क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Bday Shahrukh Khan: 54 साल के हुए बॉलीवुड किंग शाहरुख, जिनकी मोहब्बत 'दीवाना' बना दे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज हिंदी सिनेमा के बादशाह यानी की शाहरुख खान अपना 54वां जन्मदिन बना रहे हैं, उम्र का आंकड़ा भले ही कुछ कहे लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि आज भी शाहरुख की आंखों में वो कशिश है जिसे देखकर कोई भी 'दीवाना' हो जाए। शाहरुख खान की इमेज लोगों के जेहन में एक ऐसे इंसान की है जो कि 'परदेस' में भी 'मोहब्बतें' फैलाता है और जिनकी 'चाहत' में 'दिल पागल हो जाता' है और कभी-कभी तो आलम यह होता है कि उसके प्यार से लोगों को 'डर' भी लगने लगता है और 'अंजाम' में इंसान 'बाजीगर' बन जाता है।

 जिनसे 'चलते-चलते' भी 'मोहब्बत' हो जाती है

जिनसे 'चलते-चलते' भी 'मोहब्बत' हो जाती है

जिस क्यूट शाहरुख को हम प्यार करते हैं उससे तो 'चलते-चलते' भी 'मोहब्बत' हो जाती है। सरहद पार भी वो अपने प्यार को अंजाम देने के लिए 'वीर' के रूप में सलाखों के पीछे चला जाता है और बड़ी ही खूबसूरती से 'दिलवालों की दुल्हनिया' ले आता है। वो शाहरुख दिलों का 'बादशाह' है तो कभी प्यार की नाकामी उसे 'देवदास' भी बना देती है तो कभी जवां दिलों से जाकर वो पूछता है कि 'कुछ कुछ होता है क्या'..।

यह पढ़ें: क्या था वो सवाल जिसका जवाब देकर ऐश्वर्या बनी थीं विश्वसुंदरी?यह पढ़ें: क्या था वो सवाल जिसका जवाब देकर ऐश्वर्या बनी थीं विश्वसुंदरी?

ट्व‍िटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन एक्टर हैं किंग खान

ट्व‍िटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन एक्टर हैं किंग खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भले ही इस वक्त फिल्मों से दूर हैं लेकिन Twitter पर उनकी बादशाहत बरकरार है, आपको जानकर खुशी होगी कि हाल ही में शाहरुख खान के ट्व‍िटर पर 39 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं और इसके साथ ही शाहरुख ट्व‍िटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर भी उनके 18.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

शाहरुख बन गया जेंटलमैन'

शाहरुख बन गया जेंटलमैन'

टीवी की दुनिया से अपना करियर शुरू करने वाले किंग खान की पहली फिल्म 1992 में आयी फिल्म 'दीवाना' थी, जिसे देखने के बाद ही लोगों ने कह दिया था कि ये इंसान तो लंबी रेस का घोड़ा है। फिल्म 'बाजीगर' और 'डर' से उन्होंने फिल्मी हीरो की छवि ही बदल दी, जिसके चलते उनकी किस्मत का सितारा यूं बुलंदी पर पहुंचा जहां पहुंचना हर किसी के नसीब में नहीं होता। अपने करियर में शाहरुख अब तक 14 फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके हैं, इन्हें 'पदमश्री' से भी सम्मानित किया जा चुका है।

'बादशाह खान'

1995 में आयी फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे' से उन्होंने सफलता का वह इतिहास लिखा जिसे लिखना हर किसी के बस में नहीं होता। 'दिल तो पागल है', 'परदेस' , 'मोहब्बतें', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'दिल से', 'देवदास', 'वीर जारा', 'कल हो ना हो', यह वो फिल्में हैं जिन्होंने बॉलीवुड के एक सिंपल खान को 'बादशाह खान' बना दिया।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

और आलम ये है कि सिने जगत के शाहरुख खान शायद अकेले ऐसे अभिनेता हैं जिनकी 'फैन' लड़के कम और लड़कियां ज्यादा है और इसलिए ही लोग आज भी ये ही कहते हैं कि हार के जीतने वाले को शाहरुख खान कहते हैं। प्यार, रोमांस और इश्क के इस 'रईस' को वनइंडिया का भी 'दिल से' सलाम और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह पढ़ें: The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में बीवी गीता के सामने भज्जी ने कहा-श्रीलंका की गर्लफ्रेंड ने सुधारी थी मेरी अंग्रेजीयह पढ़ें: The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में बीवी गीता के सामने भज्जी ने कहा-श्रीलंका की गर्लफ्रेंड ने सुधारी थी मेरी अंग्रेजी

Comments
English summary
Bollywood's Badshah turns 54. Shahrukh Khan is one of those actors who has given us films to cherish, reasons to fall in love and ways to handle heartbreaks like a boss.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X