क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए ट्रेन छूट गई है तो टिकट वापस कर रिफंड कैसे लें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपका घर या ऑफिस रेलवे स्टेशन से बहुत दूर है और आप स्टेशन पर जाते वक्त और पहले टिकट करने से इसलिए घबराते हैं कि कहीं ट्रेन छूट जाएगी तो रिफंड नहीं मिलेगा टिकट पर खर्च किए गए रुपए भी बर्बाद हो जाएंगे। तो आप इस बात की चिंता अब छोड़ दीजिए। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप ट्रेन छूटने पर भी टिकट वापस कर अपने पैसे वापस पा सकते हैं।

सबसे पहले क्या करना है

अगर आपने पहले टिकट करा लिया है तो अाप अपने दिल से नकारात्मक सोच को दूर कर दें। यह सोचना छोड़ दें कि ट्रेन छूट जाएगी। और समय से पहले ही स्टेशन के लिए निकलें। अगर फिर भी ट्रेन छूटती है तो आपको समझदारी से काम लेना है। ट्रेन छूटने के बाद आपको क्या करना है।

अब क्या करना है

आपको बता दें कि ट्रेन छूटने के बाद आपके पास दो घंटे होते हैं जिस दौरान आप अपने टिकट को रद्द कराकर रिफंड पा सकते हैं। ऐसे में आपको समय पर भी ध्यान देना होगा।

इस पर जरूर ध्यान दें

आपको यह ध्यान देने की जरूरत भी है कि आपने जिस आईडी से टिकट बुक कराया था वह आईडी आपके पास होनी चाहिए। ऐसे में अगर रेल अधिकारी वही आईडी आपसे मांगेंगे तो आप झट से उस आईडी या पहचान पत्र को दिखा सकेंगे। इससे आपका काम और भी आसान हो सकता है।

train

यह पुख्ता करके चलें

इसके अलावा अगर आपकी ट्रेन छूट गई है तो आपको रिफंड के लिए अप्लाई करने से पहले यह यह वजह सोच लें कि आपकी ट्रेन इन कारणों से छूट गई। क्योंकि फॉर्म में आपको यह कारण भरने पड़ सकते हैं।

यदि आपने ई-टिकट बुक कराया था तो क्या करें

अगर आपके पास ई-टिकट था तो आपको इसी तरह नियमानुसार ट्रेन छूटने के दो घंटे के के अंदर ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल में जाकर टीडीआर फाइल करना होगा।

TDR

फॉर्म ध्यान से भरें

आपको जिस स्टेशन से यात्रा करनी होगी। वहां आपको टिकट डिपोजिट रिसिप्ट मिलेगी। इस रिसिप्ट या कहें फॉर्म में सही जानकारी और सही वजह भरकर आपको जमा करनी है। अगर गलत जानकारी पाई गई तो आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। इस तरह आप ट्रेन छूटने के दो घंटे बाद भी टिकट पर रिफंड पा सकते हैं। अपना रिफंड आपको रिजर्वेशन दफ्तर जाकर रिफंड मिलेगा।

Comments
English summary
Know how to get refund of rail ticket if not travel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X