ को काफी अलग तरीके से बनाया गया है। इतना ही इस रथ में एक कार का स्टीयरिंग भी था और एक ड्राइवर अंदर बैठा था, उस के पास भी स्टीयरिंग थी।

200 करोड़ का इंश्योरेंस

200 करोड़ का इंश्योरेंस

बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही फिल्म बाहुबली-2 का इंश्योरेंस भी करोड़ों रुपए में हुआ है। फ्यूचर जनरली इंश्योरेंस कंपनी ने फिल्म के तेलुगू संस्करण का 200 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस किया है। कंपनी ने अपने फिल्म पैकेज इंश्योरेंस प्रोडक्ट के तहत यह बीमा किया है। कंपनी के मुताबिक इस इंश्योरेंस पॉलिसी में प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान फिल्म से जुड़े रिस्क कवर किए जाएंगे।

कर सकती है 1500 करोड़ की कमाई

कर सकती है 1500 करोड़ की कमाई

अपनी रिलीज के मात्र 9 दिनों के अंदर 'बाहुबली 2' ने ये चमत्कार किया है। ये कमाई देश और विदेश को मिलाकर है। बाहुबली 2' ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में फिल्म ने लगभग 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है । यही नहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कमाई 1500 करोड़ तक भी पहुंच सकती है।

{promotion-urls}

Comments
English summary
In Baahubali-2 Chariot of bhallaldev is Powered By Royal Enfield's engine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X