क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए किन देशों में कब-कब मनाया जाता है टीचर्स डे

Google Oneindia News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को टीचर्स डे के मौके पर देश भर के बच्‍चों से मुख‍ातिब हुए। इस मौके पर उन्‍होंने बच्‍चों से कहा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में टीचर्स डे के जरिए अपने टीचर्स का सम्‍मान करने की पंरपरा है।

यह सच भी है चाहे युद्ध का सामना करता अफगानिस्‍तान हो, या फिर आतंक को पनाह देने वाला देश पाकिस्‍तान, दुनिया की सुपर पावर अमेरिका हो या फिर भारत को कई दशकों तक अपना गुलाम बनाकर रखने वाला ब्रिटेन हो, सभी जगह पर टीचर्स का अपना एक अलग ही वजूद और महत्‍व है। ऐसे में इन सभी देशों में भी भारत की ही तरह टीचर्स डे मनाने का रिवाज है।

आज जब इसका जिक्र हुआ है तो हमने सोचा कि क्‍यों न आपको दुनिया के उन खास देशों के बारे में बताया जाए जहां पर हर वर्ष टीचर्स डे के जरिए अपने-अपने टीचर्स को सम्‍मान दिया जाता है।

स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और जानिए ऐसे ही 15 देशों के बारे में ।

यूनाइटेड नेशंस

यूनाइटेड नेशंस

यूनाइटेड नेशंस की ओर से पांच अक्‍टूबर को इंटरनेशनल टीचर्स डे के तौर पर घोषित किया गया है।

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका में टीचर्स डे को नेशनल टीचर्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। मई के पहले पूरे हफ्ते टीचर्स डे का सेलिब्रेशन होता है। हालांकि अमेरिका के मैसाचुसेट्स में टीचर्स डे जून के पहले रविवार को होता है।

पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान

यूनाइटेड नेशंस की ओर से घोषित पांच अक्‍टूबर ही पाकिस्‍तान में टीचर्स डे की तारीख है।

यूके

यूके

पांच अक्‍टूबर को ही यहां पर टीचर्स डे मनाया जाता है।

यूएई

यूएई

यूएई में हर वर्ष 28 फरवरी को टीचर्स डे मनाते हैं।

अफगानिस्‍तान

अफगानिस्‍तान

अफगानिस्‍तान में हर वर्ष अक्‍टूबर में टीचर्स डे मनाया जाता है और इस दिन स्‍कूल की छुट्टी रहती है। हालांकि स्‍कूलों में अफगानिस्‍तान का ट्रेडीशनल खाना पकाकर और यहां के संगीत के बीच अभिभावक और टीचर्स इस दिन को खास बनाते हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया में अक्‍टूबर के हर आखिरी शुक्रवार को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस खास दिन के मौके पर वहां की सरकार बेस्‍ट टीचर्स को पुरस्‍कृत करती है।

चीन

चीन

चीन में वर्ष 1985 से सरकार की ओर से 10 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। लोगों को इस सेलिब्रेशन की वजहें नहीं मालूम थी और उन्‍होंने कंफ्यूशियस के जन्‍मदिन यानी 28 सितंबर को इसे सेलिब्रेट करने का एक प्रस्‍ताव दिया। सरकार की ओर से इसमें बदलाव की तैयारी हो रही है।

ग्रीस

ग्रीस

ग्रीस यूनानी सभ्‍यता वाले देश ग्रीस में 30 जनवरी को टीचर्स डे मनाते हैं। इस मौके पर तीन ग्रीक टीचर्स बेसिल द ग्रेट, ग्रेगॉरी और जॉन क्राइसोस्‍टम को श्रद्धांजलि दी जाती है।

जमैका

जमैका

जमैका में मई के पहले बुधवार को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस मोके पर छात्र और अभिभावक टीचर्स को गिफ्ट देते हैं। साथ ही स्‍कूलों में हाफ डे रहता है।

लीबिया

लीबिया

भले ही लीबिया के हालत पिछले कुछ वर्षों से खराब हों लेकिन यहा पर हर वर्ष 28 फरवरी को टीचर्स डे मनाने की परंपरा रही है।

नेपाल

नेपाल

नेपाल में जुलाई के मध्‍य में पड़ने वाले पूर्णिमा जिसे वहां 'अशाद शुक्‍ल पूर्णिमा' के नाम से जानते हैं, टीचर्स डे के तौर पर मनाते हैं। नेपाल में टीचर्स डे को गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है जो हिंदुओं का काफी पुराना त्‍योहार भी है।

न्‍यूजीलैंड

न्‍यूजीलैंड

न्‍यूजीलैंड में हर वर्ष 29 अक्‍टूबर को टीचर्स डे मनाने की परंपरा है।

रूस

रूस

वर्ष 1965 से 1 994 तक रूस में अक्‍टूबर के पहले रविवार को टीचर्स डे के तौर पर मनाते थे। लेकिन वर्ष 1994 से पांच अक्‍टूबर को ही टीचर्स डे मनाया जाता है।

सिंगापुर

सिंगापुर

सिंगापुर में हर वर्ष सितंबर माह के पहले शुक्रवार को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन पर स्‍कूलों में हाफ डे रहता है लेकिन कुछ स्‍कूलों में छात्रों की ओर से अपने टीचर्स के सम्‍मान में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

वेनेजुएला

वेनेजुएला

15 जनवरी को यहां पर टीचर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर पूरे हफ्ते कोई भी क्‍लास नहीं होती है और टीचर्स को देश की तरक्‍की में दिए गए उनके सम्‍मान के लिए पुरस्‍कृत किया जाता है।

Comments
English summary
Countries where like India teachers day is being celebrated. Countries like US, UK and Afghanistan celebrate Teachers Day every year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X