क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Propose Day 2021: आज कहना जरूरी है कि तुमसे प्यार हुआ है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है लेकिन उससे पहले पूरे हफ्ते तक रोजाना अलग-अलग दिन सेलिब्रेट किए जाते हैं, जिसे वैलेंटाइन वीक कहते हैं, इन 7 दिनों में लोग अपने प्यार का अलग-अलग तरीके से इजहार करते हैं, 7 फरवरी से रोज डे की शुरुआत के साथ ही प्यार के हफ्ते का प्रारंभ हो चुका है, रोज डे के दूसरे दिन बारी आती है प्रपोज डे की, जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि वैलेंटाइन इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज करते हैं।

Recommended Video

Happy Propose Day: आज है Propose Day, ऐसे करें अपने प्यार का इजहार ? । वनइंडिया हिंदी
यदि आपके दिल में भी किसी की तस्वीर बसी हुई है....

यदि आपके दिल में भी किसी की तस्वीर बसी हुई है....

यदि आपके दिल में भी किसी की तस्वीर बसी हुई है लेकिन आपने अभी तक उससे अपने दिल की बात नहीं कही है तो आज से अच्छा दिन नहीं है इस बात को जाहिर करने का। यूं तो प्रेम किसी वक्त और दिन का मोहताज नहीं होता है लेकिन जब लोगों ने आज का दिन ही प्यार के इजहार के रूप में इंगित कर दिया है तो उस परंपरा को कायम रखते हुए आप इसका निर्वहन बखूबी करें तो निसंदेह आपका परिणाम काफी अच्छा होगा।

यह पढ़ें: प्यार का राशिफल 2021

प्यार का इजहार करने का दिन

प्यार का इजहार करने का दिन

हर किसी की तमन्ना होती है वो अपने प्रेम का इजहार ऐसे करे जैसे पहले किसी ने ना किया हो। रील लाइफ और रीयल लाईफ दोनों में अंतर तो होता है लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि आज की रीयल लाईफ पर रील लाईफ का भी काफी असर है। खासकर युवागण तो फिल्मों के मोहपाश में काफी बंधे रहते हैं। इसलिए उनकी पूरी कोशिश होती है कि वो अपने साथी से अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह से करें कि अगले को इंकार करने का मौका ना मिले।

ये वो अफसाना है जो आंखों से बयां होता है

ये वो अफसाना है जो आंखों से बयां होता है

पहले का वक्त कुछ और था जब लोग खत के माध्यम से अपने इश्क का इजहार करते थे लेकिन आज का वक्त लैपटॉप और टैबलेट का है इसलिए हर काम भी बड़ा फास्ट होता है। अब लोगों को इतंजार करने की आदत नहीं होती है इसलिए वो फास्टफूड की तरह फास्ट रिजल्ट चाहते हैं। आज लोग अपने साथी को गुलाब के जरिए, एसएमएस के जरिये, तोहफे भेजकर अपनी भावनाओं से अवगत करा देते हैं। या फिर कभी-कभी वो इंटरनेट के माध्यम से भी आईलवयू बोल देते हैं। अपवादों को छोड़ दें तो ये नुस्खे काफी कारगर भी साबित हुए है। यहां पर आपको हम यही कहना चाहते हैं प्यार के ढ़ाई आखर में बहुत शक्ति होती है अगर दिल से और शिद्दत से आप किसी को चाहते हैं और अपनी बात कहते हैं तो आपका साथी आपसे कभी भी दूर नहीं होगा। तो चलिए आज का दिन आप अपने प्यार के साथ सेलिब्रेट करिये देखिये जिंदगी कितनी हसीन हो जाती है।

यूं तो मुहब्बत को आवाज की जरूरत नहीं
ये वो अफसाना है जो आंखों से बयां होता है
लेकिन वक्त का तकाजा कहता है कि
दिल की बातें जुंबा पर आ ही जाये तो अच्छा हैं वरना
जिंदगी में हमेशा अफसोस ही रहता है....

यह पढ़ें: डर का सामना करें चतुराई से क्योंकि डर के आगे जीत हैयह पढ़ें: डर का सामना करें चतुराई से क्योंकि डर के आगे जीत है

Comments
English summary
Propose day lies on the second day of the valentine week and it is being celebrated across the world with full of energy and enthusiasm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X