क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के बारें में वो बातें जो फिल्मी नहीं हैं...

माधुरी दीक्षित के पास लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू है जिसके चलते ही वो पूरे देश की धड़कन बन गईं।

Google Oneindia News

मुंबई। जिंदगी भले ही उनकी उम्र में साल का इजाफा कर दें कि लेकिन वो आज भी बेपानह हुस्न की मल्लिका हैं तभी तो दिंवगत पेंटर एम जे एफ हुसैन को उनसे अस्सी बरस की उम्र में और नये नवेले रणवीर कपूर को उनसे बाली उम्र में प्यार हो गया था, जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित की। बच्चों से लेकर बुजर्गों तक की पहली पसंद माधुरी ना केवल सूरत से सुंदर है बल्कि उनकी सीरत भी उनकी सूरत की तरह ही खूबसूरत है।

IPL10: अब महानायक अमिताभ को याद आए धोनी, जानिए क्यों?

माधुरी दीक्षित आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं और आज भी आम जनता से लेकर इंडस्ट्री तक में उनके दीवानों की कमी नहीं है। माधुरी दीक्षित नेने सिर्फ पुराने समय के सितारों ही नहीं बल्कि आज के कुछ जवां दिलों की भी धड़कन बढ़ाने में सक्षम हैं।

लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय

लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय

माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो मे एक ऐसा मुकाम तय किया है जिसे आज की अभिनेत्रियां अपने लिए आदर्श मानती है । उनके पास लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू है जिससे माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गईं।

सबका दिल जीत लिया

सबका दिल जीत लिया

तेज़ाब, राम लखन, परिंदा,साजन,खलनायक, दिल,बेटा, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, लज्जा, पुकार, देवदास जैसी फिल्मों में माधुरी की अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया। हालांकि उनकी कम बैक फिल्म आजा नचले बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई मगर 1999 के बाद माधुरी को फिर से बड़े परदे पर देख उनके फैंस का दिल बाग-बाग हो गया।

मराठी ब्राह्मण परिवार में

मराठी ब्राह्मण परिवार में

15 मई 1967 मुंबई मे मराठी ब्राह्मण परिवार में माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ। पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी बचपन से डॉक्टर बनने की चाह थी और शायद यह भी एक वज़ह रही की माधुरी ने अपना जीवन साथी श्री राम नेने को चुना जो की पेशे से एक चिकित्सक हैं।

स्नातक की शिक्षा

स्नातक की शिक्षा

डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से पढ़ने के बाद माधुरी दीक्षित ने मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा पूरी कि और बचपन से ही नृत्य मे रूचि थी जिसके लिए माधुरी ने आठ वर्ष का प्रशिक्षण लिया। अपने सशक्त अभिनय और कातिलाना मुस्कान से वो आज भी लाखों दिलों में राज कर रही हैं ।

एक्टर नहीं पैथालॉजिस्ट बनना चाहती थीं माधुरी

एक्टर नहीं पैथालॉजिस्ट बनना चाहती थीं माधुरी

माधुरी दीक्षित जिनके अभिनय व खूबसूरती के लोग कायल हैं असल में एक्टर नहीं बल्कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट या पैथालॉजिस्ट बनना चाहती थीं। खैर इस क्षेत्र में तो माधुरी ना आ सकीं लेकिन शादी उन्होंने मिस्टर नेने से करके डॉक्टरी के क्षेत्र से खुद को जोड़ ही लिया।

पेंटर एमएफ हुसैन माधुरी

पेंटर एमएफ हुसैन माधुरी

दुनिया के जाने माने पेंटर एमएफ हुसैन भी माधुरी दीक्षित के बड़े प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने माधुरी की फिल्म हम आपके है कौन करीब 67 बार देखी थी। जब माधुरी ने आजा नचले के साथ अपना कमबैक किया तो हुसैन ने पूरा थियेटर बुक कर लिया था।

माधुरी के जन्मदिन पर पब्लिक हॉलीडे

माधुरी के जन्मदिन पर पब्लिक हॉलीडे

जी हां सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन सच ये है कि माधुरी दीक्षित के एक बहुत बड़े फैन, जो कि जमशेदपुर से हैं, ने एक कैलेंडर लॉंच किया था, जिसकी शुरुआत माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के दिन से होती है। साथ ही उन्होने ये भी प्रस्ताव रखा था कि माधुरी के जन्मदिन पर पब्लिक हॉलीडे होना चाहिए।

मधुबाला जैसी मुस्कान

मधुबाला जैसी मुस्कान

हिंदी फिल्म जगत में मधुबाला के बाद अगर किसी की मुस्कान का जिक्र होता है तो वो माधुरी दीक्षित ही है । हम भी दिल से दुआ करते हैं कि माधुरी आप सदियों तक अपनी मधुर मुस्कान के साथ कामयाबी के शिखर पर जगमगातीं रहें।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Madhuri Dixit Nene turns a year older today. The gorgeous actress has always been referred to as the epitome of beauty and rightly so, here are some Interesting Facts about Her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X