क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Rose Day: गुलाब के रंगों में छिपी है गहरी बातें, जानें कौन सा रंग है किसके लिए

फरवरी मोहब्बत और इश्क का महीना है। हर प्रेमी जोड़ा इस महीने को बड़े ही खुशी के साथ मनाता है। वैलेंटाइन डे पर प्रेमी अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं। आज रोज डे के साथ वैलेंटाइन हफ्ते की शुरुआत हो गई है। रोज डे के दिन प्यार करने वाले अपने पार्टनर को गुलाब देते हैं।

Google Oneindia News
Rose Day

नई दिल्ली। फरवरी मोहब्बत और इश्क का महीना है। हर प्रेमी जोड़ा इस महीने को बड़े ही खुशी के साथ मनाता है। वैलेंटाइन डे पर प्रेमी अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं। आज रोज डे के साथ वैलेंटाइन हफ्ते की शुरुआत हो गई है। रोज डे के दिन प्यार करने वाले अपने पार्टनर को गुलाब देते हैं। अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो लाल रंग का गुलाब दें। वहीं दोस्ती के लिए पीले रंग का गुलाब दिया जाता है। जानिये कौन सा रंग है किस रिश्ते के लिए-

प्यार का प्रतीक है लाल रंग का गुलाब

प्यार का प्रतीक है लाल रंग का गुलाब

लाल प्यार का रंग कहा जाता है, तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लाल रंग का गुलाब किसे देना है। अगर आप सिंगल हैं तो जिससे प्यार करते हैं उसे लाल गुलाब दें। आपकी भावनाएं बिना शब्दों के उसके पास पहुंच जाएंगी। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर को लाल गुलाब दें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

दोस्ती के लिए दें पीले रंग का गुलाब

दोस्ती के लिए दें पीले रंग का गुलाब

जैसे लाल प्यार का रंग है, वैसे ही पीला दोस्ती का रंग है। इस रोज डे अपने दोस्तों को पीले रंग का गुलाब दें और अपनी दोस्ती को और पक्का करें। वहीं अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उन्हें ये गुलाब दें। पीले रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है।

गुलाबी गुलाब दें आभार के लिए

गुलाबी गुलाब दें आभार के लिए

अगर आप किसी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं तो उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब दें। फिर चाहे वो दोस्त हो, माता-पिता या ऑफिस में कोई। उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब देकर बताएं कि आप उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।

उत्साह और जुनून का रंग है नारंगी

उत्साह और जुनून का रंग है नारंगी

नारंगी उत्साह और जुनून का रंग है। अगर आपको किसी पर गर्व है, तो उन्हें नारंगी गुलाब दें। नारंगी रंग का गुलाब देकर आप अपनों को बता सकते हैं कि उनकी उपलब्धियों पर आपको कितना गर्व है।

सफेद गुलाब है शांति के लिए

सफेद गुलाब है शांति के लिए

सफेद रंग शांति का प्रतीक है। अपनों के साथ हुई किसी लड़ाई को खत्म करना चाहते हैं तो इस रोज डे उन्हें सफेद रंग का एक गुलदस्ता भेज दें। सफेद रंग नई शुरुआत का भी प्रतीक है। तो इस रोज डे अपनों को इन रंगों के गुलाब भेजकर बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

Valentines Day 2018: राशि के अनुसार पार्टनर को गिफ्ट देंगे तो प्यार होगा मजबूतValentines Day 2018: राशि के अनुसार पार्टनर को गिफ्ट देंगे तो प्यार होगा मजबूत

Comments
English summary
Happy Roses Day 2018: Valentines Week Starts Today, Know The Meaning Of Different Roses.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X