क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Trick:आपके फोन से पासवर्ड चुरा लेते हैं ऐप, ऐसे बचें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज का वक्त स्मार्टफोन का है। लोग फोन में तरह-तरह के ऐप रखते हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ये ऐप फ्री में मिल जाते हैं। लोग फोन में यूटिलिटी, गेमिंग, सोशल और अन्य ऐप रखते है। लेकिन आपको बता दें कि इन ढेर सारी फ्री ऐप के जहां फायदे हैं, वहां उसके नुकसान भी है।

ऐप डाउनलोड करने से पहले रखें ध्यान

ऐप डाउनलोड करने से पहले रखें ध्यान

फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐप डाउनलोड करते वक्त एप्स अलग-अलग के परमिशन मांगती हैं। हम बिना पढ़ें ही उन परमिशन को ओके कर देते हैं, जो कि गलत है। वो आपकी निजी जानकारी को रीड कर लेते हैं।

ऐप डाउनलोड करते वक्त रखें ध्यान

ऐप डाउनलोड करते वक्त रखें ध्यान

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सभी ऐप सिक्योर नहीं हैं। कई ऐप का डाटा सेंटर भी बाहर ही होता है। भले ही ये ऐप दावा करते हैं कि आपकी जानकारी सेव है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। हाल ही में भारतीय सरकार ने जो 21 कंपनियों को डाटा चोरी के शक में नोटिस भेजा है। यानी आपकी जानकारी सुरक्षित नहीं है।

ऐसे रखें अपने फोन को सुरक्षित

ऐसे रखें अपने फोन को सुरक्षित

अगर आप आपने मोबाइल फोन में ऐप रखते हैं तो एप्स पर अपनी गूगल अकाउंट डिटेल्स लीक होने से बचाने के लिए कुछ सेप्टी टिप्स अपनाने जरूरी है। अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने चाहिए।

पहला स्टेप

पहला स्टेप

अपनी फोन सेटिंग्स में गूगल सेटिंग्स का आइकन सलेक्ट करें। गूगल सेटिंग्स में सबसे नीचे की तरफ स्मार्ट लॉक फॉर पासवर्ड का विकल्प चुनें। इसे सलेक्ट करते ही विकल्प खुल जाएगा, जिसमें 'Never Save' का ऑप्शन चुने।

दूसरा स्टेप

दूसरा स्टेप

Never Save के ऑप्शन के ठीक नीचे Add app not to be saved के साथ + का निशान दिखाई देगा। आपको अपने जीमेल आईडी को सेलेक्ट करने के बाद + के निशान पर टैप करना होगा।

तीसरा स्टेप

तीसरा स्टेप


इसे सलेक्ट करते ही आपको फोन में इंस्टॉल एप्स की लिस्ट खुल जाएगी। आप जैसे ही एप सलेक्ट करेंगे, एप में सेव पासवर्ड या गूगल से जुड़ी अन्य जानकारी का सेव डाटा डिलीट हो जाएगा।

Comments
English summary
How your Mobile app is dangerous for you, here is the tips to remove password from apps.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X