क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए अपने फेसबुक को कैसे बचाएं पोर्न वायरस से?

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। अगर आप फेसबुक का इस्तेमल करते हैं तो जरुर आप भी इस वाइरस से कबी न कभी इफेक्टेड जरुर हुए होंगे। पोर्नोग्राफिक वायरस मैलबेयर ने फेसबुक पर हमला कर दिया है। इस वाइरस से फेसबुक यूजर्स को परेशान कर दिया है। इस वाइरस की वजह से फेसबुक टाइमलाइन और न्यूज फीड पर अपने आप ही पोर्नोग्राफिक तस्वीरें और वीडियो आ जाते हैं। जानिए इस वाइरस के बारे में

क्या है ये वायरस?

क्या है ये वायरस?

आपको बता दें कि मैलबेयर फेसबुक यूजर के टाइमलाइन पर शेयर किये गये एक वीडियो के लिंक से साथ जुड़ा है। मैलबेयर किलिम फैमिली का हिस्सा है जो डाउनलोडेड ट्रॉजन के माध्यम से फेसबुक यूजर के अकाउंट में घुस जाता है।

 कैसे बचाएं फोसबुक को ?

कैसे बचाएं फोसबुक को ?

मैलबेयर फेसबुक पर मौजूद एक पोस्ट एक संक्षिप्त यूआरएल पर क्लिक करने को यूजर को मजबूर करता है। जिसके बाद वो यूजर को कई वेबसाइट पर जाने को रीडायरेक्टकरता है। जो पॉप अप एड्स के माध्यम से फोन पर या कम्प्यूटर पर कोई सॉफ्टवेयर ङाउनलोड करने को कहती है।

 कैसे बचाएं फोसबुक को ?

कैसे बचाएं फोसबुक को ?

सॉफ्टवेयर ट्रॉजन मैलबेयर है जो साधारण तौर पर फ्लैश प्लेयर अपडेट की तरह आता है। ये अपने आप सिस्टम में कई कॉपी बना लेता है और ब्राउजर के लिये रिमोट सर्वर से कई वीडियो प्लेयर एक्सटेंशन डाउनलोड करने लगता है।

 कैसे बचाएं फोसबुक को ?

कैसे बचाएं फोसबुक को ?

इसके बाद अपने आप आपके फेसबुक अकाउंट पर पोर्न विडियो और तस्वीरें आने लगती है। जो आपके दोस्तों के पास भी पहुंच जाती है।

 कैसे बचाएं फेसबुक को ?

कैसे बचाएं फेसबुक को ?

मैलबेयर वाइरस से बचने के लिए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। चाहे वो दोस्तों ने ही पोस्ट की हो। या फिर आपके किसी दोस्त को आपका कोई पोर्नोग्राफिक वीडियो मिल जाये और वो इसे आपकी प्रोफाइल पर पोस्ट कर दे।

 कैसे बचाएं फेसबुक को ?

कैसे बचाएं फेसबुक को ?

कभी भी किसी अनजान वेबसाइट से फ्लैश प्लेयर अपडेट्स या कोई और वीडियो प्लेयर डाउनलोड ना करें।

 कैसे बचाएं फेसबुक को ?

कैसे बचाएं फेसबुक को ?

अगर आप किसी भी तरह से इस साइबर हमले का शिकार हो जाते हैं तो सबसे पहले एंटी वायरस स्कैन करें। वॉर्निग्स में अफैक्टिड फाइल्स को डिलीट कर दें।

कैसे बचाएं फेसबुक को ?

कैसे बचाएं फेसबुक को ?

ब्राउजर एक्सटेंशन में जाकर लगातार चैक करें कि क्या कोई ऐसी फाइल या एप्लीकेशन तो नहीं है जिसे आपने कभी डाउनलोड ही नहीं किया।

Comments
English summary
How to protect Facebook account from porn virus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X