क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हर लम्हा फिलहाल जी लेने दे'...कहने वाली आशा ताई हुईं 87 की, जानिए कुछ अनकहीं बातें

Google Oneindia News

मुंबई। सुरमयी आवाज की मल्लिका आशा भोंसले ने आज जिंदगी के 87 बरस पूरे कर लिए है, भले ही उम्र की चार्ट में ये नंबर कुछ भी कहें,सच तो ये है कि आज भी आशा ताई की आवाज, अच्छे-अच्छों को मदहोश कर देती हैं, आशा के गानों की खनक आज भी लोगों को 'कतरा-कतरा' जीने के लिए मजबूर कर देती है, उनके सुरों की ताल और उनकी आवाज की कशिश को शब्दों में बयां कर पाना बेहद ही मुश्किल है।

दिल पर दस्तक देती है आशा भोंसले की आवाज

दिल पर दस्तक देती है आशा भोंसले की आवाज

'हर लम्हा फिलहाल जी लेने दे'... कहने वाली आशा की आवाज में आज भी 16 साल की लड़की की आवाज खनकती है, जो सीधे लोगों के रूह पर असर करती है, चाहे वो गीत हो, गजल हो, ठुमरी हो, भजन हो या फिर कैबरे या पॉप, हर जगह आशा ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को रूमानियत से रूबरू कराया है। लोगों के लिए एक मिसाल बन चुकीं आशा भोंसले संगीत की हर शैली में नंबर वन है, आपको जानकर हैरत होगी कि आशा भोंसले ने 20 भाषाओं में एक हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।

चलिए जानते हैं मां सरस्वती की उपासक आशा भोंसले के बारे में कुछ अनकही बातें

महाराष्ट्र के सांगली गांव में हुआ था आशा का जन्म

महाराष्ट्र के सांगली गांव में हुआ था आशा का जन्म

  • आशा का जन्म महाराष्ट्र के सांगली गांव में 08 सितम्बर 1933 को हुआ था।
  • पिता पंडित दीनानाथ मंगेश्कर की छोटी बेटी आशा ने 1980 में आर डी बर्मन से शादी की थी यह उनकी दूसरी शादी थी।
  • आशा को बतौर गायिका 8 बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुके हैं।
  • यह पहली सिंगर हैं जिन्हें ग्रेमी अवार्ड के लिए भी चुना गया था
  • 1986 मे प्रदर्शित फिल्म 'इजाजत' के गीत 'मेरा कुछ सामान आपके पास पड़ा है' के लिए आशा भोंसले नेशनल अवार्ड से सम्मानित की गई थीं।
  • इनके अलावा बीबीसी ने उन्हें लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से भी नवाजा है।

यह पढ़ें: 12 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिखा लेटर, कहा-प्रदूषण नहीं हुआ कंट्रोल तो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जाना होगा स्कूलयह पढ़ें: 12 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिखा लेटर, कहा-प्रदूषण नहीं हुआ कंट्रोल तो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जाना होगा स्कूल

16 वर्ष की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर आशा ने की थी शादी

16 वर्ष की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर आशा ने की थी शादी

  • 16 वर्ष की उम्र में अपने परिवार की इच्छा के विरूद्ध जाते हुए आशा ने अपनी उम्र से काफी बडे गणपत राव भोंसले से शादी की थी।
  • आशा भोंसले ने अपना पहला गीत वर्ष 1948 में सावन आया... फिल्म 'चुनरिया' में गाया था।
  • लेकिन वर्ष 1957 में प्रदर्शित निर्माता-निर्देशक बीआर चोपडा की फिल्म 'नया दौर' आशा भोंसले के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
  • साठ और सत्तर के दशक में आशा भोंसले हिन्दी फिल्मों की डांसर 'हेलन' की आवाज समझी जाने लगी थीं।
  • आशा भोंसले ने एक फिल्म 'माई' में अभिनय भी किया है।
आशा भोंसले के दुबई और कुवैत में रेस्टोरेंट हैं

आशा भोंसले के दुबई और कुवैत में रेस्टोरेंट हैं

  • आशा भोंसले को गायिकी के अलावा खाना बनाने का शौक है।
  • एक इंटरव्यू में आशा ने कहा था कि अगर गायिकी में उनका करियर उड़ान नहीं लेता तो वे कुक बन जातीं।
  • आशा भोंसले के दुबई और कुवैत में आशाज नाम के रेस्टोरेंट हैं।
  • एक अंतराष्ट्रीय स्तर के कुक 'रसेल स्कॉट' ने आशा ब्रांड के राइट्स ब्रिटेन के लिए खरीदे हैं।
  • आशा को 18 बार फिल्मफेयर के लिए नामांकित किया गया था।
  • 1979 में फिल्मफेयर जीतने के बाद आशा ने आगे से उन्हें नोमिनेट करने से यह कहकर मना कर दिया था ताकि नई प्रतिभाओं को मौका मिल सके।

हैप्पी बर्थडे आशा भोंसले

भारत के गुरूर आशा भोंसले को आप भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। कमेंट बॉक्स में लिखिये आशा भोंसले का कौन सा गीत आपको पसंद है और क्यों? ,मां सरस्वती के साक्षात अवतार आशा भोंसले को वनइंडिया परिवार भी आशा भोंसले को जन्मदिन का ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

यह पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का निधन, चंद्रबाबू नायडू ने जताया गहरा शोकयह पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का निधन, चंद्रबाबू नायडू ने जताया गहरा शोक

Comments
English summary
India's legendary singer Asha Bhosle turns 87 today , here is some unknown facts about melody queen.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X